उत्तरप्रदेश
Trending

अभी तक की बड़ी खबरें……….* 12.02.2025

➡लखनऊ में रविदास जयंती के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाग लिया। यह कार्यक्रम रविदास मंदिर, जाफरखेड़ा, कानपुर रोड पर आयोजित हुआ। सीएम योगी ने संत रविदास की teachings का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने आत्मशुद्धि पर जोर दिया और कर्म को महत्व दिया।

➡आगरा में 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षा के लिए शहर में कुल 166 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से 21 सेंटर को अतिसंवेदनशील सूची में रखा गया है। इन संवेदनशील सेंटरों पर एसटीएफ की निगरानी होगी, और अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। सभी केंद्रों में सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम से परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी।

➡सोनभद्र में माघ पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्टेशन पर देखी गई। त्रिवेणी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों में श्रद्धालुओं के खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही थी। कई श्रद्धालु ट्रेनों के गेट पर लटककर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे थे। सोनभद्र स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई थी।

➡लखनऊ में कई विभागों को शिकायतों का निपटारा न करने के कारण डिफॉल्टर घोषित किया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी डिफॉल्टर माना गया है और उनका वेतन रोक दिया गया है। आरोप है कि वे IGRS पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण नहीं कर रहे थे। जिला मजिस्ट्रेट (DM) लखनऊ ने संबंधित अधिकारियों को लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी है।

➡संभल में चार लोगों पर कारोबारी रंजिश को लेकर हमले का आरोप लगाया गया है। पीड़ित व्यक्ति पशुओं की खरीद फरोख्त का व्यापार करता है और उसने आरोप लगाया कि हमलावरों ने न केवल हमला किया, बल्कि रूपये भी छीनने की कोशिश की। यह घटना चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुर्रेशियान में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡बरेली में गगन गुटखा डीलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इनकम टैक्स की कई टीमों ने रामदास भारद्वाज और अमित भारद्वाज के ठिकानों पर रेड की। आयकर टीम ने अमित भारद्वाज को साथ लेकर प्रेमनगर के टीबरी नाथ कॉलोनी और राजेंद्र नगर में छापे मारे। यह कार्रवाई गुटखा डीलिंग के कारोबार से संबंधित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच के तहत की गई है।

➡अयोध्या में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को गोपाल मंदिर लाया गया, जहां उनके कक्ष में रखा गया। लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जुट गए हैं। यह घटना श्रद्धालुओं और उनके अनुयायियों के लिए बहुत दुखदाई है।

➡बदायूं में मुजरिया थाना क्षेत्र के बसवानपुर के पास अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

➡बदायूं में एआरटीओ अमरीश कुमार ने ओवरलोड कैंटर गाड़ी को पकड़कर बिल्सी थाने में सीज किया। इस कार्रवाई के दौरान चार वाहनों पर 2 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। बिल्सी, बिसौली और बरेली मार्ग पर अभियान चलाया गया।

➡मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना इलाके में एक प्राइवेट मिस्त्री की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने के कारण मौत हो गई। मिस्त्री बिना बिजली घर को सूचित किए अवैध रूप से एक ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर को ठीक कर रहा था, तभी अचानक करंट आ गया और मिस्त्री खंभे से गिरकर मौत का शिकार हो गया।

➡मुरादाबाद में एक शिक्षक की लगन की दावत के बाद फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया और मावा विक्रेता को बुलाने पर वह अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गया। टीम ने मावे और गुलाब जामुन का सैंपल लिया। दावत में गाजर का हलवा खाने के बाद दर्जनों लोगों की तबियत बिगड़ी और उल्टी शुरू हो गई। अस्पताल में भर्ती करवाए गए कई लोगों की हालत गंभीर थी।

➡श्रावस्ती के खटकन देवरा गांव में शरारती तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। असामाजिक तत्वों ने तूताधारी स्थान पर स्थापित लक्ष्मी जी की मूर्ति को तोड़कर पास के बाग में फेंक दिया। मूर्ति टूटने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग देवस्थान पर पहुंच गए। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

➡लखनऊ में महिलाओं को संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर राहत मिलेगी। 1 करोड़ रुपये तक की संपत्ति पर स्टाम्प शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी, जिससे महिलाओं को एक प्रतिशत की छूट मिलेगी। 10 लाख रुपये तक की संपत्ति पर एक प्रतिशत छूट पहले से मिलती है। इस फैसले को उच्चस्तरीय सहमति मिलने के बाद अब कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी है।

➡लखनऊ में कुशीनगर जिले में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई के मामले को लेकर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि लोगों में आक्रोश स्वाभाविक है और सरकार को जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगानी चाहिए। मायावती ने धार्मिक भेदभाव जैसी कार्रवाई पर भी रोक लगाने की मांग की है।

➡झांसी के चिरगांव कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक पिता के इलाज को लेकर दो बेटों के बीच विवाद सामने आया है। एक बेटा पिता का इलाज करवा रहा है, जबकि दूसरा इलाज से रोकने की कोशिश कर रहा है और इलाज करवा रहे भाई को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और कार्रवाई की मांग की है।

➡हरदोई के संडीला कस्बे के नत्था मोड़ पर चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सर्राफा और दूध डेरी की दुकानों में लाखों रुपए का सामान चुराया। दूध डेरी की छत से घुसकर चोरों ने चोरी की, जबकि सर्राफा की छत काटकर समान चुराया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

➡बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र में एक MA की छात्रा ने दबंग से परेशान होकर खुद को आग लगा ली। छात्रा को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि दबंग और उसके परिजनों की वजह से उसने यह कदम उठाया। सुसाइड नोट में दबंग को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था। छात्रा और आरोपी के बीच पूर्व में प्रेम-प्रसंग होने की भी जानकारी मिली है। परिजनों की तहरीर पर युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

➡अमरोहा में एक लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर दोस्त के घर पहुंचा, जहां दोस्त के ससुर ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने दामाद और प्रेमी युगल को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यह घटना अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के तलवार शाह नई बस्ती की है।

➡लखनऊ में रविदास जयंती के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाग लिया। यह कार्यक्रम रविदास मंदिर, जाफरखेड़ा, कानपुर रोड पर आयोजित हुआ। सीएम योगी ने संत रविदास की teachings का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने आत्मशुद्धि पर जोर दिया और कर्म को महत्व दिया।


Related Articles

Back to top button