
➡दिल्ली – दिल्ली पुलिस का बांग्लादेशी, रोहिंग्या खोजो अभियान, नई दिल्ली के काली बाड़ी जेजे कॉलोनी में अभियान, घर-घर पहुंच रही दिल्ली पुलिस, मांग रही डिटेल, अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान की जा रही
➡दिल्ली – IFS जितेंद्र रावत ने आत्महत्या की, बिल्डिंग से कूदकर जितेंद्र रावत ने आत्महत्या की, चाणक्यपुरी में MEA की रेसिडेंशियल सोसायटी की घटना, जितेंद्र का लंबे समय से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था
➡संभल – मुस्लिमों पर बयान से चर्चा में आए CO अनुज चौधरी, होली और जुमा की नमाज को लेकर बोले अनुज चौधरी, जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक दिन- अनुज, रंग से दिक्कत हो तो घर से ना निकलें – अनुज चौधरी, इस बार होली का पर्व जुमे के दिन पड़ रहा, रंग झेलने की कैपेसिटी हो तो घर से निकलें – अनुज चौधरी
➡लखनऊ – लखनऊ में लामार्ट चौराहे पर आत्मदाह का प्रयास, राजन मिश्रा परिवार के साथ लामार्ट चौराहे पहुंचे थे, पत्नी रेखा, 2 बेटियों के साथ आत्मदाह का प्रयास, मौके पर तैनात पुलिस परिवार को लेकर थाने पहुंचीं, गौतमपल्ली पुलिस राजन मिश्रा से पूछताछ कर रही, प्रतापगढ़ के फतनपुर क्षेत्र का रहने वाला है परिवार, पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कर रखा है अवैध कब्जा
➡लखनऊ – BJP के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, आक्रान्ताओं के नाम पर सड़कों के नाम रखे गए- शर्मा, मैंने तुगलक लेन नेम प्लेट से हटाया नहीं- दिनेश शर्मा, नेम प्लेट पर ही स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखाया- शर्मा, नाम बदलने को लेकर एक बड़ी प्रक्रिया होती है – शर्मा, गूगल सर्च पर कहीं भी तुगलक लेन नहीं आता है- शर्मा, नाम बदलना सरकार,नगर निकाय का काम- दिनेश शर्मा
➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान, तुगलक लेन आवास की नेमप्लेट बदलने पर बोले, नाम बदलने का दिल्ली में भी सही समय – केशव, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है- केशव मौर्य, दिल्ली में तुष्टीकरण वाली सरकार नहीं- केशव मौर्य, मोहम्मद शमी देश के लिए अच्छा खेल रहे हैं- मौर्य
➡लखनऊ – BSP अध्यक्ष मायावती ने किया निरीक्षण, बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र का निरीक्षण किया, 15 मार्च को मनाई जाएगी कांशीराम जयंती, कांग्रेस नेता उदित राज के बयान की निंदा की, उत्तराखंड में मजार और मदरसे तोड़े गए- माया, सरकार गैर सेक्युलर कार्रवाई से बचे- मायावती
➡लखनऊ – आज नहीं काटी जाएगी अंसल की बिजली, पैसा जमा करने की अधिकारियों ने बात की, 10 लाख रुपए प्रति माह जमा करने की बात की , बिल बाकी होने से आज काटी जानी थी बिजली
➡लखनऊ – आवास विकास की बोर्ड बैठक आज, बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव होंगे पास, कई सालों से खाली फ्लैट पर होगा निर्णय, 15% की छूट पर बेचने का हो सकता है फैसला, नई योजनाओं के बजट को दी जाएगी मंजूरी
➡गोरखपुर – मर चुके 13 लोगों के नाम लोन पास, फर्जीवाड़ा कर 13 लोगों के नाम लोन पास कराया, जंगल कौड़िया SBI में 71.20 लाख रुपए का गबन, बैंक के एक कस्टमर की शिकायत पर हुई जांच
➡मिर्जापुर – शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, वर्षों से शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती युवती युवक के घर के बाहर धरने पर बैठी, घर से निकाले जाने पर पीड़िता पहुंची युवक के घर, युवक के परिजनों ने युवती को धक्का देकर किया बाहर, 4 दिन से पीड़िता युवक के घर के बाहर ही बैठी है, हालिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम का मामला
➡बरेली – मौलाना शाहबुद्दीन रजवी की अपील, होली के दिन जुमे की नमाज 2.30 बजे हो- रजवी, ‘रमजान और होली अमन व शांति के साथ मनाएं’, आपसी भाईचारा कायम करना बेहद जरूरी- रजवी
➡मेरठ – ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब के खेल पर छापा, एसपी सिटी के नेतृत्व में शराब फैक्ट्री पर छापा, 15 पेटी से ज्यादा तैयार शराब की बोतलें बरामद , अलग-अलग ब्रांड के स्टीकर, होलोग्राम,ढक्कन मिले, चंडीगढ़ से लाकर यहां रीपैक की जा रही थी शराब , पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया , सरकारी ठेके के जरिए शराब बिक्री की पुख्ता आशंका , होली पर बिक्री के लिए तैयार हो रही थी नकली शराब, सिविल लाइन के सुभाष नगर की गली का मामला
➡हमीरपुर – एनआर और ओवरलोड मौरंग ट्रकों पर कार्रवाई, खनिज इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने 4 ट्रकों को सीज किया, 10 ट्रकों के ओवरलोड होने पर काटा चालान, लगभग 10 लाख रुपए वसूला जाएगा जुर्माना, जनपद के अलग-अलग इलाकों में हुई कार्रवाई
➡हमीरपुर – DM के आदेश पर अवैध खनन पर कार्रवाई जारी, 15 दिन में 21 बालू खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच , 8 पट्टाधारक स्वीकृत क्षेत्र के बाहर खनन करते मिले, 86.20 लाख रुपए के जुर्माने की नोटिस भेजी गई, वित्तीय वर्ष 2024-25 में वसूला 11.34 करोड़ जुर्माना
➡मथुरा – राधा-रानी मंदिर में सीएम योगी, राधा -रानी मंदिर में सीएम ने की पूजा-अर्चना, सीएम ने श्रद्धालुओं पर की फूलों की वर्षा, ब्रजभूमि श्रद्धा की भूमि-सीएम योगी, सनातन का वैभव बढ़ा-सीएम योगी, सीएम योगी ने मंदिर में खेली फूलों की होली, सभी को होली की शुभकामनाएं- सीएम योगी, पूरी दुनिया हमारे पर्व से जुड़ रही-सीएम
➡मथुरा – BSA और ABSA को शिक्षक का धमकी भरा ऑडियो, BSA सुनील दत्त, ABSA कौशल कुमार को दी धमकी, गाली-गलौज और गोली मारने की दी गई धमकी, BSA और ABSA ने मामले में पुलिस को तहरीर दी, नंदू गढ़ी में तैनात शिक्षक विनीत कुमार पर आरोप, 50 हज़ार रुपये की मांग करने का लगाया आरोप, शिक्षक विनीत कुमार को किया गया था निलंबित, कॉलेज में उपस्थित न मिलने के चलते कार्रवाई हुई थी , निलंबित होने के बाद शिक्षक ने ऑडियो को किया वायरल
➡मथुरा – बरसाना की लड्डू मार होली में शामिल होंगे सीएम, सीएम के आगमन से पहले पुलिस ने की खास तैयारी, लड्डू मार होली के लिए देश-विदेश पहुंचे लाखों श्रद्धालु, रंगोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, बरसाना के गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक , जगह-जगह भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन
➡मुजफ्फरनगर – बारातियों पर हमले के मामले में कार्रवाई, 14 नामजद,50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, तीन महिलाओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, पटाखे की चिंगारी पर हुआ था बारातियों पर हमला, 10-15 हमलावरों ने बारातियों पर किया था हमला, आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही है दबिशें, तितावी थाना क्षेत्र के सैदपुर खुर्द का मामला
➡आगरा – सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा आज, दोपहर 2 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम , 2.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे सीएम योगी, युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यक्रम में पहुंचेंगे , 1 हजार युवाओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण सर्टिफिकेट, शाम 4 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी
➡आगरा – नल पर पानी भरने गए युवक को लगा करंट, करंट लगने से युवक की मौके पर मौत, अंडरग्राउंड कनेक्शन बॉक्स से युवक को लगा करंट, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, गलियों में खुले पड़े हैं तार, नहीं हुई कोई सुनवाई-परिजन, गुस्साए लोगों ने शव रखकर सड़क पर लगाया जाम, मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी, थाना शमशाबाद क्षेत्र के गोपालपुरा का मामला
➡दिल्ली – दिल्ली की नेता विपक्ष आतिशी ने लिखा पत्र, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आतिशी ने पत्र लिखा, महिला सम्मान योजना को लेकर पत्र लिखा, उम्मीद है कल महिलाओं के खाते में पैसा आएगा- आतिशी
➡देहरादून – 31 मार्च को रिटायर होंगी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, उत्तराखंड में नए मुख्य सचिव के लिए चर्चा तेज, आनंद वर्धन और RK सुधांशु के नाम पर चर्चा, IAS आनंद वर्धन का हुआ केन्द्र में इंपैनलमेंट, केन्द्र से बुलाने का किया जा सकता है अनुरोध, CM धामी लगाएंगे मुख्य सचिव के नाम पर मुहर
➡देहरादून- जल्द होगा हेली सेवा का विस्तार, नैनीताल व बागेश्वर में भी मिलेगी सेवा, यूकाडा की CEO सोनिका ने दी जानकारी, DGCA कर चुका है इंस्पेक्शन- CEO, जल्द शुरू की जाएगी हेली सेवा- CEO
➡हरिद्वार – एक्टर अनिल कपूर, अनुपम खेर पहुंचे हरिद्वार ,हरिहर आश्रम में की पूजा अर्चना, स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कराई पूजा