
➡लखनऊ-प्रयागराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा टली, महाकुंभ की वजह से टली बोर्ड परीक्षा, 24 फरवरी से यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा, 24 तारीख को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई, 9 मार्च को होगी 24 फरवरी वाली परीक्षा, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने किया ऐलान
➡महाकुंभ नगर-महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जैसा महासंयोग, 31 वर्षों बाद बुधादित्य और त्रिग्रही योग बना, 26 फरवरी का स्नान लोगों के लिए होगा खास, महाशिवरात्रि पर निशीथ काल में पूजा का महत्व, 26 फरवरी को रात 12.27 बजे से निशीथ काल, निशीथ काल में 49 मिनट का मुहूर्त बेहद खास है, अबतक 59.31 करोड़ लोग संगम में कर चुक स्नान
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज लखीमपुर और प्रयागराज के दौरे पर जाएंगे सीएम, 9.30 बजे से कुम्भी चीनी मिल परिसर,लखीमपुर जाएंगे, बायो पॉलिमर संयंत्र शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल, 2,850 करोड़ की लागत से बायो पॉलिमर संयंत्र लगेगा, 9.30 बजे से कुम्भी चीनी मिल परिसर में होगा कार्यक्रम, दोपहर 1.05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे CM योगी, अरैल में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे, संगम घाट,लेटे हनुमान मंदिर,अक्षयवट का दर्शन करेंगे, लखीमपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का लखीमपुर दौरा, बलरामपुर चीनी मिल कुम्भी में कार्यक्रम, 2000 करोड़ की लागत से बना बायो पॉलीमर प्लांट, पहले बायो पॉलीमर प्लांट का शिलान्यास करेंगे CM. गोला शिव मंदिर में कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे, गिरी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम, 17 सौ करोड़ की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास
➡कासगंज-मुख्य चुनाव आयुक्त का कासगंज दौरा, आज CEC ज्ञानेश कुमार का कासगंज दौरा, आज कासगंज में ही रात्रि विश्राम करेंगे CEC, अलीगढ़ मंडलायुक्त के साथ मीटिंग करेंगे, एटा,कासगंज, हाथरस के DM रहेंगे मौजूद, अलीगढ़ के DM भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे, 23 फरवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे CEC, कासगंज की DM मेधा रूपम CEC की बेटी हैं, बेटी के जिले में मीटिंग लेंगे CEC ज्ञानेश कुमार
➡बहराइच -27 हजार रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, विजलेंस टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा, सेवानिवृत्त कर्मचारी से कनिष्ठ ने मांगी थी रिश्वत, नलकूप सिंचाई में विभाग में तैनात था गणेश शुक्ला, कोतवाली देहात क्षेत्र के सिंचाई विभाग से गिरफ्तारी, 7 हजार रिश्वत लेते बैंक मैनेजर व दलाल गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए महिला से मांगा थी रिश्वत, सीतापुर आर्यावर्त बैंक का मैनेजर प्रिंस गुप्ता गिरफ्तार, सुजौली थाना क्षेत्र स्थित आर्यावर्त बैंक से हुई गिरफ्तारी
➡इटावा-रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, अज्ञात शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस , शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत, भरथना रेलवे स्टेशन के पास की घटना
➡बहराइच -पटाखा जलाते वक्त जला 8 साल का मासूम, पयागपुर के कोट बाजार का निवासी है शिवराम, बच्चे को इलाज के लिए कराया गया भर्ती, मेडिकल कॉलेज में चल रहा बच्चे का इलाज, थाना पयागपुर इलाके के कोट बाजार का मामला
➡मुरादाबाद-I.F.T.M यूनिवर्सिटी में छात्रा का सुसाइड का प्रयास, यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग के टॉप पर चढ़ी छात्रा, B.S.C बायोटेक की बताई जा रही है छात्रा, रो रही छात्रा दे रही थी कूदने की धमकी , टीचर्स और छात्रों ने समझाकर नीचे उतारा, पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड में है यूनिवर्सिटी
➡हरदोई-ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, बाइक सवार पत्नी की मौत, पिता-पुत्र घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर, मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र की निवासी थी मृतका, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अटरा गांव की घटना
➡लखनऊ-विधान परिषद के सभापति ने दिया निर्देश, शिक्षकों पर कार्रवाई से पहले अनुमति जरूरी, शिक्षा सेवा चयन आयोग के दायरे में शिक्षको के सेवा सुरक्षा, 7892 स्कूल, कॉलेज दायरे में, 95334 शिक्षकों को मिलेगा लाभ, एडेड स्कूलों के शिक्षकों को जल्द राहत
➡लखनऊ-देवीपाटन मंडल का मामला, 6 इंजीनियरों का हुआ तबादला, अनियमितताओं पर PWD विभाग पर एक्शन, विभाग के मुख्य अभिंता समेत 3 हटे
➡नई दिल्ली-चीनी विदेश मंत्री व जयशंकर की मुलाकात, जी-20 से इतर दोनों देशों के मंत्रियों की मुलाकात, सीमा पर शांति को लेकर हुई चर्चा, भारत-चीन के बीच सीधी उड़ान पर बात, कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी बात
➡देवरिया-जेल में बंद कैदियों ने किया संगम स्नान, जेल प्रशासन ने संगम जल मंगाकर की व्यवस्था , सैकड़ों की संख्या में कैदियों ने किया स्नान, जेल अधीक्षक ने पूजन-अर्चन कर किया शुभारंभ, देवरिया जिला जेल का मामला
➡रायबरेली-अनियंत्रित कार ने तीन गाड़ियों में मारी टक्कर, कार, बाइक व स्कूटी सवार को मारी टक्कर, शहर कोतवाल ने मानवता की पेश की मिशाल, अपनी गाड़ी से घायल को लेकर पहुंचे अस्पताल, जिला अस्पताल में घायल का चल रहा है इलाज, नशे में धुत बताया जा रहा कार सवार, शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन की घटना
➡कन्नौज -हमले व सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने में सजा, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 2 साल 20 दिन की सजा, एटा निवासी रावेन्द्र ने किया था जानलेवा हमला, गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था केस
➡रायबरेली-दुष्कर्म के मामले में कोचिंग संचालक गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का था आरोप, छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने का आरोप, पुलिस ने अभियुक्त शिखर को किया गिरफ्तार, बछरावां थाने में दर्ज था कोचिंग संचालक पर केस
➡ललितपुर-दोस्तों संग भैंस खोजने गए युवक की हत्या, शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने दोस्त की हत्या की, आरोपियों ने डंडो से मारने के बाद शव नहर में फेंका, पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, सदर कोतवाली क्षेत्र मऊमाफी नहर की घटना
➡हापुड -संदिग्ध परिस्थितियों में कंपनी के अंदर कर्मचारी की मौत, हाथों पर सिगरेट से दागने के कई निशान मिले, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया, थाना बाबूगढ़ के एडवांस प्लाइवुड माइका कंपनी का मामला
➡मऊ -श्रद्धालुओं से भरी बस डीसीएम से टकराई, हादसे में बस में सवार 40 लोग हुए घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बिहार के सिवान के रहने वाले हैं श्रद्धालु, दोहरीघाट थाना क्षेत्र में हादसा
➡फिरोजाबाद-थाना रामगढ़, रसूलपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध पशु कटान करने वाला अभियुक्त अरेस्ट, 1 तमंचा, 2 कारतूस, 1 धारदार छुरा,1 रस्सा बरामद, थाना रामगढ़,रसूलपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई
➡कुशीनगर-पक्की पैमाइश के बाद भी दबंग कर रहे कब्जा, सरकार ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर लिया एक्शन , जनसुनवाई कर त्वरित निस्तारण का आदेश दिया, जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री का आदेश नहीं मान रहे, पीड़ित चंचल कुशवाहा को एक महीने से न्याय की आस, तमकुहीराज तहसील व तुर्कपटी थाने का लगा रहे चक्कर, डीएम कुशीनगर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, तमकुही राज तहसील क्षेत्र के बरवा राजापकड़ का मामला
➡बलिया -देर रात्रि 11 बजे महिलाओं के धरने से हड़कंप, महिलाओं को मिले पट्टे की जमीन पर दबंगों का कब्जा, महिलाओं ने लेखपाल,SDM से लेकर DM तक लगाई थी गुहार, देर रात DM कार्यालय पर छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठी, बांसडीह के देवरार गांव की है दोनों महिलाएं
➡ललितपुर -ईडी ने LUCC सोसाइटी की संपत्ति की जब्त, ईडी ने 4 करोड़ 82 लाख की संपत्ति की जब्त, चल अचल संपति के कुर्क होते ही हड़कंप, 4 दर्जन निवेशकों ने आज फिर शिकायत दर्ज कराई, LUCC एजेंड रिज़वान पर 10 करोड़ की ठगी के आरोप, भास्कर इंफ्राकॉन सहित कई जमीनों में किया इन्वेस्ट, विभिन्न शहरों,राज्यों की गई जमीनों की खरीद फरोख्त, मुख्य संचालक समीर पर 50 हजार का इनाम घोषित, भोपाल में संजय चौबे जमीनों को कर रहा खुरबुर्द, LUCC द्वारा 10 हजार करोड़ की ठगी का मामला
➡रायबरेली-जिला कारागार में बंद बंदियों ने किया स्नान, महाकुम्भ से लाये गए जल से किया स्नान, जिला कारागार में स्नान की व्यवस्था करवाई गई, महाकुंभ के पर्व पर कैदियों ने किया स्नान
➡मेरठ -12 साल पुराने दहेज हत्या में 4 को उम्रकैद, 2 लाख, कार न मिलने पर की थी हत्या, खरखौंदा की रूखसाना की मेरठ में हुई शादी, पति, जेठानी समेत 4 को आजीवन कारावास, लिसाड़ीगेट थाने में 2013 में दर्ज हुआ था केस
➡मेरठ -9 साल पहले प्रापर्टी डीलर को जिंदा जलाने का मामला, आरोपी उमेश, पत्नी पूनम को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद, रविशंकर का किराये का मकान हड़पने को वारदात की, मकान में रहते हुए आरोपी ने निर्माण कार्य शुरू कराया , विरोध करने पर उमेश, पूनम ने पेट्रोल डालकर जलाया, रविशंकर के साथ उसके बेटे, भतीजे पर डाला था पेट्रोल, रविशंकर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई थी, जिला जज कोर्ट ने आरोपी दंपति को उम्रकैद की सजा दी
➡लखनऊ-कृष्णा नगर क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, फॉर्च्यूनर कार व हुंडई वरना में टक्कर, टक्कर लगने से कार सवार हुए घायल
➡मथुरा -देर रात बदमाशों ने नेशनल हाईवे पर लूट की, नेशनल हाईवे पर मोबाइल सप्लायर से की लूट, 50 हजार की नगदी, 4 मोबाइल लूटकर फरार, नकाबपोश 2 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, आनंदवन होटल के पास की घटना
➡झांसी-बंदूक से फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, नवाबाद थाना वीडियो की पुलिस जांच में जुटी, अंसल कॉलोनी मेडिकल कॉलेज का वीडियो
➡अमरोहा-करीब 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार, गाजर का हलवा खाने से लोगों की हालत बिगड़ी, सभी लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, डिडौली में हलवे के लिए दुकान से लिया था खोया, सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए, अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज-दुष्कर्म करने वाले को 8 साल कठोर कारावास, सजा के साथ लगाया,16 हजार रुपए का जुर्माना, कानपुर देहात के डब्बनापुर निवासी वीरपाल को सजा, सदर कोतवाली में दर्ज 9 साल पुराने मुकदमे में सजा, बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले को सजा
➡मेरठ -168 साल पुरानी ऐतिहासिक मस्जिद ध्वस्त, आधी रात को बुलडोजर से ढहाई गई मस्जिद, दिल्ली रोड पर सर्विस लेन पर थी ओल्ड मस्जिद, मशीनों से ढहाई गई मस्जिद, मलबा हटाया गया, 2 दिन पूर्व मस्जिद का काटा गया बिजली कनेक्शन, मस्जिद के बदले मस्जिद और मुआवजे की थी मांग, जिला प्रशासन का दावा, सहमति से हटाई मस्जिद, दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप के पास थी मस्जिद
➡देहरादून -संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने किया उद्घाटन, युवाओं को पॉलिसी, रिसर्च, गवर्नेंस की जानकारी मिलेगी
➡मऊ-मिनी बस और डीसीएम में जोरदार टक्कर, हादसे में बस सवार करीब 40 लोग घायल, घायलों को सदर अस्पताल भेजा जा रहा, बस सवार श्रद्धालु बिहार के रहने वाले हैं, मऊ के दोहरीघाट नई बाजार में हादसा
➡महोबा-महोबकंठ पुलिस ने लूट के आरोपी को पकड़ा, लूट के आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट, आरोपी धर्मेंद्र के पैर में लगी गोली, 25000 का इनामी बदमाश है धर्मेंद्र, CHC जैतपुर से महोबा जिला अस्पताल रेफर, लोन कंपनी के कर्मियों के साथ लूट की थी
➡हमीरपुर-डीएम के आदेश पर खनिज विभाग ने चलाया अभियान, बिना MM-11, 16 मौरंग भरे ओवरलोड ट्रकों का चालान, 3 लाख कैश, 5 लाख रुपए का ऑनलाइन चालान किया, खनिज निरीक्षक पंकज कुमार ने चलाया चेकिंग अभियान
➡वाराणसी-रोपवे प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, बिना अधिग्रहण के हो रहा था रोपवे निर्माण, 3 महिलाओं ने SC में दायर की थी याचिका, मुआवजा न देने का याचिका में किया जिक्र, सुप्रीम कोर्ट ने दिया स्टे, अप्रैल में सुनवाई, कोर्ट ने संबंधित पक्षकारों को भेजा नोटिस
➡महाकुंभ नगर-8 बजे तक 33.10 लाख से अधिक लोगों ने किया स्नान, 33.10 लाख से अधिक लोगों ने संगम में किया स्नान, अभी तक 59.31 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान
➡बरेली-एसपी को कार से घसीटने का मामला, 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोग दोषी करार, तत्कालीन SP ट्रैफिक कल्पना सक्सेना पर किया था हमला, कल्पना सक्सेना पर आरोपियों ने किया था हमला, 2010 में वसूली कर रहे सिपाहियों ने की थी वारदात, वर्तमान में कल्पना सक्सेना गाजियाबाद में तैनात है, गाजियाबाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर है, सभी आरोपियों को 24 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा, सुनवाई के दौरान 14 गवाह, 22 साक्ष्य किये गए पेश, कैंट थाना क्षेत्र के बरेली शाहजहांपुर रोड की वारदात
➡अमेरिका-काश पटेल बने FBI निदेशक, भगवद गीता पर ली शपथ, भारतीय मूल के काश पटेल ने FBI के नए निदेशक बने, श्रीमद्भगवद्गीता पर काश पटेल ने हाथ रखकर शपथ ली, यह अमेरिका में अपनी तरह का एक ऐतिहासिक क्षण है, काश ने अमेरिका के संविधान की रक्षा की शपथ ली, काश यह पद संभालने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति
➡वॉशिंगटन -FBI निदेशक के रूप में शपथ लेने के बाद ‘काश पटेलका’ बड़ा बयान – जो कोई भी सोचता है कि अमेरिकन ड्रीम खत्म हो गया है, वो यहां देखे। आप एक प्रथम पीढ़ी के भारतीय मूल के व्यक्ति से बात कर रहे हैं, जो दुनिया के सबसे महान देश में कानून प्रवर्तन समुदाय का नेतृत्व करने जा रहा है।”
➡हाथरस -बारात चढ़त के दौरान लूट,फायरिंग का मामला, फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट, मथुरा लिंक रोड पर पुलिस से मुठभेड़,बदमाश घायल, 20 हजार की नगदी, तमंचा, कारतूस को किया बरामद, लूट, फायरिंग, वसूली समेत कई संगीन मुकदमे है दर्ज, थाना सादाबाद क्षेत्र के मथुरा लिंक रोड पर मुठभेड़
➡पीडब्ल्यूडी में अनियमितताओं को लेकर मुख्य अभियंता समेत तीन हटाए गए, देवीपाटन मंडल में टेंडर में गड़बड़ी को लेकर हटाए गए 6 इंजीनियर, गोंडा के मुख्य अभियंता अवधेश शरण चौरसिया, अधीक्षण अभियंता भगवान दास, अधीक्षण अभियंता लाल जी हटाए गए
➡भदोही-पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 2 साल की सजा, विजय मिश्रा सहित 6 लोगों को कोर्ट ने सुनाई सजा, 6 को 2-2 वर्ष की सजा, 10-10 हजार का जुर्माना, गोरखनाथ पाण्डेय के भतीजे को धमकी देने का मामला, एमपी/एमएलए कोर्ट ने 6 लोगों को सुनाई सजा, जेल में बंद विजय मिश्रा पर दर्ज हैं 84 अपराधिक केस, दुष्कर्म के मामले में विजय मिश्रा को हो चुकी है सजा, विजय मिश्रा को पूर्व में हुई थी 15 साल की सजा
➡ललितपुर-अरबों की जमीन हथियाने की साजिश नाकाम, सदर एसडीएम ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, पूर्व लेखपाल ने चढ़ाई थी फर्जी वरासत, अपने लाभ के लिए चढ़ाई थी फर्जी वरासत, फर्जी मंगलानी बनाकर भू-कारोबारियों को बेच दिए प्लॉट, SDM न्यायालय ने फर्जी वरासत को किया शून्य, भू-कारोबारियों के 31 बैनामे हुए शून्य घोषित, पूर्व में कई फ्रॉड भू-कारोबारी जा चुके है जेल, सदर तहसील क्षेत्र ITI के सामने की जमीन का मामला
➡सहारनपुर-हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार पर मुकदमा दर्ज, हेड कांस्टेबल पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज, एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को किया निलंबित, अवैध खनन कराने को लेकर निलंबित किया, चिलकाना में तैनात हेड कांस्टेबल निलंबित, पीपली निवासी लोकेश ने थाने में शिकायत की थी
➡एटा -आधा दर्जन लोगों ने शिक्षक के साथ की मारपीट, सरकारी टीचर हरीबाबू शर्मा को दबंगों ने पीटा, मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज, जलेसर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡गोंडा -कर्नलगंज से MLA रहीं बृजकुंवरि का निधन, 2007 में BSP से टिकट पाकर बनीं थीं MLA, महीने भर के अंदर परिवार में दूसरी मौत, लल्ला भईया के बाद उनकी बहन का निधन
➡बलिया में सड़क हादसे में 2 की मौत, कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत, 5 घायल, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
➡लखनऊ-दंपति ने साथ में लगाया फंदा, युवक की मौत, युवती गंभीर घायल,अस्पताल में चल रहा इलाज, 6 माह पहले हुआ था युवक-युवती का प्रेम विवाह, खुदकुशी की वजह का अभी तक नहीं लगा पता, गोसाईगंज के बरकत नगर भट्टी गांव की घटना
➡अमरोहा-लड़के ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, प्रेम में फंसाकर 5 लाख रुपए भी हड़पे, युवती को शादी का झांसा देकर हड़पे रुपए, shadi.com पर दिया था शादी का ऑफर, बाद में युवती से शादी,रुपए देने से किया इनकार, लड़की के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने आरोपी युवक पर किया मुकदमा दर्ज, अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली-AAP दिल्ली अध्यक्ष गोपाल राय ने बुलाई बैठक, आज दोपहर 12 बजे आप मुख्यालय में होगी बैठक, बैठक में AAP के सभी विंग के पदाधिकारी