विवेक खण्ड, गोमतीनगर के नागरिकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई… नीरज मिश्रा लखनऊ

लखनऊ – गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अभिषेक मेमोरियल पार्क, विवेक खण्ड 4, गोमतीनगर में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, गोमतीनगर, लखनऊ के द्वारा में “स्वास्थ्य जांच शिविर” में निश्शुल्क लाभ उठाया। शिविर में मैक्स लैब की डॉ मंजरी, नर्सिंग स्टॉफ पीयूष, पवन ने ब्लड प्रेशर, बीएमआई, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, कैल्सियम, यूरिक एसिड आदि जांच के साथ मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीनियर मैनेजर आशीष शर्मा के साथ फिजीशियन डॉ रिफत,
डेंटल सर्जन डॉ रश्मिका कपूर, डायटिशियन नोरीन
फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अजय यादव ने शिविर में भारी संख्या में आए लोगों को परामर्श भी दिया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में समिति के अध्यक्ष इं वी के मिश्रा, सचिव रूप कुमार शर्मा, वी के पाण्डेय, ए के खण्डेलवाल, सुब्रत रॉय, ए एल केसरवानी, हरीश चंद्र, मनोज कुमार बोस, राजेश कुमार अधौलिया, संदीप मुखर्जी, अमरेन्द्र राय, अमित श्रीवास्तव, राजेश कुमार मुद्गल, रेखा शर्मा, मधु भारद्वाज, कार्तिका माथुर, आशा, जितेन्द्र सिंह नेगी, बी डी भट्ट, एस के सक्सेना, शरद कपूर, हरी कुमार जैतली, अशोक कुमार जायसवाल सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।