आज रात 10:30 बजे की तक बड़ी एवं प्रमुख खबरें……26.01.2025
➡दिल्ली – केंद्र सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का एलान, डॉक्टर नीरजा भटला, भीम सिंह भावेश को पद्म श्री, पी दत्ताचनमूर्ति और एल हंगथिंग को भी पद्म श्री , ओसामु सुजुकी को पद्म विभूषण सम्मान मिलेगा, लक्ष्मी नारायण सुब्रहण्यम को पद्म विभूषण, नागेश्वर रेड्डी को भी पद्म विभूषण सम्मान, शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्म विभूषण, मनोहर जोशी को मरणोपरांत पद्म भूषण, किक्रेटर रवि चंद्रन अश्विन को पद्म श्री सम्मान, सुशील मोदी को मरणोपरांत पद्म भूषण, साध्वी ऋतंभरा को भी पद्म भूषण सम्मान, बैजनाथ महाराज को पद्म श्री सम्मान, राम बहादुर राय को पद्म भूषण सम्मान , कुमुदिनी रजनीकांत को पद्म विभूषण, 113 लोग पद्म श्री से सम्मानित किए जाएंगे
➡लखनऊ – जेल कार्मिकों को राज्यपाल का विशिष्ट सेवा मेडल, डीआईजी जेल प्रेमनाथ पांडेय को विशिष्ट सेवा मेडल, अधीक्षक जेल मिजाजी लाल को विशिष्ट सेवा मेडल, कारापाल राज कुमार को भी विशिष्ट सेवा मेडल, उप कारापाल कृष्णा कुमारी को विशिष्ट सेवा मेडल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमिताब मुखर्जी को मेडल
➡लखनऊ – यूपी डीजीपी को Exemplary Leadership Certificate, DGP प्रशांत कुमार को निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किया सम्मानित, स्वतंत्र, निष्पक्ष आम चुनाव कराए जाने पर सम्मानित, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए Exemplary Leadership Certificate, देश में केवल 10 अधिकारियों को ही ये सम्मान मिला
➡लखनऊ- 10 पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री का वीरता पदक, निरीक्षक अरुण सिंह को मुख्यमंत्री का वीरता पदक, SI एसटीएफ प्रदीप सिंह को मुख्यमंत्री वीरता पदक, निरीक्षक जौनपुर आदेश त्यागी को मुख्यमंत्री वीरता पदक, आरक्षी विवेक भारद्वाज को मुख्यमंत्री वीरता पदक, मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह को मुख्यमंत्री वीरता पदक, निरीक्षक महावीर सिंह को मुख्यमंत्री वीरता पदक, उपनिरीक्षक दीपक सिंह,उपनिरीक्षक सुमनेश सिंह , मुख्य आरक्षी आगरा अरविंद कुमार को भी पदक
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में कर्ज में डूबे किसान की हार्ट अटैक से मौत, वसूली नहीं होने पर अमीन पर धमकाने का आरोप, मृतक किसान पर बकाया था दो बैंकों का कृषि लोन, 1 दिन पहले पैसा जमा कराने आया था अमीन- परिजन, हवालात में बंद करने की धमकी देकर गया था- परिजन, मृतक किसान के पांच नाबालिग मासूम बच्चे हैं, अमीन के डर से सदमे से आया हार्ट अटैक- परिजन, पहासू थाना क्षेत्र के सुरजावली गांव का मामला.
➡अमरोहा – अमरोहा मे एकबार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार में पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, कार में टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी में कैद, हादसे में 3 युवक एक गंभीर रूप से हुए घायल, कार मोड़ते समय पीछे से बाइक सवार ने मारी टक्कर, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज , अमरोहा नगर कोतवाली के आजाद मार्ग का मामला.
➡अम्बेडकरनगर- गोकशी में शामिल 4 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट , मांस सप्लाई के लिए अभियुक्तों ने की थी गोकशी , 4 लाख 50 हजार में मांस सप्लाई का लिया था ठेका , छुट्टा जानवरों का वध कर मांस सप्लाई की थी योजना, संजय, अजय और निन्हा राजभर जानवर उपलब्ध कराते थे, फुन्नन अजमेरी और कमर हयात जानवरों का वध करते थे, पुलिस के डर से नहर किनारे मांस फेक भाग गए थे आरोपी, आरोपियों के पास से 3 बाइक, 3 छूरी और एक चापड़ बरामद, जलालपुर थाना क्षेत्र के शेखूपुर जंगल से हुई गिरफ्तारी.
➡नोएडा – गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा पुलिस हुई अलर्ट, बम निरोधक दस्ता मौजूद, भीड़ वाले इलाकों में अभियान , डॉग स्क्वायड के साथ डीएलएफ मॉल में की चेकिंग , मेट्रो स्टेशन पर संदिग्ध लोगों से की गई पूछताछ, स्टेशन पर पुलिस ने संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग की, सोशल मीडिया पर पुलिस रख रही सख्त निगरानी , एडिशनल डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी रहे मौजूद.
➡अयोध्या- समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव BJP में शामिल, तेजवंत सिंह ने साथियों के साथ थामा BJP का दामन, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही ने कराया शामिल, विधायक राम चन्द्र यादव ने पट्टा पहना कर कराया शामिल, मिल्कीपुर विधानसभा के कुरावन के निवासी हैं तेजवंत सिंह.
➡सहारनपुर – पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 5 घंटे मे चोरी की घटना का अनावरण किया, कब्जे से चोरी किए 84 पैकेट बीड़ी के बंडल बरामद, अभियुक्त राकिब, साकिब, शौकीन को किया गिरफ्तार, थाना रामपुर मनिहारन पुलिस ने तीनों को अरेस्ट किया
➡बरेली- सांसद बरेली की शिकायत के बाद तोड़ी गई अवैध मजार, SDM मीरगंज ने बातचीत कर सहमति से तोड़वाई मजार, कब्रिस्तान की जमीन पर बनाई जा रही थी अवैध मजार, 100 से ज्यादा ग्रामीणों के खिलाफ मुचलका पाबंद किया गया, शाही थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव के कब्रिस्तान पर थी मजार.
➡अलीगढ़- कॉलेज में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, MBA फाइनल ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या, लखीमपुर खीरी निवासी बताई जा रही मृतक छात्रा, मानसिक रूप से परेशान रहती थी मृतक छात्रा, परिवार बिना किसी पुलिस कार्रवाई के घर ले गया शव, सिविल लाइन थाना इलाके के अलबरकात कॉलेज की घटना
➡दिल्ली- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, गुलामी के दिनों में देश में बहुत कुछ खोया है-राष्ट्रपति, लंबे समय से सोए भारत की आत्मा फिर जागी है, बाबा साहब ने देश को मजबूत संविधान दिया है, न्याय हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं- मुर्मू, संविधान सभा में सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व-मुर्मू, संविधान के रूप में विलक्षण ग्रंथ प्राप्त हुआ-मुर्मू, DBT के जरिए सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ी- मुर्मू, सड़क, बंदरगाह का तेजी से विकास हो रहा है-मुर्मू, बिजली के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग-मुर्मू
➡दिल्ली- AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने X पर किया पोस्ट, X पर वीडियो पोस्ट कर चुनाव आयोग से पूछा सवाल, बुजुर्गों को घर से वोट डालने की सुविधा होती है- केजरीवाल, बुजुर्ग महिला के घर से वोट डलवाकर चुनाव अधिकारी ले गए, चुनाव अधिकारियों के साथ BJP वाले भी आए थे- केजरीवाल, या तो सभी पार्टियों के एजेंट हों या फिर किसी के भी ना हों.
➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक्स पर किया पोस्ट, उत्तराखंड में 27 जनवरी को UCC लागू होगा- सीएम, ‘UCC लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड’, UCC लागू करने की सभी तैयारियां पूरी हुई- सीएम, अधिनियम की नियमावली को मंजूरी मिली- सीएम, यूसीसी से समाज में एकरूपता आएगी- सीएम, ‘सभी नागरिकों को समान अधिकार,दायित्व मिलेंगे’