GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : परसपुर सीएचसी में अव्यवस्थाओं को लेकर अधीक्षक को सौंपा पत्र
परसपुर, गोंडा : परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और अविनाश सिंह ने परसपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की अव्यवस्थाओं को लेकर अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला को एक पत्र सौंपा। पत्र में प्रसव कक्ष की साफ-सफाई, डॉक्टरों और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, सरकारी दवाओं के वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने और कुछ डॉक्टरों द्वारा निजी दवाएं लिखने पर रोक लगाने की मांग की गई है।
इसके साथ ही पत्र में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों और सेवाओं को समय पर मुहैया कराने की बात कही गई है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए शीघ्र कार्रवाई की अपील की गई है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।