शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:00 बजे तक की बड़ी खबरें……….* 09.02.2025

➡दिल्ली-दिल्ली में जीत पर बीजेपी मुख्यालय में जश्न, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन, पीएम मोदी का हार्दिक अभिनंदन,स्वागत-नड्डा, आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है- नड्डा, जीत के लिए जनता का आभार-जेपी नड्डा, PM मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल की-नड्डा
दिल्ली की जनता स्पष्ट संदेश दिया है-नड्डा, दिल्ली के दिल में मोदी बसता है-जेपी नड्डा, ‘दिल्ली की जनता ने विकासवाद पर मुहर लगाई’, 2014 से दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुला-नड्डा
➡गाजियाबाद-रोड रेज में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने एक दूसरे की गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया, पुलिस ने बलवा करने वाले 5 आरोपियों को पकड़ा, मसूरी थाने में 5 नामजद समेत 10 अज्ञात पर केस, मसूरी थाना क्षेत्र के रफीकाबाद की घटना
➡हरदोई-बेटे ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, माता-पिता के बीच चल रहे विवाद से परेशान था, पिता का एक अन्य महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग, इस कारण माता-पिता के बीच अक्सर होता था विवाद, मृतक की बहन ने घटना की दी पूरी जानकारी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शाहाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव का मामला
➡कन्नौज-तिर्वा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पुलिस ने छापेमारी कर अवैध असलहा किया बरामद, पुलिस ने दो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार, एसपी विनोद कुमार ने किया मामले का खुलासा, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बंसी पुरवा गांव का मामला
➡दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिल्ली में बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार, बीजेपी 48 सीटों पर जीती,आप नें 22 सीटों पर जीत दर्ज की , 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सल्तनत
➡कौशाम्बी -तालाब में लगातार हो रही मौतों का पालिका नें लिया संज्ञान, अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज तालाब का करा रहे सौंदर्यीकरण, अत्यधिक गहरे तालाब का निकाला जा रहा पानी, बीरेंद्र सरोज द्वारा किए जा रहे कार्य की हो रही सराहना, कुछ दिन पूर्व तालाब में डूबने से युवक की हुई थी मौत, नगर पालिका मंझनपुर के नया नगर में स्थित है तालाब
➡लखनऊ-4 दर्जन से अधिक बाइकों के साथ गिरोह गिरफ्तार, मास्टरमाइंड के साथ 4 शातिर चोरों का गिरोह अरेस्ट, मड़ियांव थाना पुलिस ने 4 शातिरों की गिरफ्तारी की
➡फिरोजाबाद-सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल का बड़ा बयान, चुनाव आयोग ने आंख बंद कर ली है, बूथों पर कैप्चरिंग की गई, शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई, मिल्कीपुर परिणाम की हमें जानकारी थी, ‘पुलिस प्रशासन ने लोगों को बूथ तक नहीं जाने दिया’, ‘दिल्ली में आम आदमी पार्टी को परेशान किया गया’
➡दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर, दिल्ली चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला, बीजेपी 40 सीटों पर जीती,8 सीटों पर आगे, 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सल्तनत, आम आदमी पार्टी 17 सीट जीती,5 पर आगे
➡आगरा -पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले दबंग का वीडियो वायरल, वीडियो में एक लाचार व्यक्ति को पीट रहा है दबंग, इंस्पेक्टर सिकंदरा से भी की दबंग ने की अभद्रता, जमीन के मामले में पुलिस से की जमकर अभद्रता, इंस्पेक्टर जोड़ते रहे हाथ,दबंग करता रहा अभद्रता, थाना सिकंदरा क्षेत्र का है मामला
➡अलीगढ़ -पुलिस टीम ने अकाउंटेंट लूट कांड का किया खुलासा, लूट कांड के फरार 50000 के इनामी लुटेरे को पकड़ा, आरोपी के कब्जे से लूट के 99500 रुपये किए बरामद, भोरवा के निकट एंगल फैक्ट्री के मुनीम से की थी लूट, 2 बाइकों पर सवार बदमाशों ने 12 लाख की लूट की थी, 3 आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
➡मिर्जापुर-भू माफियाओं ने मकान पर कब्जा करने का किया प्रयास, दिनदहाड़े 2 दर्जन से अधिक भू माफियाओं ने किया प्रयास, बरौधा चौकी इंचार्ज के साथ दबंगों ने किया कब्जा का प्रयास, प्रयास में असफल होने पर बुजुर्ग को दबंगों ने पीटा, बुजुर्ग की पिटाई पर पूरे मोहल्ले के लोग हुए इकठ्ठा, कब्जे के दौरान जमकर घर में की गई तोड़फोड़, बीच बचाव करने गए पड़ोसियों पर भी किया हमला, कटरा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुरम कॉलोनी का मामला
➡सीतापुर -अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर, सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, नाले पर बनी दुकानों, मकानों को दी जाएगी नोटिस, SDM की मौजूदगी में पुलिस ने अवैध अतिक्रमण हटाया, लहरपुर नगर के मजाशाह चौराहे से बिसवां तिराहे का मामला
➡बांदा-अज्ञात कारणों के चलते युवती ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, शहर कोतवाली के शुकुल कुआं इलाके का मामला
➡बदायूं -चोरी की बाइक के साथ 2 अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 बाइक हुई बरामद, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के आनन्दीपुर के पास का मामला
➡रायबरेली-तेज रफ्तार सवारियों से भरा अनियंत्रित ई रिक्शा पलटा, ई रिक्शा पलटने से आधा दर्जन सवारियां गंभीर घायल, घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया, बछरावां क्षेत्र के शेखपुर समोधा एटीएस स्कूल के पास की घटना
➡चित्रकूट-तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारकर डंपर से टकराई, कार के एयरबैग खुलने की वजह से सभी यात्री सुरक्षित, भरतकूप थाना अंतर्गत NH 35 का मामला
➡फतेहपुर -संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव, कमरा न खुलने पर होटल स्टाफ ने ताला तोड़ा, चित्रकूट जनपद के सिरसा गांव का रहने वाला युवक, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव पैलेस का मामला
➡सोनभद्र-मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने के दौरान हादसा, दीवार के मलबे में दबकर युवक की हालत गंभीर, घायल युवक को परिजन ले गए बभनी सीएचसी, अस्पताल जाते समय रास्ते में हुई युवक की मौत, परिजनों ने CHC डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, डॉक्टर ने सही से किया होता इलाज नहीं होती मौत
➡दिल्ली-BJP मुख्यालय में प्रवेश वर्मा का जोरदार स्वागत, प्रवेश वर्मा के पहुंचते ही मुख्यमंत्री जी बधाई के नारे लगे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे, दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
➡मुरादाबाद -साइबर ठगों के निशाने पर पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी, साइबर ठगों ने बनाया SP सिटी का फर्जी फेसबुक अकाउंट, SP सिटी के नाम पर लोगों से किया जा रहा ठगी का प्रयास, साइबर सेल की टीम कार्रवाई में जुट गई
➡बाराबंकी -अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में आए DM शशांक त्रिपाठी, DM शशांक त्रिपाठी के सख्त निर्देश के बाद हटवाया गया अतिक्रमण, मौके पर ईओ नगर पालिका पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे
➡अलीगढ़ में फांसी लगाकर साधु ने की आत्महत्या, जसरथपुर पटवारी मंदिर पर रहकर करता था पूजा अर्चना, पुलिस ने साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकराबाद क्षेत्र की पनेठी चौकी क्षेत्र का मामला