GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : विधायक अजय सिंह ने मैकोफैब कृषि यंत्रों की दुकान का फीता काटकर किया उद्घाटन

परसपुर, गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर स्थित करनैलगंज सीबीएन मार्ग पर स्थित मैकोफैब कृषि यंत्रों की दुकान का उद्घाटन करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस दुकान के खुलने से क्षेत्र के किसानों को आधुनिक और उन्नत कृषि यंत्रों की उपलब्धता आसान होगी, जिससे उनकी कृषि कार्यक्षमता और उत्पादन में वृद्धि होगी।

विधायक ने बताया कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस तरह की दुकानों के खुलने से किसानों को तकनीकी सहायता मिलेगी, जिससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।

दुकान के प्रोपराइटर रवीश सिंह ने बताया कि यह दुकान किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खोली गई है, जिसमें उन्हें आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस दुकान पर विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों के साथ-साथ उनकी मरम्मत और रख-रखाव की सुविधा भी दी जाएगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में चेयरमैन वासुदेव सिंह, डॉ. अरुण सिंह, सूरज सिंह, इतेंद्र सिंह उर्फ गुड्डु सिंह, बृजेश सिंह, अजीत सिंह, विनोद सिंह उर्फ गुड्डु सिंह, सतीश मिश्रा, राकेश गुप्ता, बब्लू सिंह, संदीप तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button