गोंडा : धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण








परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर में ब्लॉक मुख्यालय, थाना, सीएचसी सहित विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बताते चलें कि थाना परिसर में प्रभारी दिनेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उपस्थित उपनिरीक्षक व महिला-पुरुष आरक्षियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। साथ ही देश की अखंडता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। वहीं, नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन वासुदेव सिंह ने ध्वजारोहण किया। ब्लॉक संसाधन केंद्र में खंड शिक्षा अधिकारी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ।



बीआरएस ग्लोबल स्कूल में मुख्य अतिथि डॉ. ए.के. सिंह कोटेश्वरी और भाजपा मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की डायरेक्टर प्रीति सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने परेड करते हुए तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकालकर एकता का संदेश दिया। राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधक कुँवर विजय बहादुर सिंह उर्फ बच्चा साहब द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई और कार्यक्रम के समापन के बाद बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।



वहीं प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक परसपुर में भी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बैंक कैशियर अवधेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के दौरान बैंक मित्र मनोज तिवारी, गार्ड रमाकांत तिवारी, अंकित सिंह , अमरेश सिंह समेत कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।




वहीं प्राथमिक विद्यालय परसपुर प्रथम में प्रधानाध्यापक रामदीन विश्वकर्मा के नेतृत्व में चेयरमैन वासुदेव सिंह ने ध्वजारोहण कर बच्चों की प्रभात फेरी निकाली। नगर स्थित महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज में डॉ. शिवकुमार सिंह व फतेह बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, नाटक, भाषण, लोकगीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।