शेखर न्यूज़ पर शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 10.02.2025

➡लखनऊ-CM योगी ने आगरा सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना-CM, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश, CM ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश
➡प्रयागराज-दोपहर 4 बजे तक 1.02 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, 4 बजे तक 1.02 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, कल तक 43.57 करोड़ श्रद्धालु संगम में कर चुके स्नान
➡कानपुर-डीसीपी और एडीसीपी साउथ टीम को बड़ी सफलता, सोयाबीन तेल चोरों को गुजैनी थाना पुलिस ने अरेस्ट किया, कंपनी के गोदाम से 25 मीट्रिक टन तेल चोरी कर बेचा था, चोरी के तेल की मार्केट वैल्यू 15 लाख रुपए बताई जा रही, मयूर कंपनी के मेंटिनेंस इंजीनियर,सुपरवाइजर शामिल, मयूर कंपनी इंजीनियर समेत 6 कर्मचारी चोरी में शामिल, इंजीनियर,सुपरवाइजर समेत 3 को पुलिस ने जेल भेजा, आरोपियों के पास से चोरी की 6 लाख की नगदी की बरामद, निज़ी लाभ के लिए कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे थे कर्मचारी
➡सोनभद्र-सवारी बस और श्रद्धालुओं से भरी कार में टक्कर, दुर्घटना में कार सवार एक की दर्दनाक मौत , हादसे में महिला समेत चार श्रद्धालु घायल, घायलों को सीएचसी दुद्धि में कराया गया भर्ती , सड़क दुर्घटना से रोड पर लगा लंबा जाम, फुलवार स्थित गोपाल होटल के समीप की घटना
➡हाथरस -दूध कारोबारी राजेंद्र सिंह की हत्या का मामला, पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस, 4 फरवरी की हमलावरों ने राजेंद्र सिंह की हत्या की थी, हसायन के नगला डांडा में गोली मारकर हत्या की थी
➡कानपुर-आध दर्जन लड़कों ने एक युवक को जमकर पीटा, बीच सड़क पर लात घूसों से युवक की पिटाई की, पिटाई के बाद युवक को बाइक पर बिठाकर ले गए, राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो किया वायरल, पनकी के शताब्दी नगर स्टेडियम के पास का मामला
➡एटा-गृह क्लेश में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के नगवाईं का मामला
➡कानपुर देहात -अज्ञात कारणों से ढाबा पर लगी भीषण आग, देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप, खाना खा रहे लोगों व वाहन चालकों ने बचाई जान, आग से ढावा समेत सामान जलकर हुआ खाक, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, टला बड़ा हादसा, अकबरपुर कस्बे के पास NH 2 की घटना
➡दिल्ली के बीजेपी सांसदों में विक्ट्री चिन्ह बनाया, संसद भवन के मुख्य द्वारा विक्ट्री चिन्ह बनाया, सांसदों ने दिल्ली के दिल में मोदी का घोष किया
➡श्रावस्ती-नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मदरहवा के रास्ते में घेरकर पकड़ा , नाबालिग दलित लड़की को भगा ले जाने का आरोप, लड़की के साथ दुष्कर्म का भी परिजनों ने लगाया आरोप , पुलिस कई दिनों से कर रही थी आरोपी की तलाश, सीतापुर जिले का रहने वाला है आरोपी सगीर, भिनगा कोतवाली में दर्ज हुआ था कई धाराओं में केस
➡ललितपुर-बंधुआ मजदूरों को पुलिस व डीएम ने अवमुक्त कराया, महाराष्ट्र में बंधक बने 34 लोगों को कराया मुक्त, 19 मजदूर,15 बच्चों समेत 34 लोगों को कराया मुक्त, महाराष्ट्र के दो आरोपियों पर दर्ज किया गया मुक़दमा, मड़ावरा ब्लाक के सिरोन गांव के बताए गए थे मजदूर, ललितपुर आने पर मजदूरों में खुशी की लहर देखने को मिली
➡इटावा-खुलेआम दिनदहाड़े ब्लैक में बिक रही शराब, अवैध रूप से शराब बिक्री करने का वीडियो वायरल, ठेका खुलने से पहले ब्लैक में बेचते कैमरे में कैद, पुलिस की मिलीभगत से हो रही खुलेआम ओवर रेटिंग, इकदिल क्षेत्र के कांकरपुर गांव के पास का मामला
➡हापुड़-व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम हत्या से मचा हड़कंप, साले के बेटों ने फूफा को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, पत्नी की मौत के बाद सरहज के साथ रह रहा था मृतक, सरहज को रखने से नाराज थे साले के दोनों बेटे, दोनों बेटों ने फूफा को पीट पीटकर मौत के घाट उतारा, हत्या की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के नयागांव गांव का मामला
➡अलीगढ़-यूपी पुलिस सिपाही फिजिकल परीक्षा में हादसा, फिजिकल परीक्षा में एक और परीक्षार्थी के साथ हादसा, दौड़ते वक्त गिरने से पैर की हड्डी हुई फ्रैक्चर, कासगंज गंजडुंडवारा निवासी सौम्या चौहान के साथ हादसा, आगरा के कुबेरपुर निवासी साधना का पैर हुआ फ्रैक्चर, परीक्षा में दो महिला परीक्षार्थियों के पैर हुए फ्रैक्चर, महुआखेड़ा थाना इलाके के 45वीं PAC वाहिनी का मामला
➡फर्रुखाबाद-प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह का एक दिवसीय फर्रखाबाद दौरा, पूर्व मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी की श्रद्धांजलि सभा में लिया भाग, यज्ञ पूजन कर पूर्व मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि, जिले में चल रही परियोजनाओं को जल्द पूरा करें, कुंभ में अनुमान से ज्यादा लोगों ने किया स्नान, ‘44 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी’, ‘कुंभ से उत्तर प्रदेश में 2 लाख करोड़ के राजस्व की हुई बढ़ोतरी’
➡संतकबीरनगर-आंख के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, लापरवाही से 11 लोगों को गवानी पड़ी अपनी आंख, मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने से गई आंखें, पीड़ितों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल नेत्रालय का मामला
➡बागपत-65 फीट ऊंचे मान स्तंभ पर चढ़े जैन समाज के पंडित, भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को उतारा गया नीचे, भगवान आदिनाथ की प्रतिमा हादसे में हुई थी खंडित
➡कानपुर-नाबालिग बेच रहा है सरकारी ठेके में शराब, नियमों की अनदेखी करता आबकारी विभाग, गांव में दो मंदिरों के बीच में ठेका, नहीं हुआ निरीक्षण, नशेबाजों का ठेके पर रहता है जमावाड़ा, सजेती थाना क्षेत्र के कटरी गांव का मामला
➡बहराइच-खेत की रखवाली करने गए किसान मिला शव, पीड़ित परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मोतीपुर इलाके के पत्थरपुरवा गांव का मामला
➡बस्ती-दुबौलिया एसओजी टीम को मिली सफलता, अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार,तमंचा,कारतूस बरामद, चोरों की निशानदेही पर 4 बाइकें,5 सोलर पैनल बरामद, चोरी की अन्य गृहस्थी की सामग्री की गई बरामद, अभियुक्त पर बस्ती,अयोध्या में दर्ज हैं 19 मुकदमे, भिउरा नगर पुलिया के पास का पूरा मामला
➡बागपत-तालाब में उतराता मिला युवती का शव, हत्या कर शव तालाब में डालने का आरोप, रमाला क्षेत्र के सूप गांव में सामने की घटना
➡अलीगढ़ -AMU के कमरे में लड़कों ने घुसकर लड़के से की मारपीट, अपशब्द कहकर मारपीट का लगाया आरोप, AMU हमारा है, कहकर मारपीट का लगाया आरोप, घायल छात्र का जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पीड़ित छात्र ने एएमयू प्रॉक्टर ऑफिस में की शिकायत, शिकायत पत्र सिविल लाइन थाने को हुई फॉरवर्ड, सिविल लाइन के नदीम तरीन हॉल एएमयू की घटना
➡सीतापुर -तहसील प्रशासन का चला बुलडोजर मचा हड़कम्प, 27000 रुपए का लगाया अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना, 10 साल पुराने अवैध कब्जे को कराया कब्जा मुक्त, प्रधान प्रतिनिधि ने किया था स्कूल की जमीन पर कब्जा , गाटा संख्या 670 , 54 वर्ग मीटर पर किया गया था निर्माण, तहसील प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में चला बुलडोजर, विकासखंड सकरन के सांडा जूनियर हाई स्कूल का मामला
➡बहराइच-स्कूल जा रहे 16 साल के किशोर को ट्रक ने रौंदा, साइकिल सवार 16 वर्षीय किशोर शोभित वर्मा की मौत, हुजूरपुर के त्रिलोकीया का रहने वाला था शोभित, हुजूरपुर थाना इलाके त्रिलोकीया का मामला
➡मेरठ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, दिल्ली में भाजपा को ऐतिहासिक विजय मिली, पीएम की गारंटी के विश्वास पर कमल खिला है, दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को सजा सुनाई, वादा पूरा करके दिल्ली का बेहतरीन विकास करेंगे, श्रद्धालुओं का कुंभ में सैलाब उमड़ रहा है, सैलाब उमडता देख अखिलेश को दिक्कत हो रही है, कुंभ के लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है, ‘दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक आपदा के रूप में थी’, दिल्ली की जनता ने अब उसे नकार दिया है-
➡प्रयागराज-ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद छोड़ा, किन्नर अखाड़े ने 17 दिन पहले उपाधि दी थी, इंस्टाग्राम पर वोडियो पोस्ट कर दी जानकारी, मुझे लेकर किन्नर अखाड़े में विवाद है, जिसके चलते मैं अपना पद छोड़ रही हूं, मैं बचपन से साध्वी, आगे भी रहूंगी
➡फतेहपुर-शातिर अभियुक्तों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 14 शातिरों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, तीन थाना क्षेत्रों में 14 शातिरों पर कार्रवाई हुई
➡मुरादाबाद-रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हत्या का हुआ खुलासा, 1 लाख की लालच में की थी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हत्या, शक होने पर घर वालों ने कराई थी एफआईआर, मझोला में हुई थी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हत्या, पूर्व रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की छत से गिरकर हुई थी मौत, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने घटना को स्वाकारा, पुलिस ने हत्या के मामले में तीनों को किया गिरफ्तार
➡रायबरेली-तेज रफ्तार दो बाइकों की भीषण टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल, लालगंज के रेल कोच फैक्ट्री के पास की घटना
➡संभल-चंदौसी एसडीएम को गाली देते वीडियो वायरल, स्थानीय दो युवकों पर गाली देने का आरोप, SDM को गाली देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नाला खुदाई के दौरान ठेकेदार को भी दी जा रही गाली, ठेकेदार के साथ थप्पड़ मारने की वीडियो भी कैद, नाला खुदाई के विरोध को लेकर दी जा रही गाली, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡महोबा-एडीएम रामप्रकाश के औचक निरीक्षण से हड़कंप, नगर पालिका क्षेत्र में हुए 20 बड़े बैनामों को देखा, 20 बड़े बैनामा के दस्तावेजों की जांच की, 8 बैनामों में स्टाम्प की कमी, कार्रवाई के दिये निर्देश, एडीएम की कार्रवाई से भूमाफियाओं में मचा हड़कंप, महोबा जिले के एडीएम हैं रामप्रकाश
➡बदायूं-बिजली विभाग की 4 टीमों ने बिल्सी में की छापेमारी, 100 से अधिक बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे, तीन लाख रुपए से अधिक की बकाया राशि जमा की गई, बिजली विभाग की कार्रवाई से बकाएदारों में मचा हड़कंप , बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान, बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर दो, चार और 8 में अभियान
➡बहराइच-तालाबों पर हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रदर्शन, राष्ट्र धारक दल ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, तालाब व नानपारा के गांधी पार्क पर अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
➡दिल्ली-नार्थ रेलवे सीपीआरओ हिमांशु शेखर का बयान, कुंभ को लेकर रेलवे की पूरी तैयारी है, लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, ‘रेलवे 350 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलवा रहा है’
➡बांदा-बुजुर्ग ने पुल से यमुना नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बुजुर्ग को पानी से निकाला बाहर, पुलिस ने बुजुर्ग को बबेरू सीएचसी में करवाया भर्ती, डाक्टरों ने मेडिकल परीक्षण कर किया मृत घोषित, बबेरू थाना क्षेत्र के औगासी पुल का मामला
➡जालौन में मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर किया हमला, दाह संस्कार के लिए खेत पर जाते समय बोला हमला, दाह संस्कार के लिए खेत पर जाते समय हमला, मधुमक्खियों के झुंड के हमले से ग्रामीणों में मची भगदड़, मधुमक्खियों के हमले में 30 से 40 ग्रामीण जख्मी, जालौन के ग्राम घुसिया का मामला
➡वाराणसी-शिक्षिका का फंदे से लटकता मिला शव, प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का मिला शव, किराए के कमरे में 45 वर्षीय शिक्षिका का शव मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, गाजीपुर के सैदपुर में कार्यरत थी शिक्षिका, वाराणसी में किराए के मकान में रहती थी शिक्षिका, चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां का मामला
➡संभल -नगर पालिका नाला खुदाई के विरोध का मामला, अधिवक्ताओं से विवाद को लेकर केस दर्ज करने का मामला, नाला खुदाई के दौरान ठेकेदार से हुआ था विवाद, नगर पालिका जेई अमित कुमार ने कराया था केस, दो नामजद,तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया, नाराज अधिवक्ताओं ने कोतवाली में काटा हंगामा, नाराज अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा बैठे धरने पर, संभल के चंदौसी कोतवाली का मामला
➡गाजियाबाद-दहेज हत्या के आरोपी ससुर को जमानत मिली, जिला जज गाज़ियाबाद ने जमानत दी, बचाव पक्ष के अधिवक्ता उमेश भारद्वाज ने बताया, ससुराल वालों पर बहू को तेजाब पिलाकर मारने का आरोप था
➡कानपुर-डीसीपी और एडीसीपी साउथ टीम को बड़ी सफलता, सोयाबीन तेल चोरों को गुजैनी पुलिस ने पकड़ा, नामचीन कंपनी के गोदाम से तेल चोरी कर बेचा था, गोदाम से 25 मीट्रिक टन तेल चोरी कर बेचा था, लॉजिस्टिक कंपनी के मेंटिनेंस इंजीनियर चोरी में शामिल, सुपरवाइजर समेत 6 कर्मचारी चोरी में शामिल, इंजीनियर,सुपरवाइजर समेत 3 को जेल भेजा गया, आरोपियों के पास से चोरी की 6 लाख की नकदी की बरामद, निज़ी लाभ के लिए कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे थे
➡बलिया-दम्पति की गला रेतकर निर्मम हत्या का मामला, DIG आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह पहुंचे घटनास्थल, घटनास्थल का डीआईजी आजमगढ़ ने किया निरीक्षण, ASP के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई, पुलिस सभी एंगल पर काम कर रही है
➡बरेली-4 साल की मासूम से रेप के मामले आरोपी को सजा, रेप के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, 4 सितंबर 2024 को हुई थी बच्ची के साथ घटना, आरोपी उमाकांत पर कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना लगाया, भुता क्षेत्र में हुई थी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना
➡बलिया-पति-पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या का मामला, डीआईजी आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह पहुंचे घटनास्थल, घटनास्थल का डीआईजी ने किया निरीक्षण, ASP के नेतृत्व में खुलासे के लिए टीम गठित, पुलिस सभी एंगल पर कर रही काम,जल्द खुलासा होगा
➡उन्नाव-हरदोई से लापता युवक का शव उन्नाव में मिला, बेहटा मुजावर के शारदा नहर में उतराता मिला शव, आसपास के लोगों में शव को देख मचा हड़कंप, मृतक की पहचान माधौगंज निवासी आरिफ के रूप में हुई थी
➡दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर, विधायकों में से होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, महिला भी हो सकती है दिल्ली की CM
➡सोनभद्र-नहर में नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में डूबा, आनन फ़ानन में युवक को नहर से निकाला बाहर, चोपन सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, चोपन क्षेत्र के पटवध ग्राम के नहर की घटना
➡अलीगढ़-आपसी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग से हड़कंप, एक पक्ष के युवक ने चलाई गोली,वीडियो वायरल, इगलास थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की घटना
➡गाजियाबाद-दहेज हत्या के आरोपी ससुर को जमानत मिली, जिला जज गाजियाबाद ने आरोपी को जमानत दी, बहु को तेजाब पिलाकर मारने का था आरोप, मृतक युवती का 8 माह पूर्व ही विवाह हुआ था
➡कौशाम्बी -स्कूल के फेयरवेल पार्टी में जमकर हुड़दंड़, सड़क पर यातायात के नियमों की उड़ी धज्जियां, गाड़ियों में हूटर बजाते हुए ख़तरनाक स्टंट किया, काफिले में चलती गाड़ियों के साइड खड़े दिखे युवक, कॉलेज परिसर से लेकर सड़कों तक हुड़दंग, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला
➡उन्नाव-हरदोई से लापता युवक का शव उन्नाव में मिला, बेहटा मुजावर के शारदा नहर में उतराता मिला शव, आसपास के लोगों में शव को देख मचा हड़कंप, मृतक की पहचान माधौगंज निवासी आरिफ के रूप में हुई थी
➡बलिया-खेजूरी थाना क्षेत्र में दंपति की हत्या का मामला, DIG आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे, पति पत्नी की गला रेतकर हुई थी निर्मम हत्या
➡नोएडा में प्रेमी ने नाराज होकर लगाई आग, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, प्रेमी को बचाते समय प्रेमिका भी झुलसी, गंभीर हालात में दिल्ली के लिए किया रेफर, सेक्टर फेस 1 थाना क्षेत्र में सेक्टर 9 की घटना
➡बहराइच-आग की जद में आकर 3 फुस के मकान जलकर राख, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, राजस्व विभाग की टीम नुकसान के आंकलन में जुटी, थाना मोतीपुर इलाके के गोपियां गांव का मामला
➡हाथरस-महिला राशन डीलर के पति की गुंडई आई सामने, राशन लेने पहुंची महिला का दबंग ने राशन कार्ड फेंका, राशन डीलर के दबंग पति ने महिला को भगाया, महिला को धमकाने,अभद्र भाषा का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए, सिकंदराराऊ के नगर क्षेत्र की राशन दुकान का मामला
➡जालौन-12वीं के छात्र ने तमंचे से खुद को मारी गोली, सीने में गोली लगने से छात्र की मौके पर मौत, छात्र की मौत से परिजनों मे मचा कोहराम, पुलिस,फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे SP, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, रेंडर थाना क्षेत्र के ग्राम लहूदी का मामला
➡कानपुर देहात -पेट्रोल पंप पर बस के इंजन में शार्ट सर्किट,लगी आग, प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग, पेट्रोल पम्प कर्मियों ने आग पर पाया काबू,हादसा टला, सूचना पर NH कर्मी,पुलिस,फायर कर्मी मौके पर पहुंचे, बस में सवार 30-40 यात्रियों को सकुशल निकाला गया, दूसरी बस के जरिये गन्तव्य के लिए किया गया रवाना, थाना रनिया क्षेत्र के रनिया स्थित पेट्रोल पंप का मामला
➡चित्रकूट -जिले में पशुपालन विभाग की दिखी बड़ी लापरवाही, लाभार्थियों को वितरण के लिए आए चूजे को फेंके, अब मामले में जिम्मेदार बोलने से भागते नजर आए, रात में मिलभीगत से अफसरों ने सड़क किनारे फेंका
➡अमरोहा-दुकानदार पर आधा दर्जन दबंग लोगों ने किया हमला, नकाबपोश दबंगों ने दुकानदार के साथ की मारपीट, लाठी डंडे हथियार लेकर दुकान में घुसे थे दबंग, दुकानदार ने लूटपाट करने का भी लगाया आरोप, 3 नामजद समेत अज्ञात लोगों पर किया मुकदमा दर्ज, अमरोहा देहात क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव का मामला