गोंडा : श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा दिवस: अखण्ड रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन
परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर के नकई पुरवा में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में श्रीराम चरित मानस का अखण्ड पाठ एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित करने से हुई। इसके बाद श्रीराम चरित मानस का अखण्ड पाठ हुआ, जिसमें गांव के लोगों ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भाग लिया। पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रसाद ग्रहण किया।
विवेक तिवारी ने बताया कि श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित इस भंडारे में ग्राम के नागरिकों ने दिल से भाग लिया और पूरी एकता के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने एकजुट होकर सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक परंपराओं का पालन किया। इस भव्य आयोजन में प्रमुख भूमिका श्री सर्वानंद पांडेय, चंद्र प्रकाश तिवारी उर्फ प्रभु जी, विकी, बब्बू, प्रदीप, राहुल समेत अन्य ग्रामवासी ने निभाई।