उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 31.01.2025

➡गोरखपुर-नेपाल राज परिवार के प्रमुख पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, पूर्व नरेश ज्ञानेंद्रवीर विक्रम शाह पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, पत्नी के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे ज्ञानेंद्रवीर, ज्ञानेंद्रवीर ने बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना की, महंत अवैद्यनाथ जी की समाधि पर लिया आशीर्वाद, CM योगी से पूर्व नरेश विक्रम शाह करेंगे मुलाकात, CM से मुलाकात के बाद अयोध्या के लिए करेंगे प्रस्थान

➡दिल्ली-आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, रोहित मेहरौलिया,राजेश ऋषि ने इस्तीफा दिया, विधायक भावना गौर ने भी दिया इस्तीफा, टिकट न मिलने से नाराज विधायकों का इस्तीफा, MLA मदन लाल,नरेश यादव ने भी इस्तीफा दिया, पवन शर्मा, गिरीश सोनी ने भी दिया इस्तीफा

➡अयोध्या -श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन, ठहरने की व्यवस्था, प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, नगर निगम और जिला प्रशासन ने की व्यवस्था, मां कामाख्या ऑटो सेल्स के प्रोपराइटर किया सहयोग, नरेंद्र वर्मा ने निशुल्क भोजन, ठहरने की सेवा शुरू की

➡बदायूं – खबर चलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, दुकान पर फायरिंग करने वाला अभियुक्त अरेस्ट, कई राउंड फायरिंग करने के बाद युवक हुआ था फरार, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को दबोचा, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को किया अरेस्ट, 315 बोर के तमंचा, एक कारतूस के साथ गिरफ्तार, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के दातागंज तहसील गेट का मामला.

➡अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का हुजूम, रेलवे विभाग ने की व्यापक व्यवस्था, जवानों ने संभाली कमान, सीओ आरपीएफ आरआर पांडव खुद ग्राउंड पर मौजूद, पूर्व सांसद लल्लू सिंह स्टेशन के बाहर चला रहे भंडारा, श्रद्धालुओं ने अयोध्या में व्यवस्थाओं की तारीफ की, अयोध्या में सुगमतापूर्वक कर रहे रामलला का दर्शन

➡ग्रेटर नोएडा- गाड़ी से कुचलकर महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी, महिला के प्रेमी ने पत्नी के साथ मिलकर हत्या की थी, गाड़ी से कुचलकर की थी महिला की निर्मम हत्या, सुल्तानपुर निवासी शिव पांडेय-प्रतिमा की हुई पहचान, घटना में स्कॉर्पियो,महिला का मोबाइल बरामद हुआ, 16 जनवरी को हत्या को दुर्घटना का दिया था रूप, नॉलेज पार्क पुलिस ने आरोपी दम्पति को अरेस्ट किया.

➡भदोही – पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को सफलता, 50 हजार रुपये का इनामी शूटर फरमूद गिरफ्तार, प्रधानाचार्य हत्याकांड के आरोपी को लखनऊ से पकड़ा , योगेंद्र बहादुर सिंह को शूटरों ने गोलियों से भूना, कब्जे से पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद, आरोपी प्रतापगढ़ के तीन पट्टी का रहने वाला, हत्या से पहले दो दिन तक प्रधानाचार्य की रेकी की थी, हत्या के बाद पिस्टल को खंडहर में छिपा दिया था, मास्टरमाइंड समेत 6 शूटर पहले ही किए गए गिरफ्तार – SP, SP अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

➡मेरठ- IIMT के हॉस्टल में छात्र का शव मिलने से सनसनी, बीटेक के छात्र निखिल यादव का मिला शव, रूममेट ने शव देखकर वार्डन को दी जानकारी, अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र को मृत किया घोषित, जांच में हार्ट अटैक बताई जा रही मौत की वजह, मूल रूप से देवरिया का रहने वाला था छात्र, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार, थाना गंगानगर क्षेत्र की IIMT के हॉस्टल का मामला

➡बहराइच- खाना बनाते वक्त फटा छोटा सिलेंडर, सिलेंडर फटने से परिवार के 5 लोग झुलसे, सत्संग नगर कॉलोनी का रहने वाला है परिवार, सुशांत, बसंती, गौरी, संतोष, 3 साल की मासूम झुलसी, घायलों को CHC पयागपुर में कराया गया भर्ती, 70 वर्षीय महिला बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर, थाना पयागपुर के सत्संग नगर कॉलोनी का मामला

➡गाजीपुर- गाजीपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत , श्रद्धालुओं से भरी पिकअप की ट्रक से टक्कर, महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे श्रद्धालु, हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए, वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन के रेवसा की घटना

➡संतकबीरनगर – तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर, चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, सड़क हादसे में तीन लोग घायल, इलाज जारी, दम्पत्ति, दो अन्य बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे, बेलहरकला के दुर्गजोत-रुधौली मार्ग पर हुआ हादसा

➡बुलंदशहर-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, बाइक सवार दूसरे युवक की हालत नाजुक, पुलिस वाहन चालक को पकड़ने में जुटी, पुलिस ने युवक के शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, थाना नरसैना क्षेत्र के गांव भड़काऊ का मामला

➡बलिया-पुलिस ने 4773.9 लीटर अवैध शराब किया नष्ट, 2022 से 2024 के बीच पकड़ी अवैध शराब नष्ट की, न्यायालय के आदेश पर ASP, CO के नेतृत्व में किया नष्ट, बोतलों को गड्ढे में डलवाकर जेसीबी से तुड़वाया गया, कुल 192 मामलों से संबंधित अवैध शराब हुई नष्ट

➡झांसी-रेप का आरोपी फरार किया गया घोषित, लम्बे समय से कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ प्रदीप सोनी , पुलिस ने मुनादी क़र चस्पा किया नोटिस, अंजनी नगर उन्नाव गेट का मामला

➡मऊ-बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दो लोग घायल, एक बिहार, दो बलिया के रहने वाले थे युवक, बलिया के रहने वाले युवक की हुई मौत, घटना के बाद बस सहित चालक हुआ फरार , पुलिस ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल, रामसनेही की हालत गम्भीर हायर सेंटर रेफर, जेल में बंद रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे तीनों, मुंशीपुरा ओवर ब्रिज पर आ रही बस ने मारी टक्कर

➡अम्बेडकरनगर-सामूहिक विवाह समारोह का किया गया आयोजन, समारोह के तहत 258 जोड़ो का कराया गया विवाह, MLC हरिओम पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद, कटेहरी विकास खण्ड में हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन, 2024-2025 में 1158 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य

➡मऊ-सैनिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग विद्यालय पहुंचे परिवहन मंत्री, मंत्री दयाशंकर सिंह ने विद्यालय का किया शुभारंभ , नगरपालिका अध्यक्ष सहित विशिष्ट लोग रहे मौजूद, नर्सरी से सातवीं तक के विद्यार्थियों का होगा एडमिशन , गरीब छात्र-छात्राओं की एडमिशन फीस की जाएगी फ्री, विद्यालय प्रबंधन के प्रयास की मंत्री ने की प्रशंसा, ताजोपुर गांव के शिवानन्द सैनिक पब्लिक स्कूल पहुंचे मंत्री

➡अमेठी -मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर ज़िला प्रशासन अर्लट, 8 किलोमीटर के परिधि के अंदर की शराब की दुकानें रहेंगी बंद, 3 फरवरी शाम से 5 फरवरी शाम बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम निशा अंनत ने उपचुनाव के दृष्टिगत लिया फैसला

➡कुशीनगर-मंदिर की दान पेटी की लूट की घटना का पर्दाफाश, जमकातर मंदिर के पुजारी को घायल कर हुई थी लूट, लूट, मारपीट को अंजाम देने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, लुटेरों के पास से दानपेटी, 5998 रूपए नगद बरामद , सीओ कसया के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता, कोतवाली हाटा पुलिस टीम को मिली सफलता

➡ऋषिकेश-टिहरी के शिवपुरी में बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन, फाइनल में हरियाणा की टीम ने केरल की टीम को हराया, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने जीता स्वर्ण पदक, उत्तराखंड और केरल को मिला रजत पदक, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने कांस्य पदक जीता, समापन के बाद मेडल सेरिमनी का आयोजन किया गया

➡बांदा-उद्यान विभाग में चौकीदार ने की आत्महत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग चौकीदार ने लगाई फांसी, प्राइवेट चौकीदारी का काम करता था बुजुर्ग, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, 8 घंटे की जगह 17 घंटे ड्यूटी करवाने का आरोप, काम का दबाव बढ़ने से दी जान-परिजन, स्टॉफ के लोगों पर धमकी देने का लगा आरोप, ऑफिस से सामान हुआ चोरी करनी पड़ेगी भरपाई-परिजन, शहर कोतवाली के उद्यान विभाग का मामला

➡जौनपुर -11वीं के छात्र को बदमाशों ने गोली मारी, प्री बोर्ड का एग्जाम देकर लौट रहा था छात्र, घायल छात्र को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना चंदवक के सिधौनी गांव की घटना

➡बदायूं -लूट की 2 घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, 2 अभियुक्तों को पुलिस,SOG टीम ने अरेस्ट किया, आलापुर में 2 भाइयों से असलहों के बल पर हुई थी लूट, सिविल लाइंस में सरकारी ऑपरेटर से हुई थी लूट

➡अयोध्या -केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने किया चुनाव प्रचार, मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के समर्थन में वोट की अपील की, मिल्कीपुर का माहौल भाजपा के पक्ष में है

➡फिरोजाबाद महोत्सव 1 फरवरी से होगा शुरू , 7 दिवसीय महोत्सव का मंत्री जयवीर सिंह करेंगे उद्घाटन , कवि कुमार विश्वास की कविताओं से होगा शुभारंभ, कार्यक्रम की तैयारी का सीडीओ ने लिया जायजा

➡गाजीपुर में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौके पर हुई थी दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा, 11 घायलों के जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, पिकअप का एक हिस्सा टूटने से हुआ था हादसा, नन्दगंज थाना क्षेत्र के रेवसा में हुआ था हादसा

➡बदायूं -वाहन चेकिंग के नाम पर धन उगाही का आरोप, ट्रैफिक पुलिस पर लगा उगाही का आरोप, चेकिंग के दौरान दो हजार लेकर बाइक छोड़ने का आरोप, बाइक स्वामी ने वीडियो बनाकर किया वायरल, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पुरानी चुंगी का मामला

➡हरदोई-ग्राम न्यायालय में पहली बार सुनाई गई दो धाराओं में सजा, ग्राम न्यायालय सन्डीला में सुनाई गई दो साल की सजा, बस ड्राइवर रियाज निवासी कुतुबापुर मलैया हजरतगंज को सजा, धारा 279 में 6 माह और धारा 304A में डेढ़ वर्ष की सजा, ग्राम न्यायालय सन्डीला ने 2 हजार का जुर्माना भी लगाया, 1988 में छात्र बृजेश सिंह की बस से कुचलकर हुई थी मौत, न्यायाधिकारी प्रवीन कुमार गौतम ने दोषी को सुनाई सजा

➡लखनऊ -टप्पेबाज गिरोह का सरगना सरफराज हुआ गिरफ्तार, अधिक पैसों का लालच देकर लोगों से करता था ठगी, जन सुविधा केंद्र से लोगों से कराते थे रकम ट्रांसफर, असली नोट लेकर नकली नोट देकर हो जाता था फरार, नकली नोट की कागज की गड्डियां पुलिस ने की बरामद, दिल्ली,आगरा समेत लखनऊ में आरोपी करता था वारदात, आरोपी सरफराज के ऊपर 7 से अधिक मुकदमे दर्ज है

➡मैनपुरी -दबंग पड़ोसी की दबंगई से गृह स्वामी परेशान, मकान बनाने की लालसा में खड़ंजा उखाड़ने में लगा पड़ोसी, इन्टरलॉकिंग को उखाड़ नींव भरने की तैयारी कर रहा दबंग, आवागमन बन्द होने के चलते एसडीएम से की शिकायत, पवन कुमार ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, एसडीएम करहल ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन, प्रमोद, सुबोध कुमार पर सड़क तोड़कर मकान निर्माण का आरोप, थाना करहल के ग्राम नगला चिरोंजी का मामला

➡बदायूं-2 किलो डोडा छिलका के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 2 किलो डोडा छिलका पुलिस ने किया बरामद, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के रजा मार्केट के पास का मामला

➡बुलंदशहर-बदमाश रवि काना के गैंगस्टर भाई की दबंगई, युवक की कार छीनकर फरार हुआ बदमाश, वाशिंग सेंटर पर धुलवाने गए युवक से कार छीनी, कार में रखा था 2 लाख कैश और महंगी घड़ी, हाल ही में जेल से छूटकर आया है आरोपी गैंगस्टर, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी, कोतवाली देहात के चांदपुर रोड का है मामला

➡महोबा -स्कूटी बनी आग का गोला, स्कूटी स्टार्ट करते समय लगी आग, आग बुझाते समय युवक झुलसा, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू, कुलपहाड़ के कांशीराम कॉलोनी की घटना

➡श्रावस्ती -हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, अदालत ने 25 हज़ार का जुर्माना भी लगाया, वर्ष 2014 में दो लड़कों को मार कर कुएं में फेंका था , आरोपियों के विरुद्ध थाना सोनवा में दर्ज हुआ था केस, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दाखिल की थी चार्ज शीट, जिला एवं सत्र न्यायालय में हो रही थी मामले की सुनवाई

➡सहारनपुर-जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष एक व्यक्ति की मौत, महिलाओं समेत 6 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज, ज़मीन की पैमाइश को लेकर खूनी संघर्ष, फायरिंग, जमकर पथराव, धारदार हथियार और गोली चलीं, थाना देवबंद के कस्बा स्थित गांधी कॉलोनी की घटना

➡उन्नाव-अवैध मिट्टी खनन पर चला प्रशासन का चाबुक, गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के नाम पर अवैध मिट्टी खनन, मिट्टी खनन कर रहे खनन माफिया को ग्रामीणों ने पकड़ा, SDM सदर ने तत्काल राजस्व टीम, पुलिस को मौके पर भेजा, प्रशासन की छापेमारी में पोकलैंड मशीन, 3 डम्फर पकड़े, खनन माफिया मौके से वाहन छोड़कर हुए फरार, डम्फर, पोकलैंड मशीन को सीज किया गया-SDM, खनन स्थल की जांच की जा रही है- SDM, सदर तहसील के गोहना गांव में पकड़ा गया अवैध खनन

➡जालौन-पेड़ काटते समय विद्युत पोल पर टूटकर गिरा पेड़, पेड़ गिरने से बच्चे के ऊपर टूटकर गिरा पोल, पोल के नीचे दबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, हादसे की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, आटा थाना क्षेत्र के ग्राम संदी का मामला

➡लखीमपुर-स्टेट हाईवे पर ट्रक और बस में टक्कर, अनियंत्रित ट्रक मकान में घुसा, सड़क हादसे में आधा दर्जन घायल, पुलिस लोगों का रेस्क्यू करने में जुटी, खीरी थाना क्षेत्र के केवलपुरवा गांव की घटना

➡हरदोई-कई दबंग महिलाओं ने महिला को जमकर पीटा, सरेआम महिला की पिटाई, मुकदर्शक बने रहे लोग, जेल में बंद पीड़िता के पति की जमानत का विवाद, शाहाबाद कोतवाली के पास का मामला

➡फतेहपुर -चोरी की 6 बाइकों के साथ दो शातिर गिरफ्तार, मोटर साइकिल चोरी करके बेंचते थे शातिर चोर, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज एक दर्जन मुकदमें, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, जहानाबाद के साढ़ बॉर्डर से पुलिस किया अरेस्ट

➡बदायूं -पंचायत सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन, एडीओ पंचायत के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा, मानदेय बढ़ाने, ग्राम निधि से हटाकर राज्यपोषित करने की मांग, पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाये जाने की मांग, रिक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया में 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग, बदायूं के सहसवान विकास खंड का मामला

➡हरदोई -साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड से 42,958 रुपए निकाले, संडीला के अशरफ टोला निवासी जयप्रकाश पांडे से ठगी, क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए बैंक से किया था संपर्क, वीडियो कॉल के बाद कट गए क्रेडिट कार्ड से रुपए, पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज

➡कानपुर -घर के बाहर खड़ी स्पोर्ट्स बाइक चुरा ले गया चोर, बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, जाजमऊ से 200 मीटर दूरी पर हुई चोरी , फतेहपुर -जमीनी विवाद में कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के दौरान सिर पर आई गंभीर चोट, लाठी डंडे से मारपीट का लगाया आरोप, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव का मामला

Related Articles

Back to top button