उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 5:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….* 24.02.2025

➡लखनऊ – मध्यांचल में भ्रष्टाचार के आरोपी काट रहे मलाई, चौक SE रमेश चंद्र पांडे पर मध्यांचल अफसर मेहरबान, गोरखपुर में XEN रहते भ्रष्टाचार में चार्जशीटेड हुए थे रमेश चंद्र, बिजली चोरी,बिल संशोधन करने के आरोपी है रमेश चंद्र पांडे, रमेश चंद्र पांडे पर अर्थदंड और इक्रीमेंट रोका गया था, भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद XEN से प्रमोशन पा गए , मध्यांचल में चौक के अधीक्षण अभियंता है रमेश चंद्र पांडे, रमेश चंद्र का लखनऊ में कमीशनखोरी का खुला खेल, सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार कर रहे रमेश चंद्र पांडे, फर्जी नाम,पते पर कनेक्शन और बिल संशोधन जारी है

➡लखनऊ – यूपी में मनरेगा में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी, यूपी की महिलाएं बन रही आर्थिक प्रगति की मिसाल , मनरेगा में महिलाओं की 42% तक पहुंची सहभागिता, 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाएं आत्मनिर्भर, बीसी सखी योजना से 31,103 करोड़ का वित्तीय लेन-देन, लखपति महिला योजना बनी सफलता की मिसाल

➡लखनऊ – विधानसभा की कार्यवाही में बोले मंत्री अरविंद शर्मा, हम जो भी कर रहे हैं,जनता के लिए कर रहे है-शर्मा, निजीकरण की प्रक्रिया गलत ही हो ऐसा नहीं है-शर्मा, जनता को 24 घंटे बिजली देने के लिए कर रहे हैं-शर्मा, प्रदेश,देश को विकसित बनाने के लिए कर रहे हैं-शर्मा

➡लखनऊ – यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का पहला दिन, दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 तक होगी, परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं का पहुंचना जारी , पूरी तैयारी के साथ परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे ,परीक्षा केंद्र के गेट पर चेकिंग के बाद एंट्री , सैनिक इंटर कॉलेज में बनाया गया परीक्षा केंद्र

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, सपा का चाल और चरित्र गुंडागर्दी वाला-पाठक, इनका चाल-चलन गुंडागर्दी और अराजकता वाला, ‘जब उनको याद दिला दी जाती है तो बौखला जाते हैं‘,‘मैंने सदन में ऐसी कोई भी बयानबाजी नहीं की’

➡लखनऊ – अतुल प्रधान,आशु मलिक विधानसभा पहुंचे, मुलायम सिंह की तस्वीर लेकर सदन में पहुंचे, मुलायम सिंह पर बयानबाजी के मुद्दे पर घेरेंगे, सदन में नेता जी अमर रहे के नारे लगे, सपा विधायक पोस्टर लेकर कर रहे नारेबाजी

➡लखनऊ – नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का बयान, जिनता प्रश्न पूछा जाए उतना ही जवाब देना चाहिये, ऐसी बयानबाजी करना उचित नहीं- माता प्रसाद, ये राजनीति में गिरावट का प्रतीक है-माता प्रसाद, हमने उनसे माफी मांगने के लिए कहा- माता प्रसाद, ‘सदन में एक दूसरे का सम्मान किया जाता है’, ‘बड़े नेताओं को सम्मान की नजर से देखना चाहिये’

➡लखनऊ – मुलायम सिंह के सम्मान में बोल रहे सुरेश खन्ना, डिप्टी सीएम के बयान पर सुरेश खन्ना की सफाई, सदन में जो कुछ भी कहा गया वो दुखद है-सुरेश , हम मुलायम सिंह का सम्मान करते हैं- सुरेश खन्ना, ‘मुलायम सिंह को दूसरा सर्वोच्च सम्मान मिला था’,‘सदन चलाना सता और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी’,डिप्टी सीएम के बयान पर सुरेश खन्ना की सफाई

➡सीतापुर – सांसद राकेश राठौर से परिवार ने की मुलाकात, जिला कारागार में परिवार ने की मुलाकात, यौन शोषण मामले में जेल में बंद है राकेश राठौर, भतीजे सहित 3 सदस्यों ने राकेश से की वार्ता

➡बाराबंकी – जाम में फंसा कैबिनेट मंत्री का काफिला, स्वतंत्र देव सिंह ने SP से जताई नाराजगी , एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे मंत्री, मार्ग चौड़ीकरण, डायवर्जन के चलते काफिला फंसा, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने खुलवाया जाम , कुर्सी कस्बा लखनऊ महमूदाबाद रोड का मामला

➡अयोध्या – दर्शन कर वापस जा रहे तेलंगाना श्रद्धालु घायल, महाकुंभ के बाद अयोध्या दर्शन करने पहुंचे थे, तेलंगाना के 5 श्रद्धालु समेत 10 लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पूराकलंदर के रोडवेज वर्कशॉप के पास की घटना

➡वाराणसी – महाशिवरात्रि पर 32 घंटे लगातार होगा दर्शन, बाबा श्री काशी विश्वनाथ का लगातार दर्शन, भारी भीड़ होने के अनुमान से निर्णय लिया, मंदिर प्रशासन ने लिए कई अहम निर्णय, काशी विश्वनाथ मंदिर में कई आरती रहेंगी स्थगित, 10-12 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना, VIP,विशेष दर्शन सहित सभी प्रोटोकॉल दर्शन निरस्त, महाकुंभ के वजह से रिकॉर्ड टूटने का अनुमान, पिछले वर्ष 10 लाख श्रद्धालुओं ने किया था दर्शन , महाशिवरात्रि पर करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे, इस बार इससे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

➡बुलंदशहर – परीक्षा केंद्र के बाहर पत्नी की निर्मम हत्या, पति ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, फायरिंग में पत्नी का प्रेमी घायल, इलाज जारी, महिला बेटी को प्रेमी संग केंद्र छोड़ने आई थी, काफी दिनों से पति को छोड़ प्रेमी संग रह रही थी, पति ने पत्नी, प्रेमी पर की अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से पत्नी की इलाज के दौरान मौत, थाना औरंगाबाद के गांव खिदरपुर का मामला

➡मथुरा – यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, टायर फटने से तेज रफ्तार कार पलटी , कार पलटने के बाद गाड़ी में लगी आग, हादसे में गाड़ी सवार 6 लोग आग से झुलसे, आगरा से नोएडा जाते समय हुआ हादसा , घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , थाना मांट क्षेत्र माइल स्टोन 103 पर हादसा

➡मिर्जापुर – केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को युवक दे रहा गाली, युवक अमर्यादित भाषा का कर रहा प्रयोग , आशीष पटेल पर भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग, युवक का परिवार भी बोल रहा अमर्यादित भाषा, गाली देने वाला युवक गिरफ्त से बाहर, निर्माण करने को लेकर 2 पक्षों में हुई थी मारपीट, एक पक्ष अनुप्रिया का खास बताकर दे रहा था गाली, देहात कोतवाली क्षेत्र के मुंहकुचवां का मामला

➡वाराणसी – वाराणसी पहुंचे ओडिशा के CM मोहन चरण माझी, एयरपोर्ट पर BJP पदाधिकारियों ने किया स्वागत, काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण में शामिल होंगे , काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे सीएम मोहन

➡मेरठ – भाजपा महिला पार्षद के साथ मारपीट का आरोप, नगर निगम के संविदा कर्मचारियों पर आरोप, महिला पार्षद ने नगर निगम में किया था प्रदर्शन, क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किया था प्रदर्शन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान विवाद, पार्षदों का कार्रवाई के लिए SSP ऑफिस पर हंगामा , वार्ड 14 से पार्षद गुंजन गौतम ने लगाया आरोप, SSP को घटना की वीडियो सौंप कार्रवाई की मांग , देहली गेट थाना क्षेत्र नगर निगम परिसर का मामला

➡आगरा – खुले में सड़क पर रखकर बेचा जा रहा था मांस, खुले में मांस बेचने से संबंधित नहीं था लाइसेंस , सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद मांस किया जब्त, मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को भी बुलाया गया , सैंपल कलेक्ट कर बरामद मांस किया गया जब्त, मुकदम दर्ज कर अभियुक्त को भेजा गया जेल , थाना मंटोला क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली – दिल्ली पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है-आतिशी, भाजपा दलित और सिख विरोधी है-आतिशी, ‘दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से फोटे हटाई’, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाई-आतिशी, ‘शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई है’

➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा से जुड़ी बड़ी खबर, विजेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष बने, CM रेखा गुप्ता ने नाम प्रस्तावित किया, विजेंद्र गुप्ता विधानसभा के स्पीकर बने

Related Articles

Back to top button