उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 02.03.2025

➡लखनऊ- CM योगी ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली, सभी विभाग समन्वय बनाकर दुर्घटना नियंत्रित करें-CM, सभी एक्सप्रेस-वे पर अस्पताल की व्यवस्था करें- सीएम, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अनिवार्य रुप से हो-CM, विद्यालयों के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक रुल्स जोड़े जाएं-CM, डग्गामार,ओवरलेडेड ट्रकों पर प्रभावी कार्रवाई करें-सीएम, हाइवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल न हो-सीएम, ओवर स्पीड,ड्रंकन ड्राइव,रेड लाइट जंप दुर्घटना के कारण, नाबालिग बच्चों के हाथ में न हो ई-रिक्शा की कमान-CM

➡अम्बेडकरनगर- सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल का बयान, अपराधियों में पुलिस,प्रशासन का खौफ नहीं-श्याम लाल, परिवार को न्याय के साथ दोषियों पर कार्रवाई हो-श्याम लाल, बीते दिनों जीवत गांव में दो पक्षों में हुई थी मारपीट, मारपीट के दौरान घायल एक युवक की हुई थी मौत, परिजनों की तहरीर पर 5 पर दर्ज हुआ था हत्या का केस, जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई थी जमकर मारपीट, आज पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे सपा प्रदेश अध्यक्ष , जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जीवत गांव का मामला

➡ललितपुर- पुलिस सुरक्षा के बीच गर्भवती महिला का पोस्टमार्टम, प्रसूता की मौत के बाद हुए वबाल के बाद पोस्टमार्टम, एसडीएम सहित एलआईयू के ऑफिसर रहे तैनात, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने जांच कमेटी बनाई, दूसरी डॉ.को निलंबित कर 3 सदस्य जांच कमेटी बनाई

➡इटावा- ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, आधे घंटे से अधिक तड़पता रहा युवक, रेलवे ट्रैक किनारे तड़पता रहा युवक, सड़कों पर जाम में फंसी रही एंबुलेंस, उपचार के दौरान डॉ ने किया मृत घोषित, भरथना स्टेशन के डाउन लाइन का मामला

➡आगरा – डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की घटना का खुलासा , 2 शातिरों ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , ठगों ने महिला से 2.80 लाख की ठगी की थी, जिटल अरेस्ट कर 2.80 लाख की ठगी की थी, 2 को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा था जेल, गैंग से जुड़े 2 अन्य साथियों को किया गया गिरफ्तार, स्टूडेंट्स को लालच देकर बनाया था अपने गैंग का हिस्सा, थाना साइबर गैंग पुलिस ने किया खुलासा

➡इटावा- उम्रकैद की सजा काट रही कुसुमा नाइन की मौत, बीहड़ में बागी होने के बाद किया था आत्मसमर्पण, काफी समय से टीबी रोग से ग्रसित थी कुसुमा नाइन, लखनऊ PGI में इलाज के दौरान कुसुमा नाइन की मौत, पुलिस ने कुसुमा नाइन का शव परिजनों ने किया सुपुर्द, इटावा जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह ने दी जानकारी

➡बुलंदशहर- भंवर सिंह की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, महज 200 रुपये और मोबाइल के लिए हुई हत्या, भंवर सिंह का जेपी फार्म हाउस के पास मिला था शव, मुजाहिद ने विवाद के बाद भंवर की हत्या की थी, आरोपी मुजाहिद को आलाकत्ल समेत किया अरेस्ट.

➡बहराइच – 2 बाइकों में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, दूधमुंही बच्ची समेत 2 बच्चे, 1 युवक घायल, मांगलिक कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा, हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर के पास हादसा

➡ग्रेटर नोएडा- रेसर बाइकर्स ने यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ाई बाइक, गैंग बनाकर दर्जनों की संख्या में चला रहे बाइक , पुलिस ने 4 बाइकों के 48 हजार रुपए के काटे चालान , 12-12 हजार के ट्रैफिक पुलिस ने बाइकों के काटे चालान, ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे का मामला

➡बलिया- बिहार बॉर्डर पर धड़ल्ले से हो रही टैक्स चोरी, सैकड़ों की संख्या में रोज बालू लदे ट्रक निकल रहे , ट्रकों के नंबर प्लेट पर कालिक पोत कर निकल रहे, बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी भी कई दिनों से खराब, बिहार के बक्सर बॉर्डर से यूपी में करते हैं एंट्री

➡बहराइच – कार ने ओमनी वैन में मारी टक्कर, हादसे के बाद पलटी वैन,कार भी क्षतिग्रस्त, हादसे के समय वैन में सवार थे 7 लोग, वैन सवार 7 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, थाना जरवल इलाके लखनऊ हाईवे का मामला.

➡चमोली – चमोली से इस वक्त की बड़ी खबर , माणा में लापता 4 श्रमिकों के शव बरामद , पूरी घटना में 8 लोगों की हुई मौत , आईटीबीपी, आर्मी ने बचाई 46 जिंदगियां , 44 लोगों का आर्मी अस्पताल चल रहा इलाज, 2 गंभीर घायलों का ऋषिकेश एम्स में इलाज, सम्मान के साथ मृतकों के शव भेजे जा रहे गृह जनपद, मृतकों में हिमाचल,यूपी,उत्तराखंड, बिहार के लोग शामिल

➡मुंबई- सेबी की पूर्व प्रमुख माधबी बुच पर FIR का आदेश, शेयर बाजार घोटाले में बड़ा एक्शन, मुंबई की अदालत ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, एंटी-करप्शन ब्यूरो को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश, माधबी बुच और 5 अन्य अधिकारियों पर है आरोप, वित्तीय धोखाधड़ी और बाजार में हेराफेरी के आरोप, मुंबई की कोर्ट ने 30 दिनों में स्टेटस रिपोर्ट मांगी

➡बुलंदशहर-सिकंदराबाद के गोलीकांड में हैरान करने वाला खुलासा, कार को साइड न देने पर बुजुर्ग को मारी गई थी गोली, 4 युवकों ने शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम, शादी में शराब पार्टी कर ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे आरोपी, 3 आरोपियों को पुलिस ने कार, तमंचे के साथ पकड़ा, सिकंदराबाद थाने की दनकौर रोड पर हुई थी वारदात

➡अमेठी -रेवड़ा गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग बदहाल, 25 सालों से बदहाली के आंसू बहा रहा संपर्क मार्ग, हजारों ग्रामीणों को आवागमन में होती है समस्याएं, ग्रामीणों ने अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग की, कल्याणपुर-पीपरपुर से रेवड़ा गांव निकलती है सड़क

➡कन्नौज-गांव में आयी बारात में दबंगों ने मचाया तांडव, नशे में धुत दबंगों ने गाली गलौज,मारपीट की, दबंगों के हमले में कई बाराती घायल हुए, दुल्हन के पिता, चाचा को पीटकर किया घायल, पीड़ित ने 7 हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर, छिबरामऊ कोतवाली के पालपुर गांव का मामला

Related Articles

Back to top button