
➡️ लखनऊ ।आकाश आनंद की पत्नी बनीं विवाद की वजह, BSP अध्यक्ष मायावती ने भतीजे को पार्टी से हटाया, मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, आकाश की पत्नी का प्रभाव मुख्य कारण माना जा रहा, आकाश आनंद की पत्नी अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं, और उन पर अपने पिता का प्रभाव बना हुआ है, पार्टी हित में उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किया, इस फैसले से BSP में अंदरूनी कलह बढ़ सकती है, बीएसपी में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
➡लखनऊ- BSP की बैठक में मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को पार्टी में सभी पदों से हटाया, आकाश आनंद बसपा में किसी पद पर नहीं रहेंगे, मायावती ने अपने भतीजे आकाश को हटा दिया, माया ने भाई आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया, रामजी गौतम नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं, आकाश आनंद को मायावती ने जमीन पर पटका
BSP से सभी पदों से आकाश आनंद को चलता किया , उत्तराधिकारी पद से पहले ही हटाए जा चुके थे आकाश.
➡लखनऊ- जब तक जिंदा हूं मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं- माया, अब आखिरी सांस तक मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं-माया, मायावती के परिवार में जबरदस्त कलह, आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर भड़कीं माया, अब किसी राजनीतिक परिवार से रिश्ते नहीं होंगे- माया, आकाश उनके भाई ईशान और अशोक सिद्धार्थ में मतभेद, कलह से तंग आकर माया ने आकाश को पैदल किया, माया ने अब कभी उत्तराधिकारी न बनाने की सौगंध खाई
➡गोंडा – चमड़ा फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश , नाराज ग्रामीणों ने चमड़ा फैक्ट्री को घेरा , फैक्ट्री में सैकड़ों मरे जानवरों की हड्डियां , दुर्गंध से आस-पास के लोगों का जीना मुश्किल , दुर्गंध के मारे खाना नहीं खा पा रहे लोग, फैक्ट्री बंद करवाने की मांग पर अड़े लोग , चौरी के पते पर लालेमउ दिखा में खोली फैक्ट्री, फैक्ट्री की जानकारी से ऑफिसर अनजान, कोतवाली करनैलगंज के लाले मऊ का मामला
➡बहराइच – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल में फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश, दहेज,अवैध संबंध के चलते हत्या किए जाने का आरोप, मृतका के पत्नी का पहले से था अवैध संबंध-परिजन, अवैध संबंध का विरोध करने पर की गई हत्या- परिजन, घर के सामने रहने वाली महिला के साथ था अवैध संबंध-परिजन, कोतवाली नानपारा इलाके के बजरिया गांव का मामला.
➡बहराइच – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल में फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश, दहेज,अवैध संबंध के चलते हत्या किए जाने का आरोप, मृतका के पत्नी का पहले से था अवैध संबंध-परिजन, अवैध संबंध का विरोध करने पर की गई हत्या- परिजन, घर के सामने रहने वाली महिला के साथ था अवैध संबंध-परिजन, कोतवाली नानपारा इलाके के बजरिया गांव का मामला.
➡फर्रुखाबाद – नगर पालिका वाहनों का बड़ा गोलमाल, 151 वाहनों में 75 वाहन कबाड़ में तब्दील, 6 जेसीबी मशीनों में तीन मशीन खराब, 42 हूपर में 16 हूपर, 9 डंपर में 8 डंपर खराब, 151 वाहनों में मात्र सात वाहनों का रजिस्ट्रेशन, आरटीओ ऑफिस से कराया 7 वाहनों का रजिस्ट्रेशन, बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर चल रहे नगर पालिका के वाहन, फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद का मामला.
➡मुजफ्फरनगर – अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने गाड़ियों में मारी टक्कर, ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में 4 कार, 2 बाइक आई, मिस्त्री की दुकान पर खड़ी थी सभी गाड़ियां, गाड़ियों में काम कर रहे मिस्त्री भाग कर बचे, ट्रैक्टर-ट्रॉली का लाइव हादसा CCTV में कैद, ट्रैक्टर छोड़कर चालक हुआ मौके से फरार, बुढाना कोतवाली के बड़ौत रोड का मामला
➡बरेली- घटिया नाला निर्माण पर फूटा लोगों का गुस्सा, नाले निर्माण में घटिया ईंट लगाने पर नाराजगी, नाला निर्माण में घटिया सामग्री का लगाया आरोप, झारखंड के राज्यपाल की चाची ने जताई नाराजगी, संतोष गंगवार की चाची प्रेम वती ने जताई नाराजगी, 20 लाख रुपये की लागत से बन रहा नाला, सीबीगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡शाहजहांपुर- तिलक समारोह में जमकर मारपीट, शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद, दोनों रिश्तेदारों में चले लात-घूंसे,कुर्सियां, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल, थाना सिधौली क्षेत्र के कटपुर गांव का मामला.
➡झांसी- आनंद फिलिंग पर विस्फोट से मचा हड़कंप, धमाके से पेट्रोल पम्प पर मची अफरा-तफरी, सीएनजी सिलेंडर फटने से कर्मचारी गंभीर घायल, गैस सिलेंडर को पाइप में लगते समय हुआ हादसा, गैस के रिसाव से हवा में उड़ता नजर आया सिलेंडर, इलाईट सीपरी रोड स्थित आनंद फिलिंग का मामला
➡गोंडा – तेज हवाओं से बढ़ी अग्निकांड की घटनाएं , अख़ड़ेरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, आग में जलकर दर्जन भर लोगों की गृहस्थी राख, छोटी सी चिंगारी ने पूरे गांव में मचाया तांडव, पलक झपकते लोगों के घर राख के ढ़ेर में बदले, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू , तहसील कर्नलगंज के अखड़ेरा की घटना
➡बाराबंकी – ट्रेनों के रूट डायवर्जन से यात्रियों को हो रही परेशानी, लाइन क्लियर न होने से बाराबंकी स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन , लाइन क्लियर न किये जाने से आक्रोशित हुए रेलयात्री , लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा, रेलमंत्री के खिलाफ नारे, लाइन मिलने पर ट्रेन रवाना हुई.
➡पाकिस्तान- पूर्व क्रिकेटर इंजमाम ने भारत के खिलाफ उगला जहर, इंजमाम उल हक ने IPL के बॉयकॉट की अपील की, सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड, खिलाड़ियों से अपील की, ‘भारतीय खिलाड़ी किसी विदेशी लीग में नहीं खेलते’, पाक खिलाड़ियों पर साल 2008 से प्रतिबंध लगा है.
➡️अयोध्या।बेसिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी पहुंची अयोध्या,आम श्रद्धालु की तरह लाइन में लगकर किया राम लला का दर्शन, महाकुंभ की किया तारीफ, भीड़ को लेकर अयोध्या में व्यवस्था को लेकर भी किया तारीफ, कहा महाकुंभ की तरह अयोध्या में भी अच्छी व्यवस्था, महाकुंभ ने इतने लोगों ने स्नान किया है जितना कुछ प्रदेशों की जनसंख्या भी नहीं होगी, महाकुंभ एकता और अखंडता का पर्व है, महाकुंभ को लेकर विपक्ष की टिप्पणी पर गुलाब देवी ने कहा, विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं, वह अपनी भूमिका अदा कर रहा है और उनको करनी भी चाहिए,मंत्री गुलाब देवी ने सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग की अधिकारियों के साथ यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर की बैठक, कहा अयोध्या की परीक्षा का जायजा लिया है, यहां किस तरह से परीक्षा चल रही है, इस समय विधानसभा का सत्र चल रहा है जैसे ही समय मिलेगा मैं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी करूंगी,सर्किट हाउस में बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने मंत्री गुलाब देवी का स्वागत किया।
➡️ अयोध्या।भीड़ घटी, अब एक घंटे में हो रहे रामलला के दर्शन।महाकुंभ समाप्त होने के बाद रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो गई है। भीड़ घटी है तो श्रद्धालुओं को रामलला के सुगम दर्शन मिलने लगे हैं। शनिवार को लाइन में लगकर एक घंटे के भीतर रामलला के दर्शन श्रद्धालुओं को हो गए। एक दिन पहले तक रामलला के दर्शन में तीन से चार घंटे लगे थे। राम मंदिर में शनिवार से एक बार फिर मोबाइल व बैग ले जाने पर रोक लगा दी गई है।महाशिवरात्रि के बाद शुक्रवार को रामलला के दरबार में ढाई लाख लोगों ने दर्शन किए तो शनिवार की शाम पांच बजे तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके थे। मंदिर सुबह पांच बजे खुला और रात्रि 10:30 बजे तक दर्शन हुए। श्रद्धालुओं को रामलला के दरबार पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ी। इससे पहले डायवर्जन के चलते श्रद्धालु चार से पांच किलोमीटर पैदल चलकर राममंदिर दर्शन करने पहुंच पाते थे।अब मात्र 500 मीटर से लेकर एक किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धालु दर्शन पथ पर पहुंच पा रहे हैं। शनिवार को हर एक श्रद्धालु को 50 से 60 मिनट में दर्शन मिले। रामलला के दरबार में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी तो व्यवस्थाएं भी चरमरा गईं थीं। श्रद्धालुओं की चेकिंग भी होना बंद हो गई। इसके चलते श्रद्धालु अपने सामान व मोबाइल लेकर राममंदिर जाने लगे थे। शनिवार को भीड़ सामान्य हुई तो व्यवस्थाएं पटरी भी लौटने लगी हैं। चेकिंग व्यवस्था शनिवार से फिर प्रभावी कर दी गई है। वहीं रामलला के श्रद्धालुओं को प्रसाद का पैकेट भी अब बांटा जाने लगा है, जो पिछले एक पखवाड़े से बंद था। श्रद्धालुओं में प्रसाद के लिए मारामारी देखते हुए बसंत पंचमी से प्रसाद वितरण पर रोक लगा दी गई थी।