
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,आज यूपी विधानसभा में सीएम का संबोधन,सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री का होगा संबोधन, IIM एवं भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों संग भेंट,राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में जाएंगे,दोपहर 3.15 बजे से कालिदास मार्ग में आयोजन.
➡लखनऊ -यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाइंट्स के बीच मैच आज,होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा आज मैच,
प्रशंसकों से आज के मैच को देखने की अपील की, प्रशंसकों ने भी टीम की और खिलाड़ियों की तारीफ की,
इकाना स्टेडियम में 3 मैच खेलेगी यूपी वॉरियर्स टीम.
➡लखनऊ-पॉडकास्ट “Beyond the Badge” में अभिनेत्री ने लिया हिस्सा,अभिनेत्री रवीना टण्डन ने छठे एपिसोड में हिस्सा लिया,अपने जीवन के अनुभव एवं विचारों को साझा किया,उत्तर प्रदेश पुलिस का पॉडकास्ट है “Beyond the Badge”.
➡लखनऊ-बाइक से रील बनाने जनेश्वर पार्क पहुंचे रीलबाज,गोमती नगर विस्तार पुलिस ने काटे सभी के चालान,पुराने लखनऊ से नए लखनऊ आना पड़ा भारी, इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने चलान की कार्रवाई की,रील बनाने वाले युवकों को हिदायत देकर छोड़ा.
➡लखनऊ-विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन आज,3 मार्च को प्रांत भर में जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा,
आज निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की बीड खोली जानी है,PVVNL, DVVNL के निजीकरण निरस्त करने की है मांग,
शक्ति भवन मुख्यालय पर 12 बजे से होगा विरोध प्रदर्शन.
➡अयोध्या- अयोध्या में आज निकलेगी राम बारात, वर व कन्या पक्ष से शामिल होंगे संत धर्म आचार्य, 2 मार्च तिलक, 3 को राम बारात, 4 को सीताराम विवाह, 5 मार्च होली महोत्सव का होगा आयोजन.
➡गोंडा- बालपुर जाट में प्रधान के घर चढ़े दबंग, दबंगों ने घर जाकर की गाली गलौज मारपीट, ग्रामीणों ने तीन लोगों को घर में किया बंद, बाकी दबंग असलहा लहराते हुए फरार, ग्रामीण की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस, मौके पर कार और असलहा हुआ बरामद, पुलिस घर में बंद तीनों को लेकर आई थाने, कोतवाली देहात के बालपुर जाट का मामला.
➡रायबरेली-लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई,डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पिकअप से भिड़ी,हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल,घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती,
बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज इलाके की घटना.
➡अमेठी-जनरथ बस अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी, गड्डे में गिरी बस पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, बस पर सवार थे कुल 16 लोग, जनहानि नहीं, बनारस से लखनऊ की ओर जा रही थी बस, पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, कमरौली थाना क्षेत्र के गोडियन के पुरवा का मामला.
➡बहराइच-संदिग्ध परिस्थितियों में शराबी युवक की मौत,कैसरगंज के उसरा गांव का निवासी था पृथ्वी,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली कैसरगंज इलाके के उसरा गांव का मामला.
➡मैनपुरी- शादी में न बुलाने पर दूल्हा व बरातियों को पीटा, जबरन शादी में पहुंचे दबंगों ने दूल्हा को भी पीटा, पिटाई से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई,सूचना पर पहुंची बड़ी संख्या में पुलिस बल, पुलिस की निगरानी में हुआ विवाह, पड़े सात फेरे,
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अस्यौली का मामला.
➡इटावा-गुदड़ी बाजार में आग लगने से मचा हड़कम्प,अज्ञात कारणों के चलते दुकान में लगी थी आग,दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू,दुकान में रखा सामान जलकर हुआ राख,सदर कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार की घटना.
➡सहारनपुर- पुलिस की हिस्ट्रीशीटर बदमाश संग मुठभेड़,पुलिस टीम द्वारा बाइक सवारों को रोका गया ,जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश गोली लगने से घायल, अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार ,अभियुक्त फैजान थाना चिलकाना का शातिर हिस्ट्रीशीटर, गौकशी, गैंगस्टर एक्ट में वांछित था आरोपी, तमंचा, कारतूस, गौकशी के उपकरण व बाइक बरामद ,थाना सरसावा एवं चिलकाना पुलिस ने की कार्रवाई.
➡ लखनऊ-श्रीनगर कॉलोनी थाना मडियाव में लगी आग,सूचना पर पहुंची फायरकर्मियों की टीम,खाली प्लॉट में कबाड़ में लगी आग,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू.
➡हमीरपुर-छेड़खानी से परेशान इंटर की छात्रा ने की आत्महत्या,कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर की आत्महत्या,छात्रा ने अपने पिता से छेड़खानी की बताई थी बात,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू,मौदहा कोतवाली क्षेत्र मराठीपुरा इलाके का मामला.
➡रायबरेली-दुष्कर्म के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,आरोपियों ने नाबालिका से किया था रेप, पॉस्को एक्ट के वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार,लवकुश व उत्तम को पुलिस ने किया गिरफ्तार,खीरो थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा.
➡अलीगढ़- सहेली ने दूसरी सहेली की इंगेजमेंट रूकवाई,कार्यक्रम में पहुंचकर किया जोरदार हंगामा,दोनों सहेलियां में 4 साल से चल रहा प्यार,मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,थाना गांधी पार्क इलाके का है मामला.
➡सहारनपुर-5 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला, 24 तारीख को 4 दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक, परिजनों ने पुलिस को दी थी गुमशुदगी की तहरीर, दोस्तों ने नाले में शव मिलने की जताई थी आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, नुमाइश कैंप निवासी था मृतक अंकित गगनेजा.
➡शामली- बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या की, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी,हत्या की वारदात से ग्रामीण इलाके में हड़कंप,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया,मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची,
कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ीश्याम की घटना.
➡बाराबंकी- लूट के वांछित अभियुक्त संग पुलिस मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में बदमाश शुभम तिवारी घायल,दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार,कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, बाइक व जेवरात मिले,थाना घुंघटेर क्षेत्र में हुई है पुलिस मुठभेड़.
➡मेरठ-बुजुर्ग गयासुद्दीन की हत्या का हुआ खुलासा,₹1500 के लेनदेन के विवाद में नाती ने ली जान,पुलिस ने आरोपी नाती कासिम को गिरफ्तार किया,चाकू से 5 वार कर भरे बाज़ार उतारा मौत के घाट,पुलिस ने 6 घन्टे में हत्याकांड का खुलासा किया
आरोपी के दो अज्ञात साथियों की तलाश जारी,लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की राधने वाली गली का मामला.
➡मेरठ-थाने के बाहर खड़ी एंबुलेंस में आग लगने से हड़कंप,एंबुलेंस में आग लगते ही बैटरी में हुआ धमाका,कई सालों से थाने के बाहर खड़ी थी एम्बुलेंस,दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, आग लगने के कारणों का नही लगा पता, जांच जारी ,लालकुर्ती थाने के बाहर खड़ी एंबुलेंस में लगी आग.
➡दिल्ली-सीएम रेखा गुप्ता की आज प्रेसवार्ता,CAG रिपोर्ट समेत तमाम मुद्दों को लेकर पीसी,विधानसभा में पूरी कैबिनेट मंत्रियों संग बैठक,सुबह 10 बजे प्रेसवार्ता का होगा आयोजन.
➡दिल्ली-मंत्री कपिल मिश्रा ने कामों का किया निरीक्षण,देर रात खजूरी चौक पर सड़क निर्माण कार्य देखा,कैबिनेट मंत्री निर्माण कार्य को देखने पहुंचे.
➡दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आखिरी दिन,सुबह 10 बजे दिल्ली सीएम की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस,विधानसभा में आज CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी,स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी CAG रिपोर्ट पर होगी चर्चा,पानी की कमी, जलभराव, सीवर ब्लॉकेज पर भी चर्चा.