पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह चौहान ने प्लाटिंग के लिए दलित परिवार का घर जेसीबी से गिरवा कर प्लाटिंग का कार्य शुरू किया

लखनऊ नीरज मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी में रह चुके पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह चौहान की दबंगई चरम सीमा पार कर चुकी
ग्राम पंचायत खालिसपुर के इमिलिहा गांव में देखने को मिला जहां पर एक गरीब दलित परिवार का घर जेसीबी से गिरवा कर नष्ट नाबूत करवा दिया गया
एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव गांव विकास पहुंच रहे हैं कच्चे घर को लाल करवा रहे तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के मन बड़े नेता अनिल सिंह चौहान अपना रसूख दिखाते हुए दलित परिवार का घर उजाड़ दिया
शुक्रवार को दिनदहाड़े जेसीबी की मदद से घर को तोड़ना चालू कर दिया घर में परिवार मौजूद था परिवार रोता रहा घर बचाने की मिनातें करता रहा हालांकि दबंग अनिल सिंह चौहान एक भी बात सुनने को तैयार नहीं था
पीला पंजा योगी सरकार ने माफिया और भू माफिया पर चलने के लिए अपनाया था हालांकि अब गरीब के घरों पर भी चलने लगा है
यह फरमान सरकारी नहीं जारी हुआ था हालांकि गांव का ही एक दबंग पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह चौहान ने जेसीबी की मदद से गरीब का घर उजाड़ दिया
दलित परिवार के पास अब कोई घर नहीं है घर टूट चुका है बिना छत के घर वाले रहने को मजबूर हैं
तहसील मलिहाबाद और थाना काकोरी पर अनिल सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए तहरीर दर्ज कराई है, की ग्राम इमिलिहा माजरा खालिसपुर के दबंग किश्म के व्यक्ति अनिल सिंह चौहान पुत्र स्वo राधेकृष्ण सिंह, निवासी ग्राम इमिलिहा माजरा खालिसपुर थाना काकोरी तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ का है जो काफी दबंग किश्म का व्यक्ति है
जिसने ग्राम वासियों के घरों को जेसीबी से गिरवा दिया वह जनमानस का रास्ते को बंद कर दिया है
और ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
विपक्षी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है विपक्षी द्वारा सरकारी नल को भी हटाने की कोशिश की जा रही है
और सरकारी तालाब जिसकी घाटा संख्या 221 पर भी कब्जा कर रखा है।
तहसील मलिहाबाद एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की ग्राम वासियों ने मांग की
रूपेश गुप्ता लेखपाल ने आश्वासन देते हुए कहा है सोमवार को आएंगे फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी