GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, एक सप्ताह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव निवासी मुन्नालाल मौर्य की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मृतक की बेटी राजकुमारी ने पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

घटना 5 जनवरी की है, जब मुन्नालाल मौर्य किसी काम से डेहरास चौराहे पर गए थे। वह सड़क किनारे साइकिल के सहारे खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।

राजकुमारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि घटना के समय डायल 112 पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया था, लेकिन बाद में निजी स्वार्थ के चलते उसे छोड़ दिया गया। इससे मुख्य आरोपी तक पहुंचने में पुलिस लापरवाही बरत रही है और मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।

इस बाबत परसपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button