गोंडा : पिकअप चालक हत्याकांड: 20 दिन बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर

परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभागपुर बेलवा चौराहा गांव निवासी पिकअप चालक बृजेश मिश्र की हत्या के मामले में 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
बृजेश मिश्र 12 दिसंबर को भाड़े पर पिकअप लेकर घर से निकले थे। अगले दिन 13 दिसंबर को उनका शव डेहरास-गोंडा मार्ग पर पुरैना गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया, जिसके बाद 22 जनवरी को पुलिस ने धनुही गांव के राजेश शुक्ल, कोडरी के सोनू और मोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
मृतक की पत्नी नीलम मिश्रा ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के 20 दिन बाद भी किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने एसपी से शिकायत कर बताया कि आरोपित मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और सुलह न करने पर धमकी दे रहे हैं।
परिजनों ने परसपुर पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाते हुए जांच किसी अन्य थाने की पुलिस से कराने की मांग की है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह का कहना है कि विसरा जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, 20 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।