उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 22.02.2025

➡लखीमपुर खीरी-सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, बलरामपुर चीनी मिल कुम्भी में कार्यक्रम, बायोपॉलिमर प्लांट का CM ने शिलान्यास किया, प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल कार्यक्रम में मौजूद, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कार्यक्रम में मौजूद, देश के पहले बायो पॉलिमर प्लांट का शिलान्यास, प्लांट से युवाओं को रोजगार मिलेगा- सीएम उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है- सीएम योगी, इस प्लांट से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा- सीएम, पीएम मोदी का सपना पूरा हो रहा- सीएम योगी, पर्यावरण को बचाने का संकल्प लीजिए – सीएम, नए प्रयासों के नए परिणामों से तस्वीर बदलेगी- सीएम, 60 करोड़ लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके- सीएम, 2850 करोड़ रुपए इस प्लांट में निवेश हो रहा- सीएम

➡लखनऊ-मेरठ बना भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे हब, 9 प्रमुख एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा मेरठ शहर, मेरठ में बुनियादी ढांचे का तेजी से होगा विस्तार, दिल्ली-NCR के पास मेरठ व्यापार का प्रमुख केंद्र , गंगा एक्सप्रेस-वे, भारतमाला योजना मेरठ से गुजर रही, रियल एस्टेट सेक्टर में भारी उछाल की संभावना , पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बूस्ट मिलेगा

➡लखनऊ-मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, सफा स्कूल में बच्चे की आत्महत्या मामला, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी, संभल में विदेश फंडिंग की जांच हो रही, ‘बजट में सभी धर्म के लोगों के लिए योजनाएं हैं’

➡लखीमपुर-सीएम योगी गोला शिव मंदिर पहुंचे, गोला शिव मंदिर में पूजन अर्चन कर रहे सीएम , “गोला शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे सीएम, गोला शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे CM”

➡लखनऊ-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, गांव में भी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, CM ग्राम जोड़ो योजना के तहत बसें चलेंगी, 1600 नए रूट पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी-

➡लखनऊ-अरबों रुपए की सरकारी जमीन की हेराफेरी, चकबंदी अधिकारी समेत 8 पर मुकदमा दर्ज, ADM प्रशासन के आदेश पर वजीरगंज में FIR, सरकारी जमीन प्रॉपर्टी डीलरों के नाम दर्ज की थी, चकबंदी अधिकारी,तहसील अफसरों की मिलीभगत, जमीन की कीमत बाजार दर पर करीब 200 करोड़, ADM प्रशासन शुभी सिंह की जांच में खुला मामला, 2 चकबंदी अधिकारी, 2 कानूनगो, एक लेखपाल पर केस, 3 प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ वजीरगंज थाने में केस दर्ज, सरोजनीनगर में तैनात राजेश कुमार जायसवाल पर FIR, हंसराज वर्मा, पारसनाथ, गया प्रसाद वर्मा, अरविंद पर केस, राजेंद्र शंकर सिंह, नियाज, कमरुननिशा, सईदुन्निशा पर केस

➡हरिद्वार -विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी, पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज, टाइम्स जॉब में नौकरी के लिए बॉयोडाटा दिया था, हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡मेरठ -प्रतिष्ठित मेरठ कॉलेज में फिर प्राचार्य की कुर्सी पर रार, हाईकोर्ट गये युद्धवीर सिंह की याचिका पर हुआ आदेश, उच्च शिक्षा के विशेष सचिव के आदेश पर HC सख्त, डॉ.मनोज रावत की नियुक्ति का आदेश रद्द किया गया, उच्च शिक्षा के विशेष सचिव के खिलाफ HC गये सिंह, “हाईकोर्ट से तथ्य छुपाकर कराया गया आदेश” -प्राचार्य, हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील करने पहुंचे डॉ. रावत, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर है युद्धवीर सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य रहे युद्धवीर की नियुक्ति पर आरोप

➡दिल्ली-सीएम रेखा गुप्ता आज पीएम मोदी से मिलेंगी, 11 बजे पीएम मोदी से मिलेंगी CM रेखा गुप्ता

➡कुशीनगर -कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का 2 दिवसीय कुशीनगर दौरा, मदनी मस्जिद के मृतक पक्षकार का घर जाएंगे अजय राय, परिजनों से मिलकर शोक संवेदना जताएंगे अजय राय, पथिक निवास में रात्रि निवास करेंगे अजय राय, 23 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह में करेंगे शिरकत

➡आगरा -नकल पकड़े जाने पर होगी एफआईआर, नकल पकड़े जाने पर केंद्र व्यवस्थापक जाएंगे जेल, डीएम ने केंद्रों के व्यवस्थापकों को दी हिदायत, संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्रों के व्यवस्थापकों को हिदायत, यूपी बोर्ड परीक्षा में 78 केंद्रों पर विशेष निगरानी होगी, 57 संवेदनशील और 21 अतिसंवेदनशील हैं परीक्षा केंद्र, 24 फरवरी से शुरू हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा, 10 साल की सजा,1 करोड़ तक जुर्माने का प्रावधान, सॉल्वर को उम्रकैद तक की सजा का है प्रावधान

➡आगरा -कालिंदी के तट पर जीवंत हो उठी नंद गांव की होली, नगर निगम द्वारा यमुना आरती का आयोजन, वाराणसी गंगा आरती की तर्ज पर आरती का आयोजन, देशी-विदेशी पर्यटक भी हुए आरती में शामिल, किशोर श्याम गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद

➡बागपत -स्वाट टीम,दोघट थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से 10 हजार का इनामी बदमाश घायल, MP के भिंड जनपद का रहने वाला है बदमाश सौरभ, महिला,उसकी बेटी पर हमला करने के मामले में था वांछित, एक तमंचा मय कारतूस, एक बाइक बरामद की गई, बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, कांग्रेस नेताओं और विपक्ष पर साधा निशाना, कांग्रेस सरकार में ये शराब ठेका बांटते थे, खनन के पट्टों की बंदरबांट की गई थी, ‘तब सरकारी पदों पर कीमत तय की जाती थी’

➡बाराबंकी -नियमों को ताक पर रखकर ईंट-भट्ठे चल रहे, बिना मानक के चल रहे क्षेत्र में दर्जनों ईंट-भट्ठे. बिना प्रदूषण, बिना रॉयल्टी के चल रहे ईंट-भट्ठे, हैदरगढ़ तहसील के त्रिवेदीगंज क्षेत्र का मामला

➡गोरखपुर-पति पत्नी के विवाद में पति की हत्या, रोहित नाम के युवक ने पहुंच कर पति की हत्या की, पति पत्नी का झगड़ा सुन आया था आरोपी रोहित, सिर पर डंडे से मारकर रोहित ने हत्या की, गोरखपुर के उरुवा क्षेत्र के इंद्रापार की घटना

➡बदायूं -11 लोगों पर कोर्ट ने दिए एफआईआर के आदेश, CO बिल्सी, प्रभारी निरीक्षक उघैती,दारोगा पर FIR के आदेश, हत्या का प्रयास, मारपीट, षड्यंत्र रचने जैसे संगीन आरोप, अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से विवेचना के निर्देश, तहरीर के बाद भी पुलिस पर केस दर्ज न करने का आरोप, पीड़ित पक्ष पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने का भी आरोप, प्रधान,उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने का आरोप, उघैती थाना क्षेत्र के गांव बरबारा का मामला

➡फतेहपुर -बच्चों से भरी स्कूली वैन में लगी आग, बच्चों सहित चालक, परिचालक ने बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से लगी वैन में आग, प्लेवे स्कूल की बताई जा रही स्कूली वैन, बच्चों का सामान, स्कूली बैग जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡मुरादाबाद -रालोद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने अभिनय चौधरी, जयंत चौधरी ने की अभिनय के नाम की घोषणा, मुरादाबाद के गुरेठा निवासी है अभिनय चौधरी

➡आगरा -छेड़छाड़ के बाद स्कूली छात्राओं से मारपीट मामला, डीसीपी सिटी, एसीपी सदर के निर्देश पर कार्रवाई, CCTV के आधार पर 3 आरोपी किए गए गिरफ्तार, फैजान, बंटी, हाशिम को किया गिरफ्तार,भेजा जेल, बंटी पर 9, हाशिम पर 3 मुकदमे पहले से है दर्ज, शोहदों ने बीच सड़क पर छात्राओं को पीटा था, बचाने आए कॉलेज के गार्ड को भी पीटा गया था, थाना सदर क्षेत्र का मामला

➡पीलीभीत -गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, ट्रक की टक्कर से दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत, गन्ने से भरा ट्रक लेकर चालक मौके से फरार, हजारा थाना क्षेत्र की घटना

➡महाकुंभ नगर-10 बजे तक 51.61 लाख से अधिक लोगों ने किया स्नान, 51.61 लाख से अधिक लोगों ने संगम में किया स्नान, अभी तक 59.31 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान

➡पीलीभीत -कार चालक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हाईवे पर 200 मीटर तक घसीटता रहा ई-रिक्शा, ई-रिक्शा पर सवार भाई-बहन की हालत गंभीर, 7 लोग घायल, एंबुलेंस की मदद से भेजा CHC, सड़क हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम, घुंघचाई थाना क्षेत्र की घटना

➡विकासनगर-ITI के छात्र ने फंदे से लटककर दी जान, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, विकास नगर के जीवन डंडा का मामला

➡झांसी-तड़पता रहा घायल, मरने के बाद किया भर्ती, मौत के बाद EMO डॉ राजकुमार राणा पर कार्रवाई, प्राचार्य ने लापरवाही में डॉ को किया निलंबित, मेरा भाई मर गया लेकिन एडमिड नहीं किया-पीड़ित, झांसी मेडिकल के इमरजेंसी वार्ड का मामला

➡एटा -एक़ ही थाना क्षेत्र में दो जगह सड़क हादसे, श्रद्धालु सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल, कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी, हादसे में कार सवार 3 लोग हुए घायल, कार अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुसी, हादसे में कार सवार 3 लोग हुए घायल, सेन्थरी और मधुपुरा हाईवे की घटना

➡बांदा-सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर, दो स्कूटी सवारों ने मारी जोरदार टक्कर , स्कूटी सवार युवक समेत 3 लोग घायल, डॉक्टरों ने 1 युवक को मृत घोषित किया, 2 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र का मामला

➡मुरादाबाद -मेनका गांधी की PFA संस्था की अध्यक्ष पर हमला, PFA संस्था की मुरादाबाद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, करुणा शर्मा को दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, करुणा शर्मा पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दबंगों ने घर पर पहुंच कर लाठी-डंडों से की मारपीट, पशु संरक्षक के लिए काम करती हैं करुणा शर्मा, मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद का मामला

➡देहरादून-सीएम धामी से मिलीं विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सीएम से मुलाकात की, सीएम आवास पहुंचीं थीं विधानसभा अध्यक्ष

➡लखनऊ-ऐशबाग में कर निरीक्षक को पीटने का मामला, कर निरीक्षक की तहरीर पर बाजारखाला थाने में केस, पार्षद संदीप शर्मा, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा पर केस, व्यापारी महेश सहित 10 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ, कर निरीक्षक हरिशंकर पांडेय टैक्स वसूली करने गए थे, टैक्स वसूली के दौरान कर निरीक्षक पर हुआ था हमला, व्यापारियों ने कर निरीक्षक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया

➡कानपुर-गाली-गलौज करने से मना करने पर दंपति को पीटा, पति को आई चोट,डॉ. ने जिला अस्पताल रेफर किया , वीडियो बना रही पत्नी का मोबाइल छीन ले गए हमलावर, घाटमपुर थाना क्षेत्र के गुच्चूपुर का मामला

➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट किया, एअर इंडिया की सुविधाओं से नाराज दिखे शिवराज, भोपाल से दिल्ली आने के लिए टूटी सीट मिली थी, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी- शिवराज चौहान, ‘विमानकर्मियों ने बताया ऐसी एक नहीं कई सीटें हैं’, ‘मुझे लगा था AI में सुविधा अच्छी होगी लेकिन भ्रम है’, पूरा पैसा लेकर टूटी सीट पर बैठाना अनैतिक-शिवराज

➡गोरखपुर सड़क हादसे में 3 की मौत, तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, हादसे में 7 श्रद्धालु घायल, 2 की हालत गंभीर, नेपाल के रहने वाले 10 श्रद्धालु कार में थे सवार, प्रयागराज से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास की घटना

➡लखनऊ-5वीं क्लास के बच्चे की आत्महत्या मामला, स्कूल की आड़ में प्रबंधक चला रहा था मदरसा, अल्पसंख्यक विभाग मामले की करेगा जांच, एक परिसर में 2 शिक्षण संस्थाएं चलाने की जांच, स्कूल में छात्र ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, अल्तमश नाम के छात्र ने की थी आत्महत्या, मलिहाबाद में सफा पब्लिक स्कूल का मामला

➡हमीरपुर -पीएनसी के डंपर ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक के केबिन से उठने लगी आग की लपटे, शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रक में लगी भीषण आग, मौदहा कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़ -केआई हॉस्पिटल में 2 लोगों की मौत पर हंगामा, पेट दर्द का इलाज करा रही महिला की मौत, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, मौत की ख़बर सुनकर पति ने आत्महत्या की, हॉस्पिटल के सामने ही आत्महत्या की, हॉस्पिटल में परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा, अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके की घटना

➡बहराइच-फर्जी दस्तावेज से हासिल की पुलिस की नौकरी, ADG गोरखपुर के आदेश पर मुख्य आरक्षी पर FIR, नौकरी के लिए जन्मतिथि में हेराफेरी का आरोप, पयागपुर थाने में तैनात है मुख्य आरक्षी रत्नेश पांडेय, 2006 में हुई थी मुख्य आरक्षी रत्नेश पांडेय की नियुक्ति, देवरिया के घनश्याम ने ADG से 2023 में की थी शिकायत, RTI के माध्यम से हुए खुलासे में जालसाजी का मामला दर्ज, पयागपुर थाने में तैनात है मुख्य आरक्षी रत्नेश पांडेय

➡देहरादून-सशक्त भू-कानून विधानसभा में पास, पहाड़-मैदान बयान को लेकर सदन में हंगामा, मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान का विरोध, पहाड़ी समाज के लिए विवादित बोल पर हंगामा, प्रेमचंद्र अग्रवाल से विपक्ष ने इस्तीफे की मांग की, कांग्रेस MLA मदन बिष्ट ने क्षेत्रवाद मुद्दा उठाया, मदन बिष्ट के बयान पर बोले मंत्री प्रेमचंद्र, प्रदेश क्या पहाड़ी लोगों के लिए बचा है- प्रेमचंद्र, प्रेमचंद्र के इसी बयान को विपक्ष ने मुद्दा बनाया, विवाद बढ़ा तो मंत्री प्रेमचंद्र ने बयान पर सफाई दी, मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर बताया गया- प्रेमचंद्र, मैं अग्रवाल हूं इसलिए टारगेट किया गया- प्रेमचंद्र, तमाम पर्वतीय संगठन के लोग मंत्री के विरोध में, मदन बिष्ट पर शराब पीकर सदन आने का आरोप
सीएम धामी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी, मैंने प्रेमचंद्र से कहा,वह अपनी स्थिति स्पष्ट करें-CM

➡दिल्ली-आतिशी ने CM रेखा गुप्ता से समय मांगा, AAP विधायकों के साथ मिलने का समय मांगा, आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, 2500 रुपए महिलाओं को देने से जुड़ी योजना, वादे के अनुसार कैबिनेट में योजना पास नहीं

➡बजट को लेकर भाजपा पर भड़के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना…” “दोनों बजट भाषणों में उत्तर प्रदेश का नाम तक नहीं लिया गया! यह प्रदेश के साथ अन्याय है!”, आउटसोर्सिंग कर्मियों की आवाज भी उठाई , बजट में यूपी की अनदेखी पर जताई नाराज़गी, भाजपा सरकार पर लगाए बड़े आरोप, क्या केंद्र सरकार यूपी के विकास पर ध्यान देगी या ऐसे ही उपेक्षा जारी रहेगी?

➡मेरठ-विवाहिता की गला दबाकर हत्या की वारदात, पति, सास और ससुराल पर हत्या का आरोप, विवाहिता के शरीर पर मिले चोटों के निशान, दहेज में क्रेटा कार की पति कर रहा था मांग, क्रेटा कार नहीं मिलने पर की गला दबाकर हत्या, लाश छोड़कर भाग रहे आरोपियों को परिजनों ने पकड़ा, पति,सास,ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ, लोहियानगर थाना क्षेत्र के नूर गार्डन कॉलोनी का मामला

➡श्रावस्ती -आधा दर्जन दबंगों ने दलित के घर को गिराया, फूस के मकान को गिरा कर किया तहस-नहस, विरोध पर युवती के साथ की बदसलूकी, घर में रखा जेवर,पैसा उठा ले जाने का भी आरोप , शराब के नशे में धुत बताएं जा रहे दबंग, दलित परिवार से दबंगों का चल रहा जमीनी विवाद, पीड़िता कलावती ने गिलौला थाने में दी तहरीर, गिलौला थाने के रघुनाथपुर गांव की घटना

➡मुरादाबाद -सिविल लाइन के कार्यालय के पास से ट्रांसफार्मर चोरी, 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर चुरा ले गए चोर, चोरी के लिए क्रेन और छोटे ट्रक का इस्तेमाल, 13 जनवरी को हुई थी ट्रांसफार्मर की चोरी, 6 फरवरी को बिजली विभाग ने दी थी तहरीर, तहरीर देने के बाद भी नहीं दर्ज किया कोई केस, अब दिए गए पूरे मामले में जांच के आदेश, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना

➡ब्रेकिंग बुलन्दशहर-DM श्रुति ने आज कोतवाली देहात में आयोजित थाना दिवस में पपहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। थाना दिवस रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुए पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण के संबंध में भी फरियादियों से फोन पर वार्ता कराकर सत्यापन कराया।

➡महाकुंभ नगर-12 बजे तक 71.18 लाख से अधिक लोगों ने किया स्नान, 71.18 लाख से अधिक लोगों ने संगम में किया स्नान, अभी तक 59.31 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान

➡बदायूं -मामूली कहासुनी को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे, जमकर हुआ पथराव, महिला पुरुष सहित आधा दर्जन से अधिक घायल, पथराव और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के तिगरा गांव का मामला

➡हरदोई-पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, दूसरे की जमीन बैनामा कराने का आरोप, कूटरचित दस्तावेज बनवाकर फर्जीवाड़े का आरोप, महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, हरपालपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡हरदोई -युवक को कार से टक्कर मारने का मामला, इलाज के दौरान घायल युवक की मौत, प्रतापनगर चौराहा निवासी था मृतक युवक, टक्कर मारने वाली कार कब्जे में है- पुलिस, संडीला कोतवाली क्षेत्र जामू गांव के पास की घटना


Related Articles

Back to top button