उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:00 बजे की बड़ी खबरें……….* 04.02.2025

➡लखनऊ- सिपाही भर्ती में दौड़ के लिए प्रवेश पत्र जारी , 1.20 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड , यूपी पुलिस में 60244 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया, दूसरे चरण के लिए 10 फरवरी को अपलोड होंगे प्रवेश पत्र, पीएसी की 12 वाहिनियों में 10 फरवरी से शुरू होगी दौड़

➡लखनऊ – 10 फरवरी के बाद कांग्रेसी नेता जाएंगे महाकुंभ , राहुल,प्रियंका गांधी के भी कुंभ में जाने की चर्चा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम नेता जाएंगे महाकुंभ , कांग्रेसी नेता भी त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी.

➡अयोध्या- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कल मतदान, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, कल सुबह 7 बजे से मतदान, राजकीय इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, 414 मतदान स्थलों पर मतदान कराने की तैयारियां पूरी, 210 बूथ पर वेब कास्टिंग,25 बूथ की वीडियोग्राफी होगी, 71 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्बर, 9 उड़न दस्ता टीम, 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी, BJP से चंद्रभानु पासवान,सपा से अजीत प्रसाद प्रत्याशी

➡उन्नाव- जिला अस्पताल में नवजात बच्चा बदलने का मामला, मृत बच्चे के साथ-साथ अब मां का भी होगा डीएनए, नवजात के परिजनों ने ज़िला अस्पताल में कराया था भर्ती, SNCU वार्ड में भर्ती बच्चे के बदलने का लगाया था आरोप, 14 दिन के नवजात की मौत की जानकारी पर भड़के थे परिजन, बच्चे के चेहरे और हाथ में लाल तिल था,मृत बच्चे में नहीं है, दिवंगत बच्चे के सैम्पल के बाद अब मां का भी लिया सैम्पल, लखनऊ प्रयोगशाला में दोनों के सैम्पल की होगी जांच, ज़िला अस्पताल के महिला हॉस्पिटल का था मामला.

➡रायबरेली- CVO अनिल कुमार के खिलाफ लोकायुक्त जांच शुरू, विजिलेंस टीम भी CVO की कर रही गोपनीय जांच, गौशाला में भूसा खरीद में घोटाले का CVO पर आरोप, लोकायुक्त जांच शुरू होते ही DM से रिपोर्ट तलब, उप कृषि निदेशक की अगुवाई में 3 सदस्यीय टीम गठित, डॉ राघवेंद्र सिंह ने दिसंबर 2024 में की थी शिकायत, CVO अनिल कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप, शिव इंटरप्राइजेज का फर्जी FDR भी दबाए बैठे थे CVO, फर्जी FDR लगाकर फर्म ने जिले में भूसा सप्लाई किया

➡शामली – कक्षा 11 के छात्र कमल की हत्या का मामला, हत्या करने वाले तीसरे दोस्त की तलाश जारी, हत्यारे दोस्त पर इनाम घोषित करने की तैयारी, बर्थडे पार्टी में बुलाकर छात्र की हत्या की गई थी, शव को 25 किलोमीटर दूर ले जाकर जलाया था, एसपी बोले पुलिस की तीन टीमें गिरफ्तारी में लगी

➡शाहजहांपुर- नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, पुलिस की दुष्कर्म के आरोपियों से हुई मुठभेड़ , एक आरोपी को लगी गोली,दूसरे का पैर फ्रैक्चर , मुठभेड़ में गोली लगने से सिपाही भी घायल हुआ, आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद, दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, रौजा थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे के पास मुठभेड़

➡शामली – कैराना में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना, पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ा, 16 जनवरी को घटना को अंजाम दिया गया था, आरोपी ने पीड़िता को दी थी हत्या करने की धमकी, पीड़िता ने कैराना पुलिस से की थी मामले की शिकायत, आरोपी के कब्जे से कार और मोबाइल बरामद हुआ

➡मेरठ – घोड़े से टकराये सिपाही की पिस्टल खोने का मामला, टॉयगन समझ पिस्टल को घर ले गया डिलीवरी बॉय, इनाम घोषित होने के बाद पुलिस को लौटाई पिस्टल, पुलिस ऑफिस पर जाकर SSP को सौंपी पिस्टल, आज डिलीवरी बॉय को ईनाम देंगे मेरठ एसएसपी, पिस्टल गुम होने पर सस्पेंड हुआ था सिपाही नीरज, गंगानगर में घोड़े से टकराई थी सिपाही की बाइक

➡बदायूं – फूल तोड़ने गए बुजुर्ग की जंजीर में गर्दन फंसने से मौत,. पूजा के फूल तोड़ने गए बुजुर्ग की गर्दन जंजीर में फंसी, बुजुर्ग की इंटर कॉलेज के गेट की जंजीर में गर्दन फंसी, जंजीर में गर्दन फंसने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, बुजुर्ग को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत, जरीफनगर थाना क्षेत्र के नाधा गांव का मामला

➡ललितपुर- महिला अस्पताल की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, प्रसूता महिला की मौत से परिवार में मचा कोहराम, डॉक्टर स्टाफ बिना पेसौं के नहीं करते अस्पताल में इलाज, पैसा न देने पर झांसी मेडिकल रेफर का बनाते हैं पर्चा, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ललितपुर के तालबेहट निवासी थी मृतक महिला क्रांति

➡फतेहपुर – पाम्भीपुर के पास दो माल गाड़ियों में टक्कर, फतेहपुर-खागा के पाम्भीपुर के पास हादसा, हादसे में गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से उतरे, सिग्नल न मिलने से खड़ी थी एक मालगाड़ी, DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने से खड़ी थी मालगाड़ी, पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी खड़ी मालगाड़ी से टकराई, अप लाइन बाधित, रेलवे अधिकारी जांच में जुटे, रेलवे के व्यावसायिक कॉरिडोर का मामला, खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में हुआ हादसा.

➡गोंडा – नवाबगंज में दलित नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला , थाने में सुनवाई न होने से नाराज परिवार एसपी से मिला, डीआईजी को भी शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार, एससी एसटी आयोग में भी हुई मामले की शिकायत, फिर भी पीड़ित परिवार को नहीं मिला इंसाफ, मामले में डीआईजी ने एसपी को लिखा पत्र, नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡आगरा- यूपी SSF के जवान ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, सिकंदरा शास्त्रीपुरम में परिवार सहित रहता था जवान , घटना के बाद आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस, पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देकर किया अंतिम संस्कार , यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे सरसा निवासी अजय चाहर, दीवानी न्यायालय की सुरक्षा में तैनात थे अजय कुमार चाहर, गृह क्लेश में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही , चार साल पहले हुई थी शादी, मृतक के थी एक बेटी , आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला

➡अम्बेडकरनगर- फरियादियों को परेशान करना दारोगा,सिपाही को पड़ा भारी , दारोगा आनंद श्रीवास्तव और सिपाही इस्सकार खां निलंबित , दारोगा और सिपाही के खिलाफ एसपी ने बैठाई थी जांच, पैसे के लेनेदेन में थाने पर बुलाकर दबाव बनाने का था आरोप, पीड़ित ने एसपी केशव कुमार से मिलकर की थी शिकायत, बेवाना SHO और CO को एसपी ने सौंपी थी मामले की जांच , बेवाना थाने पर तैनात थे दारोगा और सिपाही

➡आगरा- मकान मालिक पर किशोरी से अश्लील हरकत का आरोप , फोन पर बात करने के बहाने आधी रात को कमरे में घुसा, घटना के वक्त घर पर अकेली थी नाबालिग किशोरी, अगले दिन पहुंचे परिजन तो हुई घटना की जानकारी, पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप, पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद मुकदमा हुआ दर्ज, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थाना ट्रांस यमुना कालिंदी बिहार क्षेत्र का मामला

➡मेरठ – गोकशी रोकने में नाकारा पुलिसवालों पर एक्शन, फूलबाग चौकी इंचार्ज महेश कुमार सस्पेंड किये गये, दारोगा वीरेन्द्र सिंह, दो सिपाही भी सस्पेंड किये गये, चेतावनी के बावजूद नहीं सुधारी खाकी ने कार्यशैली, नौचंदी के फूलबाग में गोकशी के अवशेष मिले थे, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने की पुलिस पर कार्रवाई

➡हापुड़- एक बाइक पर 5 लोग कर रहे हैं सफर, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहा परिवार, महिला बच्चे समेत बाइक चालक कर रहा सफर, यातायात नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां, बाइक से हाईवे पर सफर करने का वीडियो वायरल, हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, रेलवे लाइन क्रास करते समय हुआ हादसा,, सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, बछरावां थाना क्षेत्र के कन्नावा के पास की घटना

➡दिल्ली- दिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए कल मतदान, कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 2696 मतदान स्थलों पर 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए, मतदान के लिए कल दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश, 1 लाख से अधिक कर्मचारियों की मतदान में लगी ड्यूटी, पैरामिलिट्री फोर्स, दिल्ली पुलिस के जवान होंगे तैनात, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती हुई, कल दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में होना है मतदान, मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियां की जाएंगी रवाना.

Related Articles

Back to top button