उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

आज की बड़ी खबरें…….. 16.02.2025

➡लखनऊ- समाधान दिवस के काम में लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई, नायब तहसीलदार को नोटिस, ग्राम सचिव को निलंबन की चेतावनी, नगराम के किसान को मछली पालन का पट्टा मिला है, नायब तहसीलदार ने तालाब आवंटन में अड़ंगा लगा दिया, किसान को आवास देने में ग्राम सचिव ने उदासीनता दिखाई, शिकायत पर डीएम ने निर्मल भारती को लगाई फटकार, नोटिस जारी कर पट्टे की संस्तुति करने के लिए कहा

➡लखनऊ- सीएम के कथित सचिव के साथ मिलकर ठगी का मामला, बिना सबूत चार्जशीट दाखिल करने पर पुलिस को फटकारा, सबूतों के अभाव में आरोपों से किया मुक्त , ठगी करने के मामले में विशेष सीजेएम ने किया मुक्त, आरोपी फारुख अमन को आरोपों से मुक्त किया है, इकबालिया बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करने फटकारा, बिना सबूतों के चार्जशीट दाखिल करने पर पुलिस अफसरों को फटकारा, नसीहत दी कि विवेचना के लिए कार्यशालाएं आयोजित करें , मातहतों को सही तरीके से विवेचना करना सिखाएं- विशेष CJM.

➡लखनऊ- सरकारी जमीनें वक्फ के नाम करने वालों को किया जा रहा चिह्नित, शासन ने सभी डीएम से मांगी रिपोर्ट, कब्जाई गई संपत्तियों का ब्यौरा भी तलब, राज्य में 57,792 सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे, दोषी कार्मिकों पर कार्रवाई तय, प्रदेश में उन अधिकारियों,कर्मचारियों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने सरकारी संपत्तियों को वक्फ के नाम दर्ज किया, इस संबंध में सभी 75 जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है, कब्जाई गई सभी सरकारी संपत्तियों का ब्यौरा भेजने के लिए कहा गया, शासन के इस आदेश से अधिकारियों,कर्मचारियों में खलबली मची.

➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर उमड़ी भीड़, रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण मची भगदड़-मायावती, काफी लोगों की मौतें,घायल होने की घटना दुखद-मायावती, पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है-मायावती , सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई,पीड़ितों की मदद करे

➡लखनऊ- बेटे द्वारा माता-पिता पर हमले का मामला, दोनों माता-पिता की इलाज के दौरान हुई मौत, कलयुगी बेटे ने कर दी माता-पिता की हत्या, संपत्ति के लालच में बेटे ने माता-पिता की हत्या की, हत्या कर फरार,पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी, देर रात विवाद के बाद बेटे ने दोनों की हत्या की, मोहनलालगंज क्षेत्र के जाबरौली गांव की घटना

➡लखनऊ- महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 12.95 लाख की ठगी , महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस के बहाने डराकर ठगी की, सहारा स्टेट निवासी महिला को डराकर ठगी की, जानकीपुरम स्थित न्यू बहार सहारा स्टेट निवासी है पीड़िता, ठगों ने वीडियो कॉल पर एक हफ्ते डिजिटल अरेस्ट रखा, डिजिटल अरेस्ट कर 12,95,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए , पीड़िता ने दो महीने बाद साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

➡बाराबंकी- पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, हादसे में 6 लोग घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती, ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के कारण हादसा , अनियंत्रित श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर टूरिस्ट गाड़ी टकराई, सड़क किनारे खराब खड़ी टूरिस्ट बस में पीछे से टकराई, 2 लोगों की हालत गंभीर,लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया , गाड़ी चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर हुआ फरार, ट्रेवलर गाड़ी में सवार थे लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धालु, महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी गाड़ी, लोनी कटरा क्षेत्र के पूर्वआंचल एक्सेप्रेसवे की घटना

➡कुशीनगर – मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती के साथ की छेड़छाड़ , विरोध करने पर जान से मारने की भी देता था धमकी , परिवार ने युवक के खिलाफ थाने में कि शिकायत, मोबाइल फोन से बात न करने पर करता था परेशान, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की देता था धमकी, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दर्ज किया एफआईआर, कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡फिरोजाबाद – पुलिस ने अपराधी राहुल को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 26 सितंबर 2024 को चौथ वसूली का लिखा गया था मुकदमा, जिसमें काफी समय से पुलिस को थी तलाश, पुलिस को देखते ही बदमाश ने भागने का किया प्रयास, अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी के ऊपर किया फायर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली, बदमाश पर 16 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत, 2 जिंदा कारतूस 2 खाली खोखा साथ ही एक बाइक बरामद.

➡रायबरेली- रायबरेली में हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए की गई फायरिंग, हर्ष फायरिंग करते वीडियो कैमरे में हुआ कैद, तीन दिन पुराना बताया जा रहा हर्ष फायरिंग का वीडियो, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटाकला गांव का है मामला

➡बदायूं – घर वापस लौट रहे छात्र के साथ मारपीट, स्कूल से वार्षिक उत्सव कार्यक्रम से लौट रहा था छात्र, अभद्र भाषा के साथ जातिसूचक शब्दों का किया प्रयोग, पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, पुलिस पर कार्रवाई न करने का भाकियू नेता का आरोप, बिल्सी कोतवाली कस्बे के नकासे चौराहे का है पूरा मामला

➡रायबरेली- ट्रेन के गेट पर खड़ा होमगार्ड हादसे का हुआ शिकार, यात्रियों के धक्का देने से होमगार्ड गेट के बाहर लटका, ट्रेन के रुकने के पहले छुटा हाथ, होमगार्ड नीचे गिरा, घायल होमगार्ड को पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के लालगंज रोड स्थित क्रासिंग की घटना.

दिल्ली- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ कुली का बयान, मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं- कुली, मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी थी-कुली, स्पेशल ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था,. इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर स्थानांतरित किया गया-कुली, प्लेटफॉर्म बदलने से भीड़ और बाहर की भीड़ टकरा गई, प्लेटफॉर्म 12 पर मौजूद लोग प्लेटफॉर्म 16 पर जा रहे थे,. बाहर इंतजार कर रही भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंच रही थी, लोग टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर गए, हमने कम से कम 15 शवों को एम्बुलेंस में लाद दिया-कुली, प्लेटफ़ॉर्म पर केवल जूते और कपड़े थे-कुली, हमने पुलिस, फायर टीम को बुलाया मौके पर बुलाया-कुली, 3-4 एम्बुलेंस वहां पहुंचीं,लोगों को अस्पताल ले जाया गया

➡दिल्ली- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने का मामला, दर्दनाक हादसे में अब तक 18 लोगों की हुई मौतें, सभी घायलों को LNJP अस्पताल ले जाया गया था, LNJP अस्पताल के प्रवक्ता का बयान आया सामने, मरने वालों में 11 पुरुष, 4 महिला व 3 बच्चे शामिल, भगदड़ में कुल 12 घायल अस्पताल में हैं भर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी की है पुष्टि, रेलवे विभाग ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, हाई लेवल कमेटी करेगी पूरे मामले की जांच, घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में, राहत कार्य जारी है, कुछ घायलों को लेडी हार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

➡दिल्ली- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची-राहुल गांधी, भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु की खबर दुखद-राहुल, कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद-राहुल गांधी, शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं-राहुल, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं-राहुल, यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी उजागर करती है, ये घटना सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है, स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे-राहुल गांधी.

➡दिल्ली- भगदड़ को लेकर प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ थी- प्रियंका गांधी, भीड़ की वजह से मची भगदड़-प्रियंका गांधी, कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें-प्रियंका, शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं-प्रियंका, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं-प्रियंका


Related Articles

Back to top button