गोंडा : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन



परसपुर (गोंडा)। महाकवि तुलसीदास पी.जी. कॉलेज परसपुर गोंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय पूरे राम भरोसे पांडेय में प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. बीना सिंह और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री संदीप सिंह (मोनू भैया) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागी साधना शुक्ला, गुलनाज, नैन्शी, खुशबू गौतम, कृतिका गुप्ता ,अंशू सिंह आदि ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्या डॉ. बीना सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सीमा तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई, जबकि डॉ. शिवगोपाल शुक्ल और डॉ. ज्योतिबाला ने भी मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. अजीत सिंह, डॉ. शिव गोपाल शुक्ल प्रधानाचार्य, डॉ. ज्योतिबाला पाण्डेय, डॉ. श्रेयशी ठाकुर , डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. दयाशंकर मिश्र और राजीव शुक्ल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।