शेखर न्यूज सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें………. 31.01.2025
➡दिल्ली – संसद का बजट सत्र आज से होगा शुरू, संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी, कल मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होगा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी बजट, संसद का ये बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा, बजट सत्र में सरकार कई अहम बिल पेश कर सकती है, वक्फ बिल समेत 16 विधेयक इस सत्र में पेश हो सकते हैं, वक्फ (संशोधन) विधेयक,मुसलमान वक्फ (रिपील) विधेयक, बैंकिंग (संशोधन) विधेयक, रेलवे (संशोधन) विधेयक, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, वित्त विधेयक, 2025, आप्रवासन और विदेशी विधेयक, बिल ऑफ लैडिंग विधेयक, बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा, दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा
➡प्रयागराज – भंडारे के खाने में मिट्टी डालने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बन रहे खाने में मिट्टी डाली थी, SHO सोरांव ने खाने में बालू डाली थी, सस्पेंड किए गए, खाने में बालू डालने का वीडियो भी हुआ था वायरल
➡लखनऊ – महाकुंभ हादसे की जांच करेगी टीम, घटना वाली जगह का दौरा करेगी जांच टीम, अधिकारियों के साथ बैठक करेगी जांच टीम, 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग करेगी जांच, दोपहर 1 बजे प्रयागराज पहुंचेगी जांच टीम
➡लखनऊ – इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी का मामला, चोरी जेवरों की बरामदगी में हेराफेरी पर कार्रवाई , जेवरों की हेराफेरी पर स्वाट टीम हटाई गई, स्वाट टीम के 13 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए , चुराए गए जेवरों की बरामदगी में हेराफेरी का आरोप , डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने किया लाइन हाजिर , एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह को मामले की जांच मिली , जेल में दाखिले के दिन बदमाशों की कॉलर में जेवर छुपे मिले थे , दारोगा सतीश कुमार, रंजीत कुमार, अनूप सिंह से होगी पूछताछ , हेड कांस्टेबल परशुराम राय, हरीकिशोर से होगी पूछताछ, मामले में कांस्टेबल विशाल कुमार से भी होगी पूछताछ , कांस्टेबल हितेश सिंह, राहुल पांडे, अजय कुमार से होगी पूछताछ , कांस्टेबल सचिन तोमर, विमल, चंद्रपाल के बयान दर्ज होंगे, महिला सिपाही शिल्पी का भी बयान होगा दर्ज , मास्टरमाइंड विपिन से पूछताछ के लिए पुलिस लेगी रिमांड , बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ के जेवर हुए थे चोरी, जेवरों की बरामदगी के बाद दारोगा,सिपाही छुट्टी पर चले गए थे
➡लखनऊ – भीख मांगने वालों को मिलेगी सफाई कर्मचारी की नौकरी, 3 और 4 फरवरी को विभिन्न इलाकों में लगाया जाएगा कैंप, भिक्षा मांगने वालों के लिए लगाया जाएगा कैंप, आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जाएगी नौकरी, बाल भिक्षावृत्ति करने वालों को भी किया गया चिन्हित, 256 बच्चों को बाल सेवा योजना का दिया जाएगा लाभ
➡गोरखपुर – बाइक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद, एक पक्ष के 8 से 10 लोगों ने जमकर की गुंडई, हॉकी, लाठी-डंडे से लैस हमलावरों ने की जमकर गुंडई, हमलावरों ने साड़ी के शोरूम में घुसकर मचाया तांडव, शोरूम में तोड़फोड़ के साथ कर्मचारियों को जमकर पीटा, महिला कर्मचारियों से भी अभद्रता करने का आरोप, कर्मचारी रोहित और शिवसागर गंभीर रूप से घायल, तोड़फोड़ और मारपीट की घटना CCTV कैमरे में कैद, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस किया दर्ज, राजघाट क्षेत्र के रेती चौक स्थित शोरूम का मामला
➡वाराणसी – गंगा आरती 5 फरवरी तक आम लोगों के लिए बंद, वाराणसी में श्रद्धालुओं के भारी आगमन के मद्देनजर फैसला, दशाश्वमेध घाट पर आरती का आयोजन 5 फरवरी तक बंद
➡मथुरा – एसओजी टीम,छाता थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान 4 शातिर बदमाशों के पैर में लगी गोली, गोली लगने से बदमाश विनीत, भूपेंद्र, नेहना, और हेमंत घायल, बदमाश हथियारों के बल पर देते थे लूट की वारदात को अंजाम, बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई कार, तमंचा और कारतूस बरामद, छाता थाना क्षेत्र के निर्माणधीन कॉलोनी के पास हुई मुठभेड़
➡बागपत – लड्डू महोत्सव पर हादसे का वीडियो आया सामने, पूजा करते समय लकड़ी की बल्लियों का मचान गिरा, पूजा में लीन श्रद्धालुओं में मच गई चीख पुकार , दिगंबर जैन कॉलेज में 28 जनवरी की सुबह हुआ था हादसा, हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत, 50 से ज्यादा घायल, डीएम अस्मिता लाल के निर्देश पर हो रही मजिस्ट्रेटी जांच, एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में हो रही है जांच, 65 फीट ऊंचे मान स्तम्भ पर हो रही थी पूजा
➡दिल्ली – 11 बजे चुनाव आयोग जाएंगे अरविंद केजरीवाल, यमुना में जहरीले पानी आने के मुद्दे पर जवाब देंगे, केजरीवाल के साथ पंजाब CM भगवंत मान भी जाएंगे, दिल्ली की CM आतिशी भी चुनाव आयोग जाएंगी
➡दिल्ली – आज से संसद के बजट सत्र का आगाज़, राष्ट्रपति के संबोधन के बाद सत्र होगा शुरू, संबोधन के बाद पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट, सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को खत्म होगा, दूसरा भाग 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा, बजट सत्र के लिए 16 बिलों की सूची तैयार
➡दिल्ली – वेस्ट दिल्ली में पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित, दोपहर 2 बजे पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित, द्वारका इलाके में पीएम मोदी की बड़ी जनसभा, उत्तराखंड CM धामी, हरियाणा CM नायब सिंह सैनी भी रहेंगे मौजूद