
➡लखनऊ-सीएम योगी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, त्योहारों के दृष्टिगत सीएम ने की समीक्षा बैठक, होली और महाशिवरात्रि पर रहें अलर्ट- सीएम योगी, 13 मार्च को होलिकोत्सव के दिन शुक्रवार की नमाज- CM, अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं- CM, पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी होगी- मुख्यमंत्री, अराजकता फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए- योगी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों संग की समीक्षा.
➡रायबरेली-सांसद राहुल गांधी के दौरे का दूसरा दिन आज, भुएमऊ के सांसद आवास में जनता से करेंगे मुलाकात,11.30 बजे भीरा गोविंदपुर गांव जाएंगे राहुल,वीरा पासी की मूर्ति पर सांसद करेंगे माल्यार्पण ,लालगंज की मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे,युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे राहुल गांधी.
➡संभल- शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे का मामला,24 नवम्बर के दिन सर्वे को लेकर हुई थी हिंसा, 11 केस दर्ज, 6 केसों की चार्ज शीट दाखिल, जिला न्यायालय में दाखिल की गई है चार्जशीट
सांसद जिया उर्र रहमान बर्क पर चार्जशीट दाखिल नहीं,विधायक पुत्र सुहेल इक़बाल पर भी चार्जशीट दाखिल नहीं,6 चार्ज शीटों में 208 आरोपी बनाये गए, 4175 पेज की दाखिल की गई है चार्ज शीट
संभल कोतवाली की 4 चार्जशीट दाखिल हुई,थाना नख़ासा क्षेत्र की 2 चार्ज शीट दाखिल हुई.
➡लखनऊ-ग्राम पंचायत में फर्जीवाड़ा कर लाखों का गबन,जिलाधिकारी ने विस्तृत जांच के दिए आदेश, पहले भी शिकायत हुई, लेकिन नहीं की कार्रवाई,ये फर्जीवाड़ा वर्ष 2017 से 2021 के बीच हुआ
मलिहाबाद की भदेसरमऊ नगर पंचायत का मामला.
➡लखनऊ-नकली वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास,साइबर ठगों ने बनाया ई-लाटरी पोर्टल ,आबकारी विभाग का पोर्टल बना मांगा आवेदन,आबकारी अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया,
लखनऊ साइबर थाने में दर्ज हुआ मामला, साइबर टीम ने वेबसाइट बंदकर जांच शुरू की.
➡कन्नौज- ग्राहक बनकर आये चोर ने उड़ाया मोबाइल,दुकानदार का मोबाइल लेकर चोर हुआ फरार,चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद,अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर,
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡वाराणसी-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का वाराणसी दौरा आज,शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा,4.35 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन,
5.30 बजे नमो घाट पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष,काशी तमिल संगमम की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.
➡इटावा-सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 4 लोगों की मौत, हादसे में एक की हालत गम्भीर बनी हुई है, शादी समारोह से घर जा रहे थे बाइक सवार, सभी ऊसराहार दौलतपुर निवासी बताए जा रहे
आशीष, हिंमाशु, रोहित, राहुल की हुई है मौत, हादसे में प्रांशु गंभीर रूप से हुआ है घायल, घायल का उपचार जारी है- SSP संजय कुमार वर्मा, ऊसराहार सरसईनावर मार्ग का है मामला.
➡सोनभद्र-चार साल की मासूम संग दुष्कर्म की घटना, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पड़ोसी युवक ने ही घटना को दिया अंजाम,बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया आरोपी
खेत में ले जाकर आरोपी बृजेश यादव ने किया रेप,पीड़िता को लेकर परिजन पहुंचे कोतवाली, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की घटना.
➡ सीतापुर-हर्ष फायरिंग के दौरान राइफल से चली गोली,गोली लगने से महिला की हुई दर्दनाक मौत,स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, गोली से चपेट में आकर दुल्हन की नानी की मौत,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी,लहरपुर थाना क्षेत्र के पिरकपुर खपुरा का मामला.
➡बहराइच-खौलते दूध के भगौना में गिरे दो मासूम, झुलसे,मामा के तिलक कार्यक्रम में आए थे दोनों बच्चे,दोनों बच्चों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती,हालात गंभीर होने कर दोनों बच्चे लखनऊ रेफर,फखरपुर के मोहम्मदपुर के रहने वाले हैं मासूम.
➡फतेहपुर- कंटेनर ने आधा दर्जन गाडियों को मारी टक्कर,टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद,गाड़ियों को ठोकर मारकर भागते दिख रहा है कंटेनर,टोल प्लाजा में कानपुर से प्रयागराज जाते समय हादसा,हादसे में पांच लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी,कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बडौरी गांव की घटना.
➡फ़िरोज़ाबाद- बर्थडे पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग,गोली लगने से एक महिला हुई घायल,पड़ोसी गुड्डू पर गोली चलाने का आरोप,घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी,थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर की घटना.
➡ रामपुर- पुरानी रंजिश को लेकर बोला जानलेवा हमला, वर्तमान प्रधान पुत्र पर 4 लोगों ने किया वार, हमलावरों से भाग कर जान बचाई, कार क्षतिग्रस्त, एसपी बोले बड़े स्तर पर होगी कार्रवाई
कैमरी थाने में आरोपियों पर केस, आरोपी फरार, कैमरी थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव की घटना.
➡उन्नाव- कार को बचाने में डिवाइडर से टकराया डम्फर,डिवाइडर से टकराकर डंफर बना आग का गोला,चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान,धू-धू क़र करीब 40 मिनट तक जला डम्फर
करीब आधा घंटा बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,दही थाना क्षेत्र के आवास विकास का मामला.
➡कन्नौज- शातिर बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा,बाइक के पुर्जे बाजार में बेचता था शातिर चोर,मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाल ने पकड़ा,आरोपी सदर के अहमदपुर रौनी का महफूज अली,
चोरी की बाइक, पहिये, तमंचा, कारतूस बरामद.
➡रामपुर- ज़मीनी विवाद को लेकर दम्पति की पिटाई, पिटाई से घायल दंपति जिला अस्प्ताल में भर्ती, सास, ससुर, देवर, 2 जेठ, जेठ के लड़के ने पीटा, पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा जिला अस्पताल,
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना मिलक के ताजपुर गांव की घटना
➡मैनपुरी-घायल किशोर की इलाज के दौरान हुई मौत,22 जनवरी को गांव के ही दबंगो ने पीटा था,इलाज के बाद भी न बच सकी जान- परिजन,पुलिस कर चुकी है दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आगरा से इलाज के लिए जयपुर ले जाते समय मौत,शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी लाया गया,शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला मंडल की घटना.
➡कन्नौज- अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्त मैनपुरी के भटपुरा का सतेंद्र,असलहा लेकर वारदात की फिराक में था आरोपी,विशुनगढ़ थानाध्यक्ष ने आरोपी को पकड़ा.
➡ रूड़की- युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या,कूड़ेदान में युवक का खून से लथपथ शव मिला,बीती शाम से लापता था 26 वर्षीय अंकित कुमार,पुलिस के आलाधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही, जल्द खुलासा,मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन जट्ट गांव की घटना.
➡ दिल्ली-लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़ा CBI का मामला,CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट को लेकर सुनवाई,राउज एवेन्यू कोर्ट आज करेगा मामले पर सुनवाई,लालू यादव समेत 78 के खिलाफ चार्जशीट