
➡लखनऊ- योगी सरकार का 9वां बजट पेश, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट, एक्सप्रेस-वे के लिए 900 करोड़ की व्यवस्था, हरदोई से फर्रुखाबाद तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, विंध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 50 करोड़, गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़, बुन्देलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए 50 करोड़, डिफेंस कॉरीडोर परियोजना के लिए 461 करोड़, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स सिटी के लिए 5 करोड़, CM युवा स्वरोजगार योजना के लिए 225 करोड़, रोड सेफ्टी के लिए 250 करोड़ की व्यवस्था, किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1300 करोड़, नलकूपों के पुनर्निर्माण के लिए 200 करोड़ करोड़, जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़, CM लघु सिंचाई योजना के लिए 1100 करोड़, पम्प स्टोरेज जल विद्युत परियोजना के लिए 50 करोड़, जालौन में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना होगी, जालौन को 500 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना , सौर ऊर्जा परियोजना के लिए 150 करोड़ की व्यवस्था, झांसी में 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना, अमृत 2.0 योजना के लिए 4100 करोड़ की व्यवस्था , CM ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना को 800 करोड़,, मलिन बस्ती विकास योजना को 400 करोड़, अर्बन फ्लड स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना को 1000 करोड़ , स्मार्ट सिटी योजना के लिए 400 करोड़, बेसहारा पशु आश्रय योजना को 450 करोड़, वाराणसी, अलीगढ़, श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार होगा, गोरखपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण, ललितपुर हवाई पट्टी का एयरपोर्ट के रूप में विकास, जीरो पॉवर्टी यूपी अभियान के लिए 250 करोड़, त्वरित आर्थिक विकास योजना को 2400 करोड़, क्रिटिकल मैप्स योजना को 152 करोड़, नरेगा योजना के लिए 5372 करोड़ की व्यवस्था, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 4882 करोड़, CM आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 1200 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को 2045 करोड़, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए 454 करोड़, ग्रामीण अन्त्येष्टि स्थलों के विकास के लिए 244 करोड़
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पोस्ट, CPCB ने कहा गंगा जी का जल मल संक्रमित- अखिलेश, सदन में कहा गया कि सब नियंत्रण में है- अखिलेश, जनता पूछ रही कि अवमानना का केस हो सकता है क्या?, CPCB की रिपोर्ट को झूठा साबित किया गया- अखिलेश, यूपी वाले पूछ रहे,दिल्ली-लखनऊ के बीच क्या चल रहा
➡आगरा- लाइन हाजिर सिपाहियों ने विदेशियों को दिखाया ताज, थाना पर्यटन से लाइन हाजिर हुए थे 3 सिपाही, बिना किसी आधिकारिक अनुमति के भ्रमण कराया, 60 विदेशियों के दल को भ्रमण कराने पहुंचे ताजमहल, पर्यटन थाने के दो अन्य सिपाहियों को भी किया साथ, मामला संज्ञान में आने पर दोनों सिपाही भी निलंबित.
➡गोरखपुर- दारोगा के ऊपर रेप का आरोप,केस हुआ दर्ज, पूर्व में गोला थाने पर तैनात दारोगा पर आरोप, दारोगा अभिषेक मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज, वर्तमान में निलंबित चल रहा है आरोपित दारोगा, सोनभद्र की युवती ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, फेसबुक पर दारोगा अभिषेक मिश्रा से हुई थी दोस्ती
➡ग्रेटर नोएडा- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा , पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त क्रिकेट बैट और ईंट बरामद, आरोपियों ने मैच खेलने के दौरान की थी हत्या, मनीष शर्मा नाम के युवक पीट पीटकर की थी हत्या, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने पकड़ा
➡शामली- झिंझाना में बेखौफ अपराधी ने की खुलेआम फायरिंग, मामूली बात पर युवक के घर के बाहर फायरिंग, दो युवकों ने अवैध असलोहों से जमकर की फायरिंग, दहशत के साए में जीने को मजबूर पीड़ित परिवार, घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, झिंझाना के पंजाब नेशनल बैंक के पास की घटना
➡गोंडा- परसपुर में घूर लगाने को लेकर भिड़े 2 पक्ष , दोनों पक्षों में जमकर मारपीट फायरिंग भी हुई , मारपीट फायरिंग में एक पक्ष के 4 लोग घायल , घायलों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल , इलाज के लिए सबको भेजा गया जिला अस्पताल, परसपुर थाना क्षेत्र के परेठा गांव का मामला
➡कानपुर- दबंगों से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, दबंगों ने दूसरे गांव के लोगों पर बोला था हमला, कल देर रात एक गांव के दबंगों ने बोला था हमला, हमले में महिला समेत कई लोग हुए थे घायल, चौबेपुर के बेला रोड घिन्नीपुरवा गांव का मामला
➡उन्नाव- अश्लील फोटो वायरल करने पर युवती ने लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग के दौरान युवती की ली गई तस्वीरों भेजी, युवती की तस्वीरों को प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों को भेजी, शर्म के मारे युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों की तहरीर पर दो युवकों पर केस दर्ज , मौरांवा थाना क्षेत्र के ईंटबाध गांव का मामला
➡सीतापुर- 11वीं वाहिनी पीएससी फायरिंग बट रेंज में जिला राइफल एसोसिएशन के द्वारा तीन दिवसीय राइफल शूटिंग का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन, 11वीं वाहिनी पीएसी बट रेंज पर आयोजित की जा रही राइफल शूटिंग
➡कानपुर देहात- श्रद्धालुओं से भरी बस होटल की पार्किंग में घुसी, होटल के सुरक्षाकर्मी की बस के नीचे दबकर मौत, होटल के गार्ड चंद्रभान सिंह की हुई दर्दनाक मौत, चालक को नीद आने के चलते हुआ हादसा, बस सवार 30 से 40 सवार श्रद्धालु बाल बाल बचे, भोगनीपुर क्षेत्र के पुखरायां के पास की घटना.
➡पीलीभीत- शादी के दिन झोपडी में लगी भीषण आग से हड़कंप, 8 पशु जले, घर में रखा सामान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर पाया काबू, 8 पशुओं की हालत बेहद गंभीर, लाखों का नुकसान, गजरौला इलाके के सिरसा सरदाह गांव का मामला,
➡अमरोहा- BJP नेता ने युवक को बेरहमी से पीटा, मामूली बात पर युवक की जमकर पिटाई की, BJP नेता और उसके पिता ने की पिटाई, युवक को बुरी तरह पीटते हुए वीडियो वायरल, नगर कोतवाली पुलिस का गजब कारनामा, पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर कर दिया मुकदमा दर्ज, मारपीट से घायल पीड़ित की नहीं हुई सुनवाई
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡देहरादून- विधानसभा में हाथ पांव बांधकर पहुंचे विधायक, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी हाथ,पैरों में हथकड़ी बांधी, हाथ और पैरों में हथकड़ी बांधकर पहुंचे विधानसभा, अमेरिका से भारतवासियों को इस तरह से भेजा गया, उनकी मदद के लिए आज मैं ऐसे पहुंचा हूं- कापड़ी, केंद्र सरकार पर विधायक कापड़ी ने साधा निशाना , 10 साल से बड़ी बड़ी बाते करने वाले आज है मौन.
दिल्ली – रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रवेश वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली, आशीष सूद ने मंत्री पद की शपथ ली, मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंत्री पद की शपथ ली, रविंद्र सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली, कपिल मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली, पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली