शेखर न्यूज़ पर शाम 6:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 11.02.2025

➡पेरिस-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, मेजबानी के लिए राष्ट्रपति मैक्रों का आभार-PM, समिट की मेजबानी के लिए आभार- पीएम, पीएम मोदी AI समिट ने सह अध्यक्ष, AI मानवता के लिए मददगार- पीएम मोदी, समाज और सुरक्षा के लिए AI बहुत जरूरी-PM, AI दूसरी तकनीकों से अलग है- पीएम मोदी, AI में जिंदगी बदलने की ताकत है-पीएम मोदी, गहराई से सोचना होगा,चर्चा करनी होगी-पीएम
➡प्रयागराज-माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर महाकुंभ में फील्ड पर उतरे अधिकारी, DIG वैभव कृष्ण ने संगम इलाके में पैदल किया गश्त, श्रद्धालुओं के पांटून पुल खोल दिए गए, आज से कुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित, DIG कुंभ वैभव कृष्ण ने श्रद्धालुओं से की अपील, संगम आने जाने वाले निर्धारित रूट का आवागमन के लिए करें प्रयोग, कल्पवासियों के वाहनों के प्रवेश के लिए निर्धारित रूट, माघ पूर्णिमा स्नान के बाद अपने घरों को वापस जाएंगे कल्पवासी, सीएम के निर्देश के बाद कुंभ क्षेत्र की व्यवस्था हुई चुस्त दुरुस्त, बड़ी संख्या में श्रद्धालु माघी पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंच रहे
➡प्रयागराज-दोपहर 2 बजे तक 95.58 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, 2 बजे तक 95.58 लाख लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, कल तक करीब 45 करोड़ श्रद्धालु संगम में कर चुके स्नान
➡कुशीनगर – सपा का 18 सदस्यीय डेलिगेशन पहुंचा कुशीनगर, मदनी मस्जिद मामले की जानकारी लेने पहुंचा डेलिगेशन, मदनी मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन की करेगा जानकारी, लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में डेलिगेशन तैयार करेगा रिपोर्ट, अखिलेश यादव के निर्देश पर कुशीनगर पहुंचा है प्रतिनिधिमंडल, अपनी रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेगा सपा प्रतिनिधिमंडल, हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद पर हुआ था बुलडोजर एक्शन, स्वीकृत नक्शे से अधिक बनाए गए मस्जिद के हिस्से को किया गया ध्वस्त
➡वाराणसी -नगर विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी , महाकुंभ को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समीक्षा बैठक हुई- एके शर्मा, ‘पीएम का निर्देश है काशीवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो’
काशी पहुंचने वाले हर तीर्थयात्री का हम स्वागत करते है- एके शर्मा, अखिलेश यादव के सवालों पर मंत्री एके शर्मा का पलटवार, ‘अखिलेश चुनाव हारते है तब चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करते है’
➡वाराणसी-वाराणसी में खेत में शव मिलने का मामला, हत्या कर शव को खेत में जली हुई अवस्था में फेंका गया, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त की, भैया लाल पटेल के रूप में हुई शिनाख्त, ग्रामीणों ने हत्या पर जताया आक्रोश, चक्का जाम किया, उच्चाधिकारियों को बुलाए जाने की मांग को लेकर चक्का जाम , वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां का मामला
➡झांसी-झांसी के मैरिज गार्डन से 5 लाख के जेवर चोरी , लड़के की बहन के ऊपर चोर ने डाली चटनी, चटनी डालकर ध्यान भटकाया,ले उड़ा जेवर वाला बैग, घटना CCTV में कैद, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी , झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र का मामला
➡अमरोहा-विनियमित क्षेत्र के जेई को रंगे हाथों पकड़ा गया, एंटी करप्शन की टीम ने जेई को रंगे हाथों पकड़ा , नक्शा पास करने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत, जेई भानु प्रताप 60 हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा था, विनियमित क्षेत्र के जेई और सहयोगी को टीम ने पकड़ा
सदर तहसील में तैनात है विनिमय क्षेत्र का जेई भानु प्रताप, अमरोहा नगर कोतवाली का मामला
➡मुरादाबाद-वाल्मीकि समाज के लोगों को पूजा करने से रोका गया , सड़क पर उतरे वाल्मीकि समाज के लोगों ने किया विरोध , कुंदरकी इलाके के सौंदा गांव में विरोध प्रदर्शन किया , वाल्मीकि समाज के लोगों को पूजा करने से रोकने गया था, पूजा से रोकने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
➡बदायूं -नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले में टली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष के पेश न होने की वजह से आज टली सुनवाई, हिन्दू पक्ष ने लगाया जानबूझकर मामला लटकाने का आरोप, नीलकंठ महादेव-जामा मस्जिद मामले में 19 फरवरी को सुनवाई, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया था दावा, जामा मस्जिद की जगह पर नीलकंठ महादेव मंदिर का दावा किया, कोर्ट लेगा निर्णय यह मामला सुनवाई योग्य है या नहीं, बदायूं के सिविल कोर्ट में दायर हैं याचिका
➡मथुरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा , खड़ी बस में तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 लोग हुए घायल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, एक बस में 30 तो दूसरी बस में सवार थे 40 लोग, राया कोतवाली इलाके के माइलस्टोन संख्या 110 की घटना
➡बागपत-सीएम योगी आदित्यनाथ, जयंत चौधरी का बागपत दौरा कल, सीएम योगी चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, सीएम और मंत्री जयंत चौधरी जनसभा को भी करेंगे संबोधित, मेरठ रेंज DIG कलानिधि नैथानी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण छपरौली विधानसभा क्षेत्र के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छपरौली में कार्यक्रम
➡दिल्ली – पंजाब के सीएम भगवंत मान की प्रेसवार्ता, AAP विधायकों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस, अरविंद केजरीवाल ने अच्छे से चुनाव लड़ा- मान, दिल्ली में बहुत सारे विकास कार्य हुए – मान, पंजाब सरकार भी जनहित में काम कर रही- मान, पंजाब में विकास के काम में तेजी लानी है – मान, हमारी पार्टी पैसा बांटने वाली पार्टी नहीं है- मान, हम धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करते – मान, हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है- मान, देश में पंजाब को मिसाल बनाएंगे – भगवंत मान, 2 साल में पंजाब रोल मॉडल बनेगा- भगवंत मान, पंजाब को हर स्तर पर पहचान दिलाएंगे- भगवंत मान, पंजाब में हम हर गारंटी को पूरा करेंगे- भगवंत मान, पब्लिक का पैसा पब्लिक पर ही लगाएंगे- भगवंत मान
➡दिल्ली – बीजेपी महामंत्री दुष्यंत गौतम का बयान, कुंभ को लेकर सरकार तैयार है- दुष्यंत गौतम, बेवजह विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं- दुष्यंत गौतम, ‘अखिलेश के शासन काल में कुंभ को सबने देखा है’, ‘कल होने वाले शाही स्नान को लेकर सरकार तैयार है, अरविंद केजरीवाल की पंजाब को लेकर बैठक पर बोले, अरविंद केजरीवाल का डर लाजमी है- दुष्यंत गौतम , पंजाब की जनता नाराज़ है- दुष्यंत गौतम, वक्त आने पर दिल्ली की तरह AAP को सबक सिखाएगीट
➡दिल्ली – बीजेपी सांसद अमरपाल मौर्य का बड़ा बयान, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर बोले, ये चुनाव जनता से सीधे होने चाहिए- अमरपाल मौर्य, राज्यसभा में अमरपाल मौर्य ने मांग की, अमरपाल ने पंचायतीराज सुधारों पर रखा प्रस्ताव, जनता चुनेगी तो जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही होगी- मौर्य, PM मोदी के विजन को मिलेगी मजबूती – अमरपाल मौर्य, ‘एक लाख नए परिवारों को राजनीति से जोड़ने का विजन’
➡ग्रेटर नोएडा -दो बदमाशों से पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड़, दिलशाद नाम का बदमाश घायल, एक मौके से गिरफ्तार , दो अवैध तमंचे, कार, चार बाईकों के पार्ट्स भी बरामद, नोएडा एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देते है अंजाम , घायल बदमाश दिलशाद पर 17 मुकदमे दर्ज,जांच में जुटी पुलिस, सूरजपुर थाना पुलिस की मोजर बियर गोल चक्कर पर मुठभेड़
➡मऊ -वीजा के नाम पर ठगी का मामला आया सामने, सिंगापुर में नौकरी के वीजे के नाम पर लिया गया था पैसा, जनपद मऊ के ईश्वर राम को दिया गया था 180000 रूपये, पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी कार्यालय पर गुहार, मेडिकल के नाम पर कई जनपदों में दौड़ चुका है अभियुक्त
➡अम्बेडकरनगर-भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा के घर में चोरी, 5 लाख की नगदी के साथ लाखों के जेवरात चोरी, एक दिन पूर्व जिला मंत्री की बहन की शादी थी, पुलिस अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्नूपुर गांव का मामला
➡कुशीनगर -हाटा मदनी मस्जिद मामले से जुड़ी खबर, सपा डेलिगेशन ने जाना मस्जिद का हाल, डेलिगेशन ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी से की बातचीत, डेलिगेशन ने प्रशासन की इस कार्रवाई को बताया गैर कानूनी, जानकारी जुटाने के बाद लाल बिहारी यादव ने लगाए कई आरोप, संविधान को हाथ में लेकर की गई गैर कानूनी कार्रवाई
➡संभल -तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार मासूम बच्चे की मौके पर मौत, दो गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, गुन्नौर क्षेत्र बबराला मंडी समिति के पास का मामला
➡दिल्ली-महाकुंभ में भगदड़ पर सरकार से अखिलेश यादव के सवाल, लोकसभा में बोल रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव , ड्रोन डिजिटल इंडिया कहां है-अखिलेश यादव , डिजिटल इंडिया करते-करते डिजिटल अरेस्ट-अखिलेश, विकसित भारत की ये कैसी तस्वीर-अखिलेश यादव , महाकुंभ में लोगों को परेशानी हो रही-अखिलेश यादव, प्रयागराज में ट्रैफिक प्रबंधन नहीं-अखिलेश यादव , ‘यूपी सरकार मरने वालों का आंकड़ा नहीं बता रही’, बजट में पीडीए के उत्थान के लिए कुछ नहीं-अखिलेश, जीडीपी की कहानी बताने वाले जवाब दें-अखिलेश यादव , जीडीपी रुपए में लगातार गिरावट-अखिलेश यादव , रुपये का गिरना आर्थिक स्थिति पर प्रश्न चिन्ह-अखिलेश, ये चार इंजन वाला बजट है-अखिलेश यादव , ये लोग जनता को धोखा दे रहे हैं-अखिलेश यादव , किसानों की आय आज तक दोगुनी नहीं हुई-अखिलेश
➡जालौन-जालौन में एंटी करप्शन झांसी की टीम की बड़ी कार्रवाई, नलकूप विभाग में तैनात बाबू को टीम ने किया गिरफ्तार, टीम ने 15 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार, बीमा व इंक्रीमेंट राशि के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत, बाबू अमन वर्मा ने मांगी थी 20%के हिसाब से 90 हजार की रिश्वत, अधिशासी अभियंता नलकूप प्रथम के कार्यालय से अमन वर्मा अरेस्ट, एन्टी करप्शन टीम झांसी ने उरई कोतवाली में मुकदमा कराया दर्ज, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के नलकूप विभाग का मामला
➡टिहरी -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के कोटी कॉलोनी पहुंचे, 3 दिवसीय कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
➡बलिया-डबल मर्डर के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, जमीनी विवाद में चाचा,भतीजे की कुल्हाड़ी से हुई थी हत्या, परिजनों ने 11 व्यक्तियों पर नामजद केस कराया था दर्ज, नामजद आरोपियों में अब तक 10 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, डबल मर्डर में साजिश करने वालों की भी हुई गिरफ्तारी, आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, तमंचा, लाठी-डंडा हुआ बरामद, बलिया के सिकंदपुर के खरीद गांव का मामला
➡देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने कार्यभार संभाला, सौरभ थपलियाल ने नगर निगम देहरादून पहुंचकर कार्यभार संभाला, शहर की समस्याओं और उसके निराकरण की दिशा में काम करेंगे, हरित दून बनाने के लिए पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
➡लखनऊ एयरपोर्ट पर दिन में नहीं उड़ेंगे विमान, 1 मार्च से 15 जुलाई तक दिन में नहीं उड़ेंगे विमान, रात में सिर्फ फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करेंगी, रनवे की मरम्मत के चलते लिया गया फैसला , रनवे पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चलेगा काम, फ्लाइट की टाइमिंग को शेड्यूल किया गया
➡मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों का तांता, 24 घंटे में अष्टभुजा टोल प्लाजा से 4 लाख गाड़ियां हुई पास, महाकुंभ के पटल प्रवाह के दौरान टोल प्लाजा से 4 लाख गाड़ियां हुई पास, विंध्याचल धाम में भारी भीड़ के चलते होटल हुए फुल
➡टिहरी -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के कोटी कॉलोनी पहुंचे, 3 दिवसीय कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, टिहरी बांध की झील में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत प्रतियोगिता , प्रतियोगिता में देश भर के 160 से अधिक खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
उत्तराखंड के खिलाड़ियों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन हो रहा-धामी, खेलों में युवाओं की बढ़ रही है रुचि-सीएम धामी
➡लखनऊ-नगर निगम जोन 1 की प्रचार विभाग द्वारा कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का कैसरबाग चौराहे पर हो रहा विरोध, नगर निगम अधिकारियों के साथ पुलिस बल अभियान में शामिल
➡कन्नौज -श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले टोलकर्मी पर कार्रवाई, मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद टोलकर्मी को हटाया, बाइक की टक्कर से स्टॉपर पोल टूटने की सामने आई सच्चाई, टोलकर्मी ने बस की टक्कर से पोल टूटने की आशंका पर किया था हमला, लोहे की राड से बस का शीशा टूटने से एक महिला सवारी हुई थी घायल, टोल कर्मी को हटाए जाने, मैनेजर के माफ़ी मांगने पर खत्म हुआ विवाद, बस सवार कुम्भ यात्री हुए प्रयागराज के लिए रवाना
➡संभल -राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का 19 फरवरी को संभावित दौरा, आचार्य प्रमोद ने दिया कल्कि धाम स्थापना दिवस में आने का निमंत्रण, कल्कि धाम में राज्यपाल के आने के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां, डीएम ने सभी जिम्मेदार अधिकारियो के साथ सभागार में की बैठक, संभल तहसील क्षेत्र के एचौड़ा कम्बोह में निर्माणाधीन है कल्कि धाम
➡लखनऊ-समाजवादी पार्टी से विधायक नफीस अहमद का बयान, सरकार को बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे पर घरेंगे, बाकि मुद्दे वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हम लोगों को बताएंगे, सरकार हर बार बाहरी भरकम बजट लेकर आती है, ‘ना तो प्रदेश का विकास हो रहा,ना ही सड़क बन रहीं
➡बलिया-विधवा महिला के साथ पहुंचे युवक को लेखपालों के हुजूम ने पीटा, महिला से बीमा योजना का पेपर बनवाने के लिए मांग रहे थे पैसा, महिला की मदद करने पहुंचे गांव के युवक को लेखपालों ने पीटा, बलिया के रसडा तहसील का पूरा मामला
➡अलीगढ़-हथियार बंद बदमाशों ने ज्वैलर्स को बनाया बंधक, तमंचे के बल पर बुजुर्ग ज्वैलर्स को बंधक बनाए रहे, मांगते रहे अलमारी की चाभी, काफी देर तक नहीं दी चाभी, चाभी न मिलने पर हथियार बंद बदमाश खाली हाथ हुए फरार, टप्पल थाना इलाके के नगर पंचायत जट्टारी की घटना
➡हरदोई-अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों अधिकारियों के बीच नोकझोंक, पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण दिखे हमलावर, वीडियो वायरल, हरदोई के पाली के खनिकलापुर का मामला
➡बरेली-रोडवेज में अफीम लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा, तस्कर के पास से 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की गई, झारखंड से अफीम की खेप लाकर रोडवेज से देने जा रहा था बरेली, नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने फरीदपुर पुलिस के सहयोग से पकड़ा, फरीदपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से हुई गिरफ्तारी
➡कानपुर -महिला से मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे, मोबाइल पर बात करती जा रही थी महिला , दिनदहाड़े लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, घटना का वीडियो CCTV कैमरे में हुआ कैद, ऑपरेशन त्रिनेत्र की सहायता से पुलिस ने लुटेरों को पकड़ा, कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र का मामला