उत्तरप्रदेश
Trending

गाजियाबाद बार एसोसिएशन(रजि.)के द्वारा अपने स्टडी सर्किल में बजट पर हुऐ बदलाव की वृहत चर्चा की…. 08.02.2025

ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन जो की टैक्स क्षेत्र की अग्रणी संस्था है के द्वारा दिनाँक 07.02.2025 क़ो बजट पर हुऐ बदलाव पर एक वृहत चर्चा का आयोजन दुबई मॉल के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ जिसमे वक्ताओं नें बजट पर हुऐ बदलाव और उनके प्रभाव पर विस्तृत प्रकाश डाला
वक्ताओं में स्टडी सर्किल के चेयरमैन एडवोकेट श्री अरविन्द अग्रवाल के द्वारा अपने साथी एडवोकेट श्री विनोद कुमार, एडवोकेट श्री कृष्ण कुमार, एडवोकेट दीपक त्यागी, एडवोकेट मुकुल गुप्ता (सरणम् लीगल ) एडवोकेट अरविन्द शर्मा, एडवोकेट वाई के शर्मा,के द्वारा बजट पर मुख्य रूप से वक्तव्य दिया, जिसका की कर क्षेत्र में प्रैक्टिस क़र रहें अधिवक्ताओं के द्वारा हुऐ बदलाव पर वृहत ज्ञानार्जन हुआ और हुऐ बदलाव क़ो वक्ताओं द्वारा कहा गया की यह बजट कुछ तो जनता जनार्दन और कुछ सरकार के फायदे के रूप में हुआ परिवर्तन माना जा रहा है, और मध्यम वर्ग क़ो, राहत प्रदान करने वाला बजट साबित होगा, तथा साथ साथ gst पर हुऐ बदलाव क़ो भी व्यापारियों के लिए हितकारी बताया.

RCM (रिवर्स चार्ज मकेनिज्म ) पर एडवोकेट अरविन्द अग्रवाल एवं एडवोकेट श्री मुकुल गुप्ता द्वारा प्रकाश डाला गया


GST पर हुऐ बदलाव क़ो एडवोकेट श्री कृष्ण कुमार के द्वारा प्रस्तुति दी गई


तथा इनकम टैक्स के स्लैब, एवं हुऐ बदलाव और उसके प्रभाव पर एक वृहत संभाषण एडवोकेट श्री विनोद कुमार जी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका सभी अधिवक्ता श्रोताओं नें मुक्त कंठ से सराहना की, और सटीक तथा सधे हुऐ शब्दों के साथ उनके प्रसेंटेशन (Prsentation) प्रस्तुति की प्रसंशा की गयी, प्रसन्न मुद्रा में चेयरमैन एडवोकेट श्री अरविन्द अग्रवाल नें अन्य अधिवक्ता वक्ताओं क़ो भी प्रस्तुति के लिए आह्वान किया


इस बजट चर्चा के अवसर पर एडवोकेट अरविन्द अग्रवाल, एडवोकेट मुकुल गुप्ता डायरेक्टर (शरणम् लीगल ) एडवोकेट श्री अरविन्द शर्मा, एडवोकेट वाई के शर्मा संस्था अध्यक्ष श्री संजय त्यागी, महासचिव श्री वकील अहमद, एडवोकेट दीपक त्यागी एडवोकेट आशीष अग्रवाल, एडवोकेट शिवम गर्ग एडवोकेट अभय गुप्ता एडवोकेट अरविन्द सिंघल एडवोकेट आर के शारदा एडवोकेट आर के पाण्डेय एडवोकेट रविकांत अग्रवाल, एडवोकेट विजेंद्र कुमार एडवोकेट मनोज कुमार कपूर, एडवोकेट गणेश रल्हन, एडवोकेट पवन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे,


अंत में चेयरमैन एडवोकेट अरविन्द अग्रवाल एवं अध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार त्यागी नें सभी वक्ताओं क़ो मोमेंन्टम देकर सम्मानित किया गया

Related Articles

Back to top button