गोंडा : श्रीराम कथा व रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा निकाली गई
परसपुर (गोंडा) : ग्राम पंचायत मरचौर दूबे पुरवा स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार से सात दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ व संगीतमयी श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन की शुरुआत गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर पसका स्थित त्रिमुहानी घाट सरयू नदी तक पहुंची, जहां से भक्तों ने पवित्र जल भरकर यज्ञ मंडप में समर्पित किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने वाराह भगवान के दर्शन भी किए।
महायज्ञ के आयोजक रामानंद दास जी महाराज ने बताया कि श्रीराम कथा पांच फरवरी तक चलेगी, जिसमें कथाव्यास आलोकानंद जी महाराज संगीतमयी कथा सुनाएंगे। छह फरवरी को यज्ञ पूर्णाहुति के बाद हवन और भंडारे का आयोजन होगा। कलश यात्रा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास शुक्ला, पं. आशीष जी महाराज, घनश्याम दास जी महाराज, राजकुमार पांडेय, लक्ष्मीकांत शास्त्री, आदर्श मिश्रा, आकाश मिश्रा, देशराज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।