अयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरलखनऊसीतापुर
Trending

सुबह 8:30 बजे की प्रमुख खबरें…….* 25.01.2025

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज,मौनी अमावस्या से पहले की तैयारी को लेकर समीक्षा,सुबह 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी,कल्याण सेवा आश्रम में कल्याणदास जी से भेंट करेंगे,अरैल घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे,सेक्टर-18 में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होंगे,राष्ट्रपति, पीएम मोदी के आगमन की करेंगे समीक्षा ,महाकुंभ नगर में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा

➡लखनऊ-वंदेभारत ट्रेन से नहीं पहुंच सकेंगे महाकुंभ,मौनी अमावस्या तक कई ट्रेनें हुई कैंसिल,गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत 4 फरवरी तक कैंसिल,22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 से 4 फरवरी तक लखनऊ तक चलेगी,ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी,सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने दी जानकारी, 12275 प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,12276 नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 3 फरवरी तक रहेगी कैंसिल,25 जनवरी को 18309 संबलपुर जम्मूतवी रहेगी कैंसिल,26 को 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,27 को 12815 पुरी आनंदविहार एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,
12505 कामाख्या आनंदविहार, 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,28 को 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर, 12312 कालका हावड़ा रहेगी कैंसिल,15658 कामाख्या दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,12428 आनंदविहार रीवा, 12397 गया नई दिल्ली एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल,

➡अयोध्या-महाकुंभ की वजह से अयोध्या राम मंदिर में रिकॉर्ड भीड़,शुक्रवार को भीड़ की वजह से 20 मिनट के लिए पट हुए बंद,सुबह से शयन आरती तक 14 घंटे खुला रहा राम मंदिर,इस दौरान कुल तीन लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन,यातायात व्यवस्था हुई धवस्त, गलियों में जाम लगा रहा,भीड़ नियंत्रण के लिए कई रास्ते भी प्रशासन ने बंद किए,रायगंज, तपस्वी छावनी मार्ग, रामघाट चौराहे पर जाम की स्थिति,टेढ़ी बाजार ओवर ब्रिज के पास बैरियर लगाकर वाहनों को रोका,सुबह नौ बजे ही फुल हो गए मंदिर के सभी वीआईपी स्लॉट.

➡लखनऊ-फिर मौसम ने दिए बदलने के संकेत,पछुआ हवाएं तेज चलने से बढ़ेगी सर्दी,कोहरे को लेकर भी जताई गई आशंका,आने वाले दिनों में रात का तापमान गिरेगा,तापमान गिरने का पूर्वानुमान लगाया गया है शनिवार से पछुआ की रफ्तार और बढ़ेगी ,इसके असर से धीर-धीरे कोहरे का घनत्व कम होगा,मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों के लिए जारी किया अनुमान,15 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है,
प्रदेश में फिलहाल कोई भी वेदर सिस्टम ऐक्टिव नहीं.आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में छाएगा घना कोहरा,संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज में भी कोहरे का अनुमान,
सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच में कोहरा बढ़ेगा,अंबेडकरनगर और आसपास के इलाकों में कोहरा बढ़ने का अनुमान,

➡रायबरेली-महाकुंभ में स्नान को लेकर सक्रिय हुआ रेलवे विभाग,मौनी अमावस्या की तैयारियों को लेकर रेलवे विभाग अलर्ट,अमावस्या के स्नान पर्व के लिए होकर गुजरेंगी 45 ट्रेनें ,स्नानार्थियों के साथ आम यात्रियों की भी होगी भीड़, एडीजी प्रकाश डी. ने व्यवस्थाओं का लिया था जायजा,

➡मेरठ- सुहैल गार्डन में एक ही परिवार के नरसंहार का मामला,परिवार का हत्यारा ₹50 हजार का इनामी नईम मारा गया,पहले से कई हत्याओं, धोखाधड़ी में वांछित था नईम,हत्याकांड के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार था नईम,लिसाड़ीगेट इलाके में पुलिस के साथ हुई नईम की मुठभेड़.

➡सीतापुर-नाला बनाने के विवाद को लेकर दबंगों ने किया हमला,पिटाई से महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,घायलों को CHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती,डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर,महिला का आरोप मोबाइल, सोने की चेन सहित नगदी छीनी,जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र के खेरवा गांव का मामला.

➡अलीगढ़- ग्रह क्लेश में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या,फावड़े से पत्नी का गला काटकर पति मौके से फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस आरोपी पति की तलाश व अग्रिम कार्रवाई में जुटी,अतरौली थाना इलाके के गांव रायपुर की घटना.

➡देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारम्भ समारोह का निरीक्षण, सुबह 10.15 बजे कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे,समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिरकत,महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में होगा कार्यक्रम,दोपहर 12.20 बजे मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून जाएंगे.

➡देहरादून-उत्तरकाशी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके,सुबह 5.47 बजे इलाके में 2.04 तीव्रता का भूकंप,भूकम्प का केंद्र तहसील डुण्डा का गांव खुरकोट व भरणगांव,किसी भी प्रकार की क्षति की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई.

➡हल्द्वानी- निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर, सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग,हल्द्वानी नगर निगम, लालकुआं, कालाढूंगी की काउंटिंग,हल्द्वानी के 60 वार्ड, लालकुआं के 7 वार्डों की होगी काउंटिंग,
हल्द्वानी में 6 राउंड और 14 टेबल पर होगी काउंटिंग,काउंटिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम.

➡हरिद्वार- हरिद्वार नगर निगम चुनाव की मतगणना आज,वोटो की गिनती भल्ला कॉलेज में की जाएगी,सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी,मतगणना को लेकर यातायात प्लान जारी हुआ
प्रत्याशी व अधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय,एसपी सिटी पंकज गैरोला ने दी जानकारी, टाउन हॉल में दोपहिया वाहन पार्क किए जाएंगे.


Related Articles

Back to top button