उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 30.01.2025

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी शहीद स्मारक स्थल पहुंचे, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक पहुंचे CM, महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए, मंत्री संजय निषाद, मेयर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद, वीरगति प्राप्त बलिदानियों को श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि, सीएम योगी ने बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की

➡लखनऊ-कैमरे के सामने छलका संजय निषाद का दर्द निषाद समाज के लोग भाजपा से नाराज-संजय, हमारे समाज का ख्याल रखना होगा-संजय निषाद, विभीषण भाजपा को डुबोने का काम कर रहे-संजय, इसका खामियाजा मिल्कीपुर में भुगतना पड़ेगा-संजय
भाजपा भी धीरे धीरे डूब रही है- संजय निषद, लोकसभा चुनाव में 43 सीट हार गई-संजय निषाद, भाजपा के लोग अपनी नाव में छेद कर रहे हैं-संजय, लेकिन मैं अपनी नाव में छेद नहीं होने दूंगा-संजय, कल कुम्भ की घटना से मैं खुद स्तब्ध हूं- संजय, कल के बयान पर संजय निषाद ने माफी मांगी, किसी को ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं-संजय

➡प्रयागराज-डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान, सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है, वर्तमान में हम यहां चर्चा करने के लिए आए हैं, बसंत पंचमी ‘अमृत स्नान’ को लेकर समीक्षा की, घटना स्थल का भी हमने निरीक्षण किया है, यहां भर्ती कोई व्यक्ति गंभीर नहीं है

➡वाराणसी-महाकुंभ के पलट प्रवाह की वापसी, वाराणसी के स्टेशनों में भारी भीड़, ट्रेनों में नहीं मिल पा रहा श्रद्धालुओं को जगह, ट्रेन में चढ़ने के लिए करना पड़ रहा मशक्कत, यात्रियों को ट्रेनों में बैठाने में जुटी जीआरपी, आरपीएफ की टीम , गोरखपुर, बलिया, बिहार, झारखंड के सबसे ज्यादा यात्री, कैंट रेलवे स्टेशन पर लगाई गई अतिरिक्त फोर्स, लगातार सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है मॉनिटरिंग

➡प्रयागराज-प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी आज की बड़ी खबर, मुख्य सचिव मनोज सिंह ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया, डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, वॉच टावर पर चढ़कर इलाके को समझने की कोशिश की, मेला अधिकारियों से कल के हादसे की जानकारी ली, SRN अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल भी लिया, मुख्य सचिव,DGP ने SSP महाकुंभ के साथ बैठक की

➡लखनऊ-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला, मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कल प्रिटिंग प्रेस दरवाजे से लटका मिला था शव, शिवम् प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था मृतक युवक, प्रिंटिंग प्रेस के मालिक पर लगाए गंभीर आरोप, पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव रखकर कर रहे प्रदर्शन, प्रिंटिंग प्रेस मलिक पर केस दर्ज करने की मांग, मानक नगर की शिवम प्रिंटिंग प्रेस का था मामला

➡एटा -जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, दो व्यक्ति एक व्यक्ति को लाठी डंडों से पीटते आ रहे नजर, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज, घायलों को कराया भर्ती,कार्रवाई में जुटी पुलिस-थानाध्यक्ष, एटा – थाना कोतवाली देहात के गांव नगला मदी की घटना

➡बस्ती-पीड़िता से शादी के नाम पर रेप, गर्भपात का आरोप, एसपी बस्ती द्वारा खबर का लिया गया संज्ञान, पीड़िता की तहरीर पर आदित्य चौधरी के खिलाफ केस दर्ज, फेसबुक पर दलित युवती को प्रेम जाल में फंसा किया था रेप, दुबौलिया के सिकटा गांव का रहने वाला है आरोपी आदित्य

➡संभल -न्यायिक जांच आयोग सदस्य से मिले सपा विधायक, सदस्य एके जैन से मिलकर बाहर निकले इकबाल महमूद, दोबारा आने पर बयान दर्ज करने की बात कहीं, आज सरकारी कर्मचारियों,अधिकारियो के बयान दर्ज हुए

➡मऊ-विभिन्न थानों से जब्त नशीले माल को किया गया नष्ट, कुल माल की कीमत 13 करोड़ 50 लाख रूपए बताई गई, 273 एनडीपीएस माल का वजन लगभग 3 टन, अपर पुलिस अधीक्षक सहित नगर क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद, पुलिस लाइन परिसर में माल को किया गया नष्ट

➡हरदोई-जियो टॉवर से लाखों की बैटरी चोरी से हड़कंप, बैटरी चोरी की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, पहले भी चोर तमाम बैटरी चुराकर हो चुके चम्पत, शाहाबाद कोतवाली के कठमा गांव का मामला

➡महराजगंज-करोड़ों का गांजा, चरस,स्मैक,कोकीन नष्ट किया गया, एसपी के निर्देशन में कमेटी ने की बड़ी कार्रवाई, बायोमेडिकल वेस्ट सर्विसेज में नशीली पदार्थ किया नष्ट

➡बरेली-स्ट्रीट डॉग ने बच्ची पर किया जानलेवा हमला, हमले में बच्ची गंभीर रूप से हुई घायल, बच्ची को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, नवाबगंज थाने के जरपा मोहनपुर की घटना

➡प्रयागराज-मुख्य सचिव मनोज सिंह SRN अस्पताल पहुंचे, घायलों का हालचाल जान रहे हैं मुख्य सचिव, डीजीपी प्रशांत कुमार भी साथ हैं मौजूद

➡रायबरेली-गौतस्करी के गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गौतस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 गौवंशो को डीसीएम में लेकर फरार हुए थे आरोपी, पुलिस ने डीसीएम, अन्य सामान किया बरामद, मेहताब, मोहम्मद नौसाद समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, गुरबख्शगंज थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की

➡मुजफ्फरनगर -फेमस होटल के खाने में मिला चूहे का मल, ऋषि स्वीट्स के खाने में मिला मल, एक माह पूर्व मिठाइयों में मिले थे कीड़े, वकीलों ने की थी फूड विभाग को शिकायत, ऋषि स्वीट्स पर पहुंची फूड विभाग की टीम, फूड विभाग की टीम ने होटल से लिए खाने के सैंपल, सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश चौक पर स्थित दुकान

➡अलीगढ़ -नाबालिग मूकबधिर के साथ रेप करने के आरोपी को सजा, 20 वर्ष कारावास, 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई, सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र मोहन सहाय ने सुनाई सजा, न्यायिक कार्रवाई कर 40 दिन में निर्णय सुनाया

➡सीतापुर-कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को जेल भेजा गया, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए राकेश राठौर, रेप के केस में जेल भेजे गए सांसद राकेश राठौर, कोर्ट से NBW के बाद आज हुई थी गिरफ्तारी

➡लखनऊ-अवर अभियंता की मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत, जिला पंचायत में तैनात जेई जितेन्द्र की हुई शिकायत , नक्शा स्वीकृत करने में धन उगाही की हुई शिकायत, तकनीकी रिपोर्ट लगाने को धन उगाही का आरोप, गोसाईगंज क्षेत्र के लोगों ने की शिकायत

➡बहराइच -संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, घर से बाजार के लिए निकला था 24 वर्षीय पुत्तन, चिरैयाताड़ के पास बेहोशी की हालत में मिला युवक, युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, बहराइच के थाना हुजूरपुर क्षेत्र के चिरैयाताड़ का मामला

➡अयोध्या-मिल्कीपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी, बीजेपी सर्व समाज के लिए वोट मांग रही है, मिल्कीपुर की जनता एकतरफा कमल खिलाएगी

➡लखनऊ-प्रयागराज की घटना पर मंत्री जयवीर सिंह का बयान, ‘सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को राशि दी गई है’ , ‘भीड़ कंट्रोल करने की व्यवस्थाएं और मजबूत की गई’, इसी क्रम में न्यायिक आयोग का गठन भी हुआ-जयवीर, विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, निश्चित रूप से भाजपा मिल्कीपुर जीत रही है

➡हरदोई-कार और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार 2 युवक गंभीर घायल, पुलिस ने दोनों घायलों को भेजा सीएचसी, शाहाबाद कोतवाली के सामने हुआ हादसा

➡आगरा -PRV पुलिसकर्मियों ने बचाई महिला, पुरुष की जान, डायल 112 पर रोड एक्सीडेंट की मिली थी सूचना , मौके पर पहुंची पुलिस को नहर में पड़े मिले घायल, घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल कराया गया भर्ती, समय पर उपचार मिलने से बची महिला पुरुष की जान, पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जताया आभार, पथौली और मलपुरा नहर के पास हुआ था सड़क हादसा

➡मैनपुरी-व्यक्ति ने घर में तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, मृतक महेश चंद्र पिछले काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे, मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी घटना की तहरीर, मृतक की आत्महत्या के मामले की जांच में जुटी पुलिस , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना भोंगाव क्षेत्र के ग्राम परतापुर का मामला

➡प्रयागराज-महाकुंभ में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, आज 10 लाख कल्पवासियों ने स्नान किया, सुबह से 1.77 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई, अबतक करीब 30 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई

➡आगरा-युवक ने बेजुबान कुत्ते से की बदसलूकी, वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, क्रूरता करने वालों पर कार्रवाई की उठ रही मांग, आगरा के थाना बाह क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली-आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का रोड शो, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी साथ हैं मौजूद, किराड़ी विधानसभा में केजरीवाल का रोड शो, आप प्रत्याशी अनिल झा के समर्थन रोड शो

➡देवरिया -कन्हौली गांव में तीरंदाजी एकेडमी का उद्घाटन, झारखंड के पूर्व CM अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन, बच्चों को तीरंदाजी का दिया जा रहा है प्रशिक्षण, सेवानिवृत्त सीनियर IAS अवनीश अवस्थी भी रहे मौजूद, तीरंदाजी में विश्व स्तर पर नाम रोशन करेंगे देवरिया के बच्चे, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित संजीव सिंह ने की स्थापना

➡दिल्ली-पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर EC की रेड, कपूरथला हाउस तलाशी लेने पहुंची EC की टीम, दिल्ली में पंजाब CM के निवास पर EC की रेड

➡सोनभद्र-बसपा की ओबरा विधानसभा में कार्यकर्ता समीक्षा की बैठक हुई, मुख्य उद्देश्य पार्टी को मज़बूत कर एक विकल्प प्रदेश को देना, मुख्य कोऑर्डिनेटर विजय बागड़ी ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश, एकजुट होकर आगामी चुनाव मजबूती से लड़ने का किया आह्वान, पार्टी को 2027 के चुनाव तक मज़बूत किया जायेगा, बूथ और सेक्टर मज़बूत हुआ तो 2027 में हमारी सरकार बनेगी, बाकी पार्टियों से राज्य की जनता का मोहभंग हो गया है, बसपा तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति नहीं करती है

➡वाराणसी -GRP पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, कैंट स्टेशन पर नाबालिग श्रद्धालु के साथ किया दुर्व्यवहार, खुले में शौच करने पर नाबालिग के साथ किया दुर्व्यवहार, पिता के सामने बेटे को घसीटकर थाने ले जा रही पुलिस, जानकारी न होने का हवाला देकर पिता-पुत्र मांगते रहे माफी, दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर का मामला

➡अयोध्या-सांसद डिंपल यादव का रोड शो संपन्न, कुमारगंज से मिल्कीपुर तक रोड शो, डिंपल यादव ने जगह-जगह लोगों को संबोधित किया, अजीत प्रसाद के लिए डिंपल यादव ने मांगे वोट, डिंपल यादव को देखने के लिए उमड़ी भीड़

➡दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का एक्स पर पोस्ट, CM भगवंत मान के घर दिल्ली पुलिस की रेड, भाजपा खुलेआम जूते चप्पल पैसे कपड़े बांट रही, 5 तारीख को दिल्ली वाले जवाब देंगे

➡श्रावस्ती -नहर में उतराता मिला युवक का शव, बकरी चराने के दौरान चरवाहों ने देखी लाश, पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला, शव की पहचान खुरुहरी निवासी सुधीर तिवारी के रूप में हुई, चार दिन पूर्व नहर के पास से संदिग्ध रूप से लापता था सुधीर, परिजनों ने सोनवा थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, सोनवा थाना क्षेत्र के दिकौली घाट के पास की घटना

➡मैनपुरी-जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली, घायल युवक गौरव राजपूत को अस्पताल में कराया भर्ती , दबंग भूमाफिया पीड़ित की जमीन पर करना चाहता था कब्जा, डॉक्टरों ने घायल को किया सैफ़ई मेडिकल कॉलेज रेफर, शहर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदेशवर रोड की घटना

➡आगरा -एसडीएम ने सैया टोल प्लाजा पर पकड़े गिट्टी के दो डंपर, SDM की गाड़ी का खनन माफियाओं ने दो गाड़ियों से किया पीछा, 5 खनन माफियाओं ने SDM के ड्राइवर, तहसील कर्मियों को धमकाया, 5 खनन माफियाओं ने तहसील में घुसकर कर्मियों को धमकाया, एसडीएम ने तहसील के दरवाजे बंद करा पुलिस से पकड़वाया, खनन माफियाओं की दो गाड़ियां भी पुलिस ने पकड़ी, चालक ने तीन लोगों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज, खेरागढ़ थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज

➡हमीरपुर-सरीला के ईछोरा खंड संख्या 25/21 में छापेमारी , DM घनश्याम मीणा के आदेश पर अवैध मौरंग खनन पर छापा, 1100 घन मीटर अवैध खनन मिला,10 लाख रुपए जुर्माना , नदी की जलधारा मोड़कर अवैध खनन करने के मिले सबूत, डिजियाना कंपनी पर खनिज विभाग कराएगा मुकदमा , अवैध खनन के लिए डिजियाना कंपनी ने नदी में पुल बनाया, अवैध मौरंग खनन करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा

➡दिल्ली-अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव का रोड शो, रोड शो में बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, BJP के बेईमानी का सफाया करेगी आप, झाड़ू दिल्ली में बीजेपी का सफाया करेगी, आप का वोट खराब नहीं होगा, इस बार आप पार्टी ने मन बना लिया है

➡दिल्ली-मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा, कालकाजी में दारू, पैसा बांटी जा रही है, कालका जी में पैरामिलिट्री फोर्स लगाई जाए

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निलंबित किया, अवैध उगाही का आरोपी चिकित्साधिकारी निलंबित, सरूरपुर खुर्द CHC में तैनात है डॉ.दिव्य कुमार राणा

➡अयोध्या-विधायक अभय सिंह ने मिल्कीपुर में डेरा डाला, भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं अभय सिंह, मिल्कीपुर में जीतेंगे चंद्रभान पासवान, बीजेपी का प्रत्याशी यहां पर जीतेगा, समाज के सभी वर्गों के लोग भाजपा के साथ

➡हरदोई -संडीला बीडीओ प्रतिमा शर्मा ने की कार्रवाई, समीक्षा बैठक में लापरवाह कर्मियों पर एक्शन, बैठक में देरी से पहुंचने पर 3 पंचायत सचिवों पर कार्रवाई, 3 पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश, ग्रामीण विकास योजनाओं के सुचारू रूप से करे लागू, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई, अधिकारियों को अधूरे कार्यों को पूरा कराने के दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button