दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें……. 05.02.2025
➡दिल्ली – मनीष सिसोदिया से धक्का-मुक्की का आरोप, आप कार्यकर्ताओं का बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप, BJP-AAP के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ लगा रहे नारा
➡लखनऊ – पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, सनातन के प्रति जिसकी आस्था वो कुंभ जाएगा- जयवीर, कुंभ में कुछ भी छुपाया नहीं जा रहा है- जयवीर सिंह
➡बाराबंकी – उपभोक्ता को बिजली विभाग ने भेजा 5 लाख का बिल, घरेलू उपभोक्ता को एक माह का 5 लाख का बिल भेजा, 5 लाख का बिल भेजे जाने से उपभोक्ता परेशान, शिकायत के बावजूद बिजली का बिल नहीं सही किया, विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर के बदोसराय का मामला
➡अयोध्या – सपा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने डाला वोट, बेरोजगारी का सवाल है, शिक्षा का सवाल है- आनंद सेन यादव, आवारा पशुओं के आतंक का सवाल है- आनंद सेन यादव, किसानों की समस्या का सवाल है- आनंद सेन यादव, ऐसे मुद्दे हैं जिस पर मैने वोट डाला है- आनंद सेन यादव
➡अयोध्या – सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की, मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाया जा रहा- सपा, बुर्का हटाकर पहचान पत्र से मिलान की जा रही- सपा, मतदान से वंचित करने की साजिश हो रही- सपा, बूथ संख्या 2 के मतदान कर्मियों की शिकायत
➡गोरखपुर – फेमस होने के चक्कर में 3 युवक पहुंचे हवालात, नौकायान पर अश्लील गाने पर नाचते रील बना रहे थे, रामगढ़ताल पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार, सार्वजनिक स्थल पर लज्जा भंग करने का किया केस दर्ज, तीनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया
➡गोरखपुर – रात में जांच करने पहुंचे वन रक्षक पर हमला, लकड़ी छुपाने की सूचना पर रात में पहुंचे थे, वन रक्षक प्रदीप पर तस्करों ने किया हमला, वन रक्षक पर हमला कर उनकी गाड़ी तोड़ दी, वन रक्षक ने एक तस्कर को मौके से दबोचा, अभियुक्त को पुलिस को सौंपकर केस दर्ज कराया, कैम्पियरगंज के सरपतहा वन क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज – अकादमी में हमला करने वालों पर केस दर्ज , 7 नामजद के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, मारपीट समेत 7 गंभीर धाराओं में नामजद, वार्षिकोत्स्व में घुस दबंगों ने किया था हमला, फिल्मी स्टाइल में हमले का वीडियो हुआ था वायरल, उत्कर्ष अकादमी के वार्षिकोत्स्व का मामला
➡संभल – संभल में जमीन से शिवलिंग निकलने का दावा, शिवलिंग निकलने की तस्वीर आई सामने, शिवलिंग की सूचना पर लोग पूजा करने पहुंचे, मौके पर जुटने लगी ग्रामीणों की भारी भीड़, गुन्नौर क्षेत्र के मकसूदनपुर गांव का मामला
➡लखीमपुर – क्षेत्र में आंतक बना तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद, जंगल से बाहर आबादी में घूम रहा था तेंदुआ, जंगल के बाहर घूम रहे तेंदुए से दहशत बनी हुई थी, दक्षिण वन प्रभाग के मंझरा के पास तेंदुआ कैद
➡फिरोजाबाद – रामगढ़ इलाका निवासी दो युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस सब इंस्पेक्टर,कांस्टेबल की टोपी लगाकर बनाई वीडियो, कार में रील बनाने का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल, संजय, रवी यादव नामकी फेसबुक आईडी पर हुआ पोस्ट , अपनी रील बनाकर फेसबुक पर पोस्ट भी की गई
➡चित्रकूट – दबंगों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवक पर हमला, युवक की जमीन पर दबंगों ने किया था अवैध कब्जा, राजस्व की टीम ने शिकायत पर अवैध कब्जा हटाया, दबंगों ने युवक का सिर फोड़ा, कुल्हाड़ी से हमला किया, मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा,आरोपी फरार, चित्रकूट में भरतकूप थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल ने मतदान किया, परिवार के साथ केजरीवाल ने मतदान किया, माता-पिता, पत्नी सुनीता ने भी मतदान किया
➡️ अयोध्या।अमानीगंज की ग्राम पंचायत कोटिया मतदान केंद्र के एक बूथ संख्या 11 की ईवीएम रही खराब।लगभग आधे घंटे बाधित रहा मतदान,फिर बूथ संख्या 13 की ईवीएम हुई खराब,मतदान करीब पैतालीस मिनट रहा बाधित।
➡️ अयोध्या।उप निर्वाचन मिल्कीपुर 273। दोपहर 01 बजे तक मतदान प्रतिशत-44.59℅