उत्तरप्रदेश
Trending

15 फरवरी से लगातार जेठवारा थाने के दारोगा की बर्खास्तगी की मांग अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बाद मामले में अचानक आया मोड़…

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में एक होटल के रिसेप्शन की सीसीटीवी फुटेज,होटल के विजटर रजिस्टर की फोटो सहित आशिक मिजाज दरोगा और युवती का आधार कार्ड की फोटो जब सोशल मीडिया में वायरल हुई तो आशिक मिजाज दरोगा ने युवती की मां से एक वीडियो क्लिप बनाकर अपने पक्ष में सोशल मीडिया पर वायरल कराकर बचाव करने का प्रयास किया है।

वैलेंटाइन डे के दिन अपनी बेटी को किसी दारोगा को अपना खास बताने वाली मां आशिक मिजाज दारोगा का बचाव करते समय यह भूल गई कि उनके घर से टिफिन में भोजन देने गई उनकी बेटी को दरोगा जी 40 किलोमीटर दूर कोहड़ौर थाना क्षेत्र के एक होटल में कमरा लेकर भोजन करने चले गए या कुछ और करने गए थे।

जांच का विषय यह है कि मां द्वारा वीडियो क्लिप बनाकर दिया गया बयान दबाव में है या अपनी मर्जी से दिया है, क्यों कि युवती की मां द्वारा अपनी बेटी के लिए एक दारोगा के बचाव में दिया गया बयान संदेहास्पद है।वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती मां के सामने लिखकर बयान रखा गया था,जिसे देखकर वह पढ़ रही है,क्योंकि युवती की मां बीच-बीच में बोलते समय अटक रही है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह पुलिस चौकी पर तैनात आशिक मिजाज दारोगा वैलेंटाइन डे के दिन बलीपुर परसन की युवती के साथ कोहड़ौर थाना क्षेत्र के एक होटल में कमरा बुक कर कटरा गुलाब सिंह पुलिस चौकी से लगभग 40 किलोमीटर दूर टिफिन में भोजन कराने गई युवती के साथ भोजन करने गए थे अथवा वैलेंटाइन डे मनाने गए थे।

मामले का खुलासा हुआ और जब होटल के विजटर रजिस्टर की फोटो,रिसेप्शन पर आशिक मिजाज दारोगा और उसके साथ रंगरेलियां मनाने गई युवती की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई तो क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।लोगों में चर्चा है कि जो पुलिस आम आदमी पर कानून का दंडा दिखाकर उसे इतने अपराध के लिए थाने पर घसीटकर ले जाती है। उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे जेल की हवा खिलाती है, वही पुलिस जब खाकी वर्दी पर कार्यवाही करने की बारी आती है तो लीपापोती में जुट जाती है।एक्शन लेने की बजाय बचाव करने पर उतर आती है।

इसीबीच अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष जबर सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि वैलेंटाइन डे पर आशिक मिजाज दारोगा एक क्षत्रिय समाज की युवती को बहला फुसला कर जिले के बॉर्डर थाना कोहड़ौर क्षेत्र के एक होटल ले गया और कमरा लेकर उसके साथ न जाने क्या किया होगा,इससे क्षत्रिय समाज की सामाजिक छवि खराब हुई।जबर सिंह ने आशिक मिजाज दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

होटल का सीसीटीवी फुटेज और विजिटर रजिस्टर की फोटो, दोनों का आधार कार्ड जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो आशिक मिजाज दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने को कौन कहे उल्टे होटल मालिक पर दबाव बनाया जाने लगा,उसे धमकाया जाने लगा कि विजिटर रजिस्टर और रिसेप्शन का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में कैसे पहुंचा,पुलिस आशिक मिजाज दारोगा पर कार्रवाई करने के बजाय उसके बचाव में काम करने लगी।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के सदस्यता अभियान प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर सिह भदौरिया ने जेठवारा थाने में तैनात आशिक मिजाज दारोगा द्वारा खाकी वर्दी को बदनाम करने और क्षत्रिय युवती को बहला फुसला कर होटल ले जाने वाले आशिक मिजाज दारोगा को तुरंत पद से बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से रखी। देखना होगा कि उक्त मामले को सूबे के मुखिया संज्ञान लेते हैं अथवा वह भी इसे नजरअंदाज कर देते हैं। क्षत्रिय समाज को सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्षत्रिय समाज की लाज बचाने की उम्मीद है।

सुखवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि इस घटना को स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी संज्ञान लें। होटल मालिक के पास सभी सबूत है। सुखवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि होटल मालिक और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष जबर सिंह को धमकाया जा रहा है।रिकॉर्ड मिटाने के लिए पुलिसिया हथकंडा अपना जा रहा है।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजीनियर भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि कड़ी कार्रवाई न हुई तो क्षत्रिय संगठनो को मिलकर प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरना होगा। सोशल मीडिया में क्षत्रिय समाज की युवती को बहला फुसल‍ाकर होटल में वैलेंटाइन डे मनाने गए दारोगा को होटल में परिचय मांगने पर मामले का खुलासा हुअ‍ा था।

Related Articles

Back to top button