अयोध्याउत्तरप्रदेशगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडाप्रयागराजलखनऊसीतापुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे तक की प्रमुख खबरें….. 19.02.2025

➡लखनऊ-विधानसभा में सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला, महाकुंभ पर फैलाई जा रही अफवाहों का करारा जवाब, महाकुंभ भारतीय संस्कृति,सनातन धर्म का गौरव-CM, महाकुंभ को लेकर झूठी अफवाह फैला रहा विपक्ष-CM, इनकी भाषा सभ्य समाज के अनुकूल नहीं-सीएम योगी, सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं- सीएम योगी, संक्रमित व्यक्ति का इलाज संभव है- सीएम योगी, लेकिन संक्रमित सोच का इलाज नहीं है- सीएम योगी, राम मंदिर और अयोध्या पर भी CM ने विपक्ष को घेरा, इन्होंने राम मंदिर का भी विरोध किया था- सीएम, वे आज महाकुंभ का भी विरोध कर रहे हैं- सीएम, डबल इंजन सरकार ने यूपी की छवि बदली- सीएम

➡लखनऊ-कमिश्नर रोशन जैकब ने विकास कार्यों की समीक्षा की, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्ष की, योजनाएं के गुणवत्ता परक संचालन करने के दिए निर्देश, प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष ग्रेडिंग में सुधार लाएं-मंडलायुक्त, पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का पहुंचे लाभ-मंडलायुक्त

➡लखनऊ-सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, 2013 कुम्भ और 2025 के महाकुम्भ की तुलना की, सपा के भ्रष्टाचार को मुख्यमंत्री योगी ने खोला , विपक्ष के दुष्प्रचार पर सीएम का सिलसिलेवार जवाब, 2013 के कुंभ में भारी अव्यवस्थाएं थी-CM योगी
वे आज महाकुम्भ 2025 की आलोचना कर रहे-CM, 2013 में घाटों पर चेंजिंग रूम भी नहीं थे- सीएम, ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया था-सीएम, कैग की रिपोर्ट में इसका भी उल्लेख किया गया-CM

➡लखनऊ-आशियाना में शहनाई मैरिज लॉन LDA ने किया सील,  कानपुर रोड योजना के सेक्टर-K में था मैरिज लॉन, मानचित्र स्वीकृत न होने पर प्रवर्तन जोन-2 की कार्रवाई, मैरिज लॉन सील करने के दौरान हुआ भारी विरोध, एलडीए JE की लापरवाही के कारण हुआ अवैध निर्माण

➡बदायूं -मानक विहीन सड़क निर्माण का विरोध, ग्रामीणों ने विरोध कर निर्माण कार्य रुकवाया, PWD विभाग की ओर से हो रहा था निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, बदायूं तहसील क्षेत्र के बलिया गांव का मामला

➡कोटद्वार -13 फरवरी से वन आरक्षी संघ का कार्य बहिष्कार जारी, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आरक्षी संघ ने हल्ला बोला, पूरे प्रदेश में 2800 वन बीट अधिकारी हड़ताल पर, प्रदेश में वनाग्नि की रोकथाम चुनौती बन गया है

➡आगरा -युवक ने आत्महत्या की डाली पोस्ट, प्रेमिका से कहासुनी पर युवक ने डाली पोस्ट , आत्महत्या से संबंधित पोस्ट देखकर मीडिया सेल एक्टिव, लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान , काउंसलिंग कर युवक को समझाकर परिजनों को सौंपा, थाना खेड़ा राठौर के नंदगवा का मामला

➡अल्मोड़ा जनपद में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, CMO आरसी पंत ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग की, स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग की, जिला अस्पताल में मनोरोग,एनेस्थीसिया विशेषज्ञ नहीं, महिला अस्पताल में एक भी स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं

➡बुलंदशहर में किसानों ने जलाई गन्ने की होली, समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी न होने से किसान नाराज, समान रूप से नहीं किया गया सर्किल रेट में वृद्धि-किसान, कलेक्ट्रेट गेट पर गन्ने की होली जलाकर किया प्रदर्शन

➡बागपत -यूपी सिडको चेयरमैन वाई पी सिंह की प्रेस वार्ता, केंद्रीय बजट को लेकर वाई पी सिंह की प्रेस वार्ता, किसान, मजदूर, व्यापारी के लिए बजट, व्यापारियों को सस्ती दरों पर लोन

➡मिर्जापुर -परिवार नियोजन योजना पर प्रश्नचिन्ह, नसबंदी करा चुकी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, महिला अस्पताल में हुई महिला की डिलीवरी, नसबंदी के बाद हुई डिलीवरी बनी चर्चा का विषय, अहरौरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही महिला

➡मैनपुरी -व्यापारी का 12 घंटे बाद मिला खेत में शव, पशु व्यापारी के गले पर वार कर हत्या की गई, कमलपुर नहर पटरी के पास मिला था शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के पास की घटना

➡देहरादून-CM धामी से CDS अनिल चौहान ने शिष्टाचार भेंट की, सेना द्वारा राज्य में आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैन्यभूमि है, ‘राज्य की सुरक्षा,विकास को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध’

➡फिरोजाबाद -सिर कटे शव का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त ने गुस्से में काटा दोस्त का सिर,  500 रुपए के लिए दोस्त की हत्या की, मूकबधिर दोस्त ने काटा दोस्त का सिर, 15 फरवरी को मिला था सिर कटा शव, पुलिस ने राजकुमार उर्फ गूंगा को अरेस्ट किया, पहचान छुपाने के लिए सिर के बाल जलाए, थाना उत्तर क्षेत्र के सत्य नगर का मामला

➡फिरोजाबाद ।निजी अस्पताल में मरीज ले जाने पर कार्रवाई, सरकारी एम्बुलेंस से निजी अस्पताल में मरीज ले गए, 102 की कार्यदायी संस्था मदर्स चाइल्ड सर्विस की कार्रवाई, दोंनो कर्मचारियों क़ो सस्पेंड कर दिया गया

➡दिल्ली-रविशंकर प्रसाद के आवास पहुंचे ओपी धनखड़, दोनों नेताओं के बीच चल रही बैठक, दोनों नेता बनाए गए हैं दिल्ली का पर्यवेक्षक, विधायक दल की बैठक को लेकर कर रहे चर्चा

➡प्रयागराज-अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई, शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, परासिनपुर गांव की नहर के पास मिला शव

➡पंजाब सरकार का करप्शन पर बड़ा वार, पुलिस विभाग में करप्शन पर बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार में लिप्त 52 अधिकारियों को किया बर्खास्त, 2 दिन पहले मुक़सर के DC को किया था निलंबित, लगातार करप्शन पर एक्शन ले रही पंजाब सरकार

➡गाजियाबाद -दो पक्षों के बीच जमकर बवाल, साजिद नाम के युवक ने की फायरिंग, फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल,  5 नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों पर केस , आरोपी साजिद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोजपुर थाना क्षेत्र के त्योड़ी गांव का मामला

➡मथुरा -भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन से टकराई बाइक,3 की मौत, बाइक सवार युवक, बाइक में ही फंस गए,  थाना बरसाना क्षेत्र में हुआ हादसा

➡दिल्ली-संघ के नए कार्यालय का उद्घाटन समारोह,  गृह मंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद

➡महोबा-पुलिस ने अवैध गुटखे से भरी पिकअप को पकड़ा, पिकअप से 10 लाख 61 हजार के गुटखे बरामद, अवैध गुटखा व्यापार में संलिप्त दो आरोपी अरेस्ट, खन्ना थाना क्षेत्र के गहबरा गांव के पास का मामला

➡मेरठ-प्लास्टिक के पाइपों, तारों में लगी आग, खाली प्लॉट में पड़े प्लास्टिक के पाइपों में आग, धुएं का गुबार देख सड़क पर लगा लंबा जाम, आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास, थाना रेलवे रोड क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली-पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, चोर के कब्जे से 2 चोरी की बाइक बरामद, जाबिर उर्फ सोनू को पुलिस ने किया अरेस्ट, शहर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡प्रयागराज-केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम स्नान किया, महाकुंभ में स्नान की तस्वीर एक्स पर पोस्ट की, लिजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया-जीतन, ‘जिसे पेट में दर्द हो रहा,उनका कुछ नहीं कर सकतें’, लालू प्रसाद,ममता दीदी को ज़्यादा समस्या होगी-जीतन

➡हापुड़ -हाईवे पर युवक ने अर्धनग्न होकर बनाई रील, युवक ने अर्धनग्न होकर बाइक को उठाया, गढ़ कोतवाली के हाईवे का मामला

➡लखनऊ-ममता बनर्जी पर मंत्री नितिन अग्रवाल का हमला, उन्हें अपने बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए-नितिन, वरना TMC पार्टी समाप्त हो जाएगी- नितिन , विपक्ष कुंभ की तैयारियां देखकर परेशान है- नितिन,  वह कुंभ के बारे में नकारात्मक बातें फैला रहे-नितिन
कल का पेश होने वाला बजट बहुत महत्वपूर्ण-नितिन, इसमें सभी वर्गों का ख़ास ख्याल रखा गया है-नितिन

➡जालौन-सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष के दबंग लोगों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की, बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर का मामला

➡सीतापुर -ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक को पकड़ा, अटरिया थाना क्षेत्र का पुरा की घटना

➡मुजफ्फरनगर ।ठेके के सामने व्यक्ति से मारपीट का मामला , मारपीट करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार, दबंगों की मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल, बुढाना थाना पुलिस ने की कार्रवाई

➡फतेहपुर -खड़ी बस में जीप ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत, 4 यात्री घायल, हादसे का सीसीटीवी भी आया सामने,  कल्याणपुर थाना क्षेत्र की घटना

➡मुरादाबाद -नशा मुक्ति केंद्र में युवक ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, मृतक अजय के परिजनों का आरोप, मृतक को दी जाती थी यातनाएं-परिजन, मृतक के परिजनों ने थाना पुलिस पर आरोर लगाए, थाना पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप, पाकबड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना

➡हाथरस -अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 बड़ी घटनाएं, पांचों हादसों में 5 की मौत, 9 लोग घायल, मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार तक हादसे, थाना मुरसान में 2 लोगों की हादसे में मौत, थाना सासनी में 1 की मौत की मौत, सादाबाद में 1, हाथरस गेट में 1 की मौत

➡हरदोई  -सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दूसरा कार चालक बेटा घायल , ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार में टक्कर, टक्कर से कार गहरी खाईं में गिरी, मझिला थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा

➡अलीगढ़ -अनियंत्रित होकर गैस का कैप्सूल ट्रक पलटा, हादसे में ट्रक कंडक्टर हुआ गंभीर घायल, इगलास कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा

➡झांसी -दलितों को भारी पड़ा प्रधान की शिकायत करना,  गौचर भूमि पर अवैध कब्जे की डीएम से की थी शिकायत,  ग्राम प्रधान के लोगों ने किया दलितों पर हमला, एक का पैर टूटा, दूसरे भी हुए घायल, महिलाओं से मारपीट , पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत, पीड़ित पहुंचे SSP ऑफिस, झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम खनुआ की घटना

➡रायबरेली में हादसे का वीडियो आया सामने, अनियंत्रित बाइक सवार पेड़ से टकराया, हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, सड़क के किनारे पेड़ से टकराया बाइक सवार, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡बलिया-भृगु मंदिर परिसर में दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों की मारपीट में 3 से 4 लोग घायल, बलिया कोतवाली का पूरा मामला

➡श्रावस्ती -तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से नीलगाय की मौत, टक्कर मारने के बाद वाहन चालक गाड़ी सहित फरार, इकौना बलरामपुर मार्ग के पेटहरिया पुल के पास की घटना

➡हरदोई -संदिग्ध हालत में नवविवाहित ने लगाई फांसी,  परिजनों ने दहेज का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, सांडी थाना क्षेत्र के धंधामऊ मामला

➡कानपुर -12 क्विंटल नकली खोया पकड़ा गया, टाटमिल चौराहे पर नकली खोया पकड़ा गया, पुलिस, खाद्य विभाग ने संयुक्त छापेमारी की

➡कानपुर-पड़ोसी ने पड़ोसी की अवैध तमंचे से हत्या की, दौलतपुर गांव में वर्चस्व को लेकर हत्या की गई, आरोपी ने गोली मारने के बाद सबको घर में खींचा, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही , मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद,  सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की घटना

➡प्रयागराज-बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने संगम स्नान किया-सैकड़ों BJMU कार्यकर्ताओं के साथ संगम स्नान किया,  दुनिया ने इस भव्यता का आयोजन पहले नहीं देखा-सूर्या,  इस आयोजन की सुंदरता में एकता का संदेश है-सूर्या, देश और विदेशों से भी लोग यहां आए हैं- सूर्या, महाकुंभ का आयोजन अविश्वसनीय तरीके से हुआ-सूर्या

➡मुजफ्फरनगर -कार सवार बदमाशों ने किसान को मारी गोली, बदमाशों की गोली से किसान प्रवीण घायल, पुलिस ने घायल किसान को अस्पताल भेजा, कार सवार 4 बदमाशों पर गोली मारने का आरोप, भाग रहे कार सवार बदमाशों की कार खाई में पलटी, अज्ञात बदमाश कार को खाई में छोड़कर फरार, SP देहात आदित्य बंसल घटनास्थल पर मौजूद, रतनपुरी कोतवाली के सठेड़ी गांव का मामला

➡प्रयागराज में युवती की हत्या से हड़कंप, बाथरूम में मिला शव, खून के निशान भी मिले, युवती के साथ आया युवक मौके से हुआ फरार, एक-दूसरे को पति-पत्नी बताकर लिया था रूम, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, प्रेम-प्रसंग का पूरा मामला,पुलिस जांच में जुटी, झूसी के आजाद नगर इलाके की घटना

➡गोंडा -ट्रैक्टर सवार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टक्कर लगने से बाइक सवार 2 की मौत , शादी में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार, तरबगंज से वजीरगंज जाते समय हादसा, वजीरगंज के धन्नीपुरवा मझारा की घटना

➡फतेहपुर -टप्पेबाजी, लूट और चोरी करने का मामला, गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, पुलिस ने एक लाख की नगदी बरामद की, लाखों के सोने,चांदी के जेवरात भी बरामद, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया, अलग-अलग थानों में दर्ज है कई मुकदमें,  राह चलते लोगों को बनाते थे अपना शिकार, बिंदकी कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ा

➡देहरादून-विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव पर हुई चर्चा, हरीश धामी ने आपदा राहत कार्यों का मुद्दा उठाया, विधानसभा क्षेत्र में आपदा राहत में लापरवाही का मामला, विधानसभा धारचूला में हो रहा जमकर भ्रस्टाचार, अधिकारी राहत कार्यों में लापरवाही कर रहे है, आपदा के नाम पर योजनाओं में फर्जीवाड़ा, पुनर्वास नीति में सरकार की योजना फेल, तटबन्ध बनाने के नाम पर कोई कार्रवाई नही

➡देहरादून-संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया जवाब, नियमों के अनुरूप आर्थिक मदद दी जाती है, फसलों के नुकसान पर मुआवजा दिया गया, राज्य में 32.65 हेक्टेयर की क्षति हुई,  पेयजल योजनाओं के लिए भी दी गई राशि, मानकों के अनुरूप जनपदों में बांटी गई राशि, 575 करोड़ की राहत राशि बांट दी गई है

➡देहरादून-सदन की कार्यवाही में बोले विधायक भुवन कापड़ी, खटीमा में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान, पीड़ित परिवारों को महज 5 हजार मुआवजा, कई रास्ते,पुलिया टूट गए- भुवन कापड़ी

➡दिल्ली बीजेपी कार्यालय पहुंच रहे बीजेपी विधायक, विधायक मजिंदर सिंह सिरसा BJP कार्यालय पहुंचे,  चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा भी पहुंचे, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी पहुंचे

➡हरदोई -शादी समारोह के दौरान जमकर चले लात-घूंसे, मामूली बात को लेकर बारातियों में चले लात-घूंसे, पुलिस को फोन पर फायरिंग की दी झूठी सूचना, लड़के पक्ष के लोगों ने फायरिंग की दी झूठी सूचना, तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी पुलिस, मौसी के लड़के की बारात में आया युवक घायल, साण्डी कस्बे के कोल्ड स्टोर के सामने का मामला

➡अलीगढ़ -नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला, विरोध करने पर दबंगों ने परिजनों को पीटा, पुलिस ने कल से नहीं की कोई कार्रवाई, हमे धमका रही है पुलिस- पीड़ित परिजन, पुलिस फैसले का बना रही दबाव-परिजन, अलीगढ़ के थाना मडराक का मामला

➡बुलंदशहर -बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल, ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली हुई गुल, खुर्जा नगर के किला मेवई मार्ग का मामला

➡देहरादून-नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा, उपभोक्ताओं के बढ़ते बिजली बिल पर सरकार को घेरा , बिजली के स्मार्ट प्रीपेड पर भी उठाया सवाल, प्रदेश में कई जगह मोबाइल नेटवर्क की परेशानी, आखिर उपभोग्ता कैसे भरेंगे बिजली बिल

➡लखनऊ-एसटीएफ को अलीगढ़ में मिली बड़ी सफलता, अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जरतौली जाने वाले मार्ग पर मकान में की छापेमारी, STF,पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को अरेस्ट किया , 13 तमंचे,तमंचा बनने के उपकरण और कार बरामद, गिरोह के लोग असलहे बनाकर दिल्ली NCR में बेचते थे, पकड़े गए अजीत सिंह पर पहले से 5 FIR दर्ज है

➡कानपुर -कानपुर मेडिकल कॉलेज में छात्र ने लगाई फांसी, औरैया जिले का रहने वाला था मृतक युवक, हॉस्टल में रहकर फार्मासिस्ट कर रहा था पढ़ाई

➡रायबरेली-संदिग्ध हालत में किशोर का तालाब में मिला शव, परिजनों ने एक दिन पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, सलोन कोतवाली के समसपुर खालसा की घटना

➡अलीगढ़ -रंजिश के चलते 2 लोगों को दबंगों ने मारी गोली, एक व्यक्ति के सिर में लगी गोली मौके पर मौत, दूसरे व्यक्ति के पेट में लगी गोली,अस्पताल में भर्ती,  थाना पिसावा इलाके के शादीपुर गांव की घटना

➡सहारनपुर -नशे की लत के चलते युवक ने हत्या की,  लूट कर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, सोने-चांदी के आभूषण,40 हजार रुपये बरामद, थाना कुतुबशेर क्षेत्र की घटना

➡कन्नौज -रोडवेज बस हुई अनियंत्रित,बड़ा हादसा टला, रेलवे ट्रैक के पास पहुंची सवारियों से भरी बस, साइकिल सवार को बचाने में पहुंची बस, हादसे के बाद बस चालक हुआ फरार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡अलीगढ़ -एसटीएफ,टप्पल पुलिस को मिली सफलता, अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 10 बने और 4 अधबने तमंचे बरामद, थाना टप्पल इलाके के जरतौली की घटना

➡इटावा-खेत पर कार्य कर रहे किसान को सांप ने डसा, सांप के डसने से किसान सहदेव सिंह की मौत, थाना भरथना क्षेत्र की घटना

➡कानपुर -सजेती दौलतपुर में तमंचे से गोलीमार हत्या प्रकरण, आरोपी ने खुद का वीडियो बनाकर वायरल किया, आरोपी ने वायरल वीडियो में घटनाक्रम का जिक्र किया, आरोपी ने मृतक पर लगाए अवैध वसूली के आरोप

➡दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक, पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद,ओपी धनखड़ बैठक में मौजूद, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी हैं मौजूद

➡जौनपुर-कार ने हाईव पर 3 महिला मजदूरों को रौंदा, हाईवे पर काम कर रही 3 महिला मजदूरों को रौंदा, 2 महिलाओं की मौके पर मौत,  एक गंभीर घायल, हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार, सिंगरामऊ थाना क्षेत्र की घटना

➡रूड़की-विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते कानूनगो को पकड़ा, कानूनगो को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, देहरादून की विजिलेंस टीम ने कानूनगो को पकड़ा, विजिलेंस की टीम बंद कमरे में कर रही पूछताछ, विजिलेंस टीम की कार्रवाई से तहसील में हड़कंप

➡अम्बेडकरनगर-जनपद स्थापना दिवस पर आयोजित होगा महोत्सव, विकास, विरासत की थीम पर आधारित होगा महोत्सव, 22 से 24 फरवरी तक चलेगा अम्बेडकरनगर महोत्सव, बॉलीवुड, भोजपुरी कलाकार महोत्सव में बिखेरेंगे जलवा, स्थानीय प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा, राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में होगा अम्बेडकरनगर महोत्स

Related Articles

Back to top button