उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending

गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में चलाए गए विशेष 3 घंटे के अभियान में कुल 621 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी को धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में सबसे ज्यादा 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कोतवाली घंटाघर से 73, विजयनगर से 61, सिहानी गेट से 38, नंदग्राम से 52, कवि नगर से 55 और मधुबन बापूधाम से 51 लोग शामिल हैं।

डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात जोन में 151 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें लोनी से 18, ट्रॉनिका सिटी से 19, अंकुर विहार से 9, लोनी बॉर्डर से 14, मसूरी से 10, मुरादनगर से 19, मोदीनगर से 4, निवाड़ी से 5, भोजपुर से 11, वेव सिटी से 15 और क्रॉसिंग रिपब्लिक से 27 लोग पकड़े गए।

पुलिस के अनुसार, लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह विशेष अभियान चलाया गया। पकड़े गए सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कानूनी कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button