अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 25.02.2025

➡कन्नौज – कुम्भ को लेकर अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना, 2013 का कुम्भ मैंनेजमेंट के लिये जाना जाएगा-अखिलेश, ये महाकुम्भ मिस मैंनेजमेंट के लिए जाएगा जाना-अखिलेश, किसी से स्टडी करा लें सच सामने आ जाएगा- अखिलेश, अखिलेश यादव मेडिकल कॉलेज पहुंचे,यूपी सरकार को घेरा, हमने कभी नाम नहीं बदला- अखिलेश यादव, ‘2027 में सरकार बनी तो बाबा साहब के नाम पर एक्सप्रेसवे’, सपा सरकार में नौजवानों को पक्की नौकरी देने की कही बात

➡लखनऊ – बलरामपुर अस्पताल में स्ट्रोक यूनिट का उद्घाटन, इमरजेंसी प्रथम तल पर स्ट्रोक यूनिट का उद्घाटन, 24 घंटे काम करेगी बलरामपुर में स्ट्रोक यूनिट, गंभीर मरीजों को अस्पताल में मिल सकेगा इलाज, निदेशक डॉ.सुशील के साथ वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद

➡रामपुर – 17 महीने बाद अपने घर पहुंचे अब्दुल्ला आजम, सांसद रूचिवीरा समेत दर्जनों सपा नेता भी पहुंचे, रामपुर के सैकड़ों समर्थक भी उनके घर पर मौजूद, फिलहाल अब्दुल्ला आज़म ने मीडिया से दूरी बनाई,

➡लखनऊ – मंत्री ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर पलटवार, जिसकी जैसी भावना,वो वैसा ही सोचता है- राजभर, हर व्यक्ति के सोचने का ढंग अलग अलग है-राजभर, उन्हें सपा सरकार में सुनिश्चित करना चाहिए था-राजभर, ताकि विद्यालयों में आरक्षण की व्यवस्था लागू हो-राजभर, दलित और पिछड़े छात्र-छात्राओं से भेदभाव ना हो-राजभऱ

➡लखनऊ – राज्यपाल ने सभी विधायकों,मंत्रियों को किया आमंत्रित, 28 फरवरी को सभी विधायक और मंत्रियों का रात्रिभोज , शाम 7.30 बजे राजभवन में रात्रि भोज का कार्यक्रम , सभी 403 विधायक और 56 मंत्री रात्रि भोज में आमंत्रित , विधान परिषद सदस्यों को भी रात्रि भोज में बुलाया गया, यूपी के दोनों डिप्टी CM भी रात्रि भोज में होंगे शामिल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रात्रि भोज में होंगे शामिल, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद सभापति भी आमंत्रित

➡लखनऊ – विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी का धमाकेदार बयान, यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर बनी-सीएम, महाकुंभ ने प्रयागराज, अयोध्या, काशी को पंच तीर्थ से जोड़ा, मथुरा और गोरखपुर को पंच तीर्थ के रूप में जोड़ा-सीएम, राम मंदिर निर्माण और महाकुंभ पर पहले उपहास-CM, फिर विरोध और अंततः स्वीकृति मिली- सीएम योगी, ‘मुल्ला-मौलवी के बजाय हम डॉक्टर, इंजीनियर बनाना चाहते है’, महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन-सीएम, महाकुंभ में अबतक 64 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे-सीएम , ‘सपा ने प्रदेशवासियों को केवल बांटने का काम किया’, सपा ने आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास नहीं किया-CM, प्रदेश में 60,200 पुलिसकर्मियों की भर्ती हो रही-CM

➡लखनऊ – इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया से हेल्पलाइन नंबर जारी, रमजान से जुड़े मसलों को लेकर रमजान हेल्पलाइन शुरू, देश विदेश के लोग रमज़ान में हेल्पलाइन से ले सकेंगे मदद, दीन और इस्लाम से जुड़े मसलों का जवाब देंगे उलमा, रमजान में दोपहर 2 से शाम 4 तक चलेगी हेल्पलाइन

➡कानपुर – मामूली कहासूनी में जमकर चले लाठी, डंडे, सरिया, उन्नाव से आये बदमाशों ने इलाके में फैलाई दहशत , टेनरी ठेकेदार से पर किया जानलेवा हमला, कार में तोड़फोड़ , स्थानीय ने मारपीट का वीडियो बनाकर किया वायरल , थाना जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट का मामला

➡वाराणसी – वाराणसी में महाशिवरात्रि की महा तैयारी, काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का आगमन जारी, 32 घंटे लगातार विश्वनाथ मंदिर में होगा दर्शन , 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान, मंदिर में सुरक्षा को लेकर किए गए खास इंतजाम , मंदिर के आस पास किया गया नो व्हीकल जोन , भीड़ की वजह से शिव बारात एक दिन बाद निकलेगी, 27 फरवरी को वाराणसी में निकाली जाएगी शिव बारात

➡महाकुंभ नगर – महाकुंभ में 44वें दिन भारी भीड़ देखने को मिली, शाम 4 बजे तक 97.21 लाख लोगों ने स्नान किया, अबतक 63.36 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया , 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा महाकुंभ

➡गोरखपुर – महाशिवरात्रि को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान-CM, सीएम योगी ने बैठक कर अफसरों को दिए निर्देश, शिवालयों पर महिलाओं की सुरक्षा हो सुनिश्चित-CM

➡कौशाम्बी – इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही, साइंस स्ट्रीम के छात्रों को मिला आर्ट्स हिंदी का प्रश्नपत्र , प्रश्नपत्र विषय से मेल नहीं होने पर बच्चों ने की शिकायत , शिकायत होने के बाद तैनात अधिकारियों ने किया सुधार , लापरवाही से बच्चों का समय व्यर्थ होने से बच्चों में नाराजगी , नाराज छात्रों ने परीक्षा निरस्त कर दुबारा कराने की DM से मांग की , राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा का मामला

➡प्रयागराज – हिमाचल CM सुखविंदर सिंह ने संगम स्नान किया, हिमाचल के उद्योगपतियों,श्रद्धालुओं ने किया स्नान, राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने पुण्य स्नान किया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया संगम स्नान, ओडिशा के राज्यपाल ने भी लिया पवित्र स्नान, यह एक अद्भुत अनुभव है- हरि बाबू कंभमपति, यूपी सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की-हरि बाबू

➡मेरठ – किठौर कोतवाली में भाकियू (टिकैत) का धरना, थाने में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने का आरोप, थाना पुलिस पर कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप, चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती पुलिस — भाकियू टिकैत , पुलिस पर फर्जी हॉफ एनकाउंटर करने के आरोप, भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में धरना, सीओ ने कार्यकताओं को दिया कार्रवाई का आश्वासन

➡महराजगंज – प्राचीन शिव मंदिर मेले की तैयारी पूरी,एसपी ने किया निरीक्षण, मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रवेश, निकास के लिए अलग-अलग मार्ग , मेले में सीसीटीवी, अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती, एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश, निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम, सदर सीओ रहे मौजूद

➡बहराइच – बहराइच में आवारा कुत्तों का आतंक, कुत्तों ने 4 बच्चों समेत 5 को किया घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, थाना दरगाह इलाके के बक्शीपुरा में हुई घटना, कल खैरीघाट में बच्ची को कुत्तों ने उतारा था मौत के घाट, लगातार बढ़ रहे कुत्तों के आतंक से दहशत का माहौल

➡सहारनपुर – खेत में युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने दोनों के शव गन्ने के खेत से किए बरामद , शवों के पास से ज़हरीला पदार्थ भी हुआ बरामद , एक हीं गांव,एक ही समुदाय के हैं दोनों , प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका , फॉरेंसिक टीम के साथ अधिकारी मौके पर मौजूद , थाना नानोता क्षेत्र का मामला

➡फर्रुखाबाद – चौकी इंचार्ज का नया कारनामा, चौकी में बैठे आरोपियों की रखवाली कर रहा कथित दलाल , चौकी से इंचार्ज, पुलिस दिख रही नदारद, चौकी के कार्यालय में बैठाए गए जुएं के आरोपी , चौकी में मुल्जिमों की रखवाली करता दलाल वीडियो में कैद , कोतवाली कायमगंज की मंडी चौकी का मामला

➡सोनभद्र – सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, राज्यमंत्री संजीव गोंड़ का पोस्टर लेकर प्रदर्शन, आदिवासी क्षेत्रो में गंदे नाले का पानी पीने के लिये मजबूर लोग-सपा, आठ वर्षों तक विधायक रहने के बावजूद भी नहीं किया काम, सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, राबर्ट्सगज के आरटीएस क्लब के पास सपा का प्रदर्शन

➡आगरा – अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई, अवैध निर्माण, अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई, पदम प्राइड में बिल्डर ने अवैध फ्लैट्स का किया था निर्माण, मौके पर पहुंची प्रवर्तन दल टीम ने किया सील, आवासीय भूमि को कॉमर्शियल यूज करने पर सीलिंग , भवन स्वामी ने एटीएम मशीन का बनाया था रूम, आवास विकास के सेक्टर 7 में 3 दुकानों को भी किया सील, आवास विकास परिषद की लगातार कार्रवाई से खलबली

➡गाजियाबाद – रेप पीड़िता के भाई की पत्थर से मारकर की थी हत्या, आरोपी सरफराज को किया गया गिरफ्तार, सरफराज का भाई मृतक की बहन से रेप के आरोप में हुआ था अरेस्ट, रंजिश के तहत जावेद को बुलाकर की गई थी हत्या , मधुबन बापूधाम थाना इलाके में मिला था शव, आरोपी सरफराज के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमें

➡देहरादून – ‘द कॉफी टेबल पुस्तक’,आपदा प्रबंधन डैशबोर्ड का विमोचन, राज्यपाल गुरमीत सिंह और CM धामी ने किया विमोचन, पुस्तक में 31 जुलाई 2024 को आई आपदा का उल्लेख , SDRF,NDRF,आपदा प्रबंधन तंत्र का अनुभव साझा किया , चारधाम यात्रा से जुड़ी जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध

Related Articles

Back to top button