गोंडा : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघई पुरवा परेटा निवासी सूरज मिश्रा और शिवा मिश्रा को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दोनों संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर उनके पास से चार मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जो चोरी की निकलीं। पुलिस ने तत्काल दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया । बरामद वाहनों में होंडा साइन, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस, बजाज सीटी 100 और एक अन्य स्प्लेंडर प्लस शामिल हैं। जांच में पता चला कि शिवा मिश्रा के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि सूरज मिश्रा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, उपनिरीक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, कांस्टेबल सुबेन्द्र सिंह, कांस्टेबल उपेंद्र रावत और कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल रहे। इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।