उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ-आज लखनऊ में होगी जेपीसी की बैठक, संशोधन अधिनियम के तहत JPC की बैठक आज , गोमती नगर स्थित सेंट्रल होटल में होगी बैठक, आज pसुबह 9.30 बजे से JPC बैठक शुरू होगी, जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में होगी बैठक, असदुद्दीन ओवैसी,इमरान मसूद रहेंगे मौजूद, सांसद बृजलाल समेत कई सांसद रहेंगे मौजूद

➡लखनऊ -मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का बयान, यूपी में 22 जनवरी से मौसम बदलने के आसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का दिखेगा असर, पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार, 10 तराई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई, देवरिया,गोरखपुर,संतकबीरनगर में कोहरे की संभावना, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज में कोहरे की संभावना

➡लखनऊ-यूपी STF ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, राजेंद्र पासवान,राकेश और अभिषेक ठाकुर गिरफ्तार, 30 लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, नदी के रास्ते नाव,स्टीमर से बिहार में करते थे सप्लाई, बलिया से गिरोह में शामिल 3 तस्करों की गिरफ्तारी

➡लखनऊ-वित्त विभाग में 150 कर्मचारियों के प्रमोशन आदेश निरस्त, ऑडिटर से सहायक लेखा अधिकारी प्रमोशन रद्द किया गया, निदेशक वित्त विभाग ने 31 दिसंबर को प्रमोशन आदेश किया था, शासन ने निदेशक वित्त लेखा के आदेश को निरस्त किया, यूपी के वित्त विभाग में प्रमोशन में बहुत बड़ा खेल हो गया, भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद सरकार ने आदेश रद्द किया, सीनियर ऑडिटर से 150 लोग सहायक लेखा अधिकारी बने थे

➡लखनऊ-2 मादक पदार्थ तस्करों को पुलिस ने अरेस्ट किया, तस्कर राकेश विश्वकर्मा और विक्रम सिंह गिरफ्तार, 10 करोड़ का 1 किलो मादक प्रदार्थ मेफेड्रॉन बरामद, नेपाल से लाकर यूपी में अधिक दामों में बेचते थे, ANTF लखनऊ की टीम ने लखीमपुर से की गिरफ्तारी

➡दिल्ली -विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की 2 जनसभाएं, 29 जनवरी को यमुना खादर उत्तर पूर्वी दिल्ली में रैली, 31 जनवरी को सेक्टर-14 द्वारका में PM की जनसभा

➡लखनऊ-संदिग्ध हालत में घर में अचेत मिला शिक्षक, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, फोन न उठने पर परिवार ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस को अचेत मिला था शिक्षक, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, विभूतिखंड थाना क्षेत्र के विक्रांत खंड का मामला

➡बदायूं-तेज रफ्तार ट्रक ने अज्ञात युवक को रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला के पास का मामला

➡मैनपुरी -युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हत्या कर शव नदी में फेंककर भागे थे आरोपी, युवक को घर बुलाकर की थी गला दबाकर हत्या, एसपी मैनपुरी ने किया पूरे मामले का खुलासा , फरार अभियुक्त की जल्द होगी गिरफ्तारी, मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र की घटना

➡मुरादाबाद-दुकानों से नोटों के हार लूटने का मामला, मामले में गिरोह के दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, सदर कोतवाल ने टीम ने साथ नाबालिग बदमाश को पकड़ा, चलती बाइक से नोटों के हार तोड़कर हो जाते थे फुर्र, लुटेरों द्वारा अंजाम दी गई घटना सीसीटीवी में हुई कैद

➡बरेली-रिटायर्ड लेखपाल के बेटे का हुआ अपहरण, बेटे के अपहरण से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस ने मामले में मुकदमा किया दर्ज, अपहरण युवक की बरामदगी के लिए 3 टीम गठित , फिरौती के अपहरणकर्ताओं ने परिवार को किया फोन, बारादरी क्षेत्र के गणेशपुरम् बीसलपुर का मामला

➡प्रयागराज-महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे गौतम अदाणी, उद्योगपति गौतम अदाणी कल महाकुंभ में पहुंचेंगे, महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज पहुंचे गौतम अदाणी, अपनी यात्रा में इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा करेंगे, त्रिवेणी में पूजन के बाद,बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे

➡बाराबंकी -राज्यमंत्री सुरेश राही पहुंचे बाराबंकी, मंत्री सुरेश राही ने पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेरा का भी निरीक्षण किया, बरायन में स्थापित अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, ग्राम चौपाल में जनता की समस्याओं को भी सुना

➡बुलंदशहर -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, SSP ने लिया संज्ञान आरोपियों पर किया केस दर्ज, जमीनी विवाद को लेकर हुई थी फायरिंग , विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिला पंचायत सदस्य ने की पुलिस के सामने फायरिंग , जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह फौजी पर आरोप, नाहर सिंह फौजी पर जमीन कब्जाने का आरोप, जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह को पुलिस ने पकड़ा, खुर्जा कोतवाली नगर सौदा हबीबपुर का मामला

➡बुलंदशहर-रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने आवारा कुत्ते को कार से रौंदा, गली में सो रहे आवारा कुत्ते को रौंदकर मार डाला, कुत्ते को कुचलने का CCTV वीडियो हुई वायरल, व्यक्ति ने पहले आगे से और फिर कार बैक करके रौंदा, थाना कोतवाली देहात के यमुनापुरम का मामला

➡बहराइच -फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खैरीघाट एलेक के पिपरिया गांव का मामला

➡कन्नौज-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पतालों में की छापेमारी, बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर अस्पतालों में की छापेमारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पतालों में की छापेमारी, निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर संचालकों को दिया नोटिस, CMO ने विकास हॉस्पिटल, साईनाथ हॉस्पिटल को थमाया नोटिस, माता रानी हॉस्पिटल समेत 6 अस्पतालों को थमाया नोटिस, तिर्वा कस्बे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की छापेमारी

➡सोनभद्र-पुलिस की चेकिंग होते देख दो बाइक सवार कर फरार, पीछा कर एक बाइक पर सवार दो चोरों को पकड़ा, दूसरे बाइक चोर अंधेरे का लाभ उठाकर हुए फरार, कब्जे से 2 सबमर्सिबल पंप, मोनोब्लॉक पंप बरामद, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली, करामा थाने में दर्ज कई मामले, फरार बाईक सवार चोरों की तलाश में जुटी पुलिस, घोरावल क्षेत्र के जमगाई तिराहे का मामला

➡गाजियाबाद-घर छोड़ कर भागे नाबालिग लड़के-लड़की का मामला, नाबालिग लड़के, लड़की का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, मोदीनगर के सीकरी खुर्द के रहने वाले सागर,विशाखा, सागर और विशाखा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों का शव मुरादनगर के हिंसाली रेलवे ट्रैक पर मिला, दोनों नाबालिग के खुदकुशी करने की आशंका जताई गई, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दोनों के परिवारों ने प्रेम प्रसंग पर आपत्ति जताई थी

➡प्रतापगढ़-कमरे के अंदर युवक ने फांसी लगाकर दी जान, खिड़की से लटकते देख परिजनों के उड़े होश, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, संग्रामगढ़ क्षेत्र के लालू पट्टी गांव का मामला

➡बलिया -मौनी बाबा समाधि स्थल पर पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, समाधि स्थल पर पहुंचकर दयाशंकर सिंह ने पुष्प किया अर्पित, मंत्री दयाशंकर सिंह समाधि स्थल पर अंत तक रहे मौजूद, प्रसिद्ध डुहा बिहरा मठ के प्रसिद्ध महंत थे मौनी बाबा, सिकंदरपुर के डूडा बिहरा मठ पर ADM,CDO,ASP रहे मौजूद

➡सोनभद्र-पुलिस की चेकिंग होते देख दो बाइक सवार फरार, पीछा कर एक बाइक पर सवार दो चोरों को पकड़ा, दूसरे बाइक चोर अंधेरे का लाभ उठाकर हुए फरार, कब्जे से 2 सबमर्सिबल पंप, मोनोब्लॉक पंप बरामद, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली, करामा थाने में दर्ज कई मामले, फरार बाइक सवार चोरों की तलाश में जुटी पुलिस, घोरावल क्षेत्र के जमगाई तिराहे का मामला

➡सोनभद्र-रोडवेज बस समेत तीन गाड़ियों की जोरदार टक्कर, घटना में रोडवेज सवार आधा दर्जन यात्री हुए घायल, ट्रक टेलर की सीधी टक्कर में पीछे से आ रही बस घुसी, लोगों ने घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य में जुटी, पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर की घटना

➡सहारनपुर -खबर का बड़ा असर, दिल्ली रोड पर बाइक सवार युवकों द्वारा होता स्टंट, खतरनाक स्टंट करते हुए जान जोखिम में डालते युवक, स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, बाइक सवार स्टंटबाजों की पुलिस कर रही हैं तलाश

➡महोबा -पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद, खन्ना थाना क्षेत्र के तिंदुही इलाके में की थी लूट, एसओजी, खन्ना थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡बुलंदशहर-चम्पा देवी हॉस्पिटल में पकड़ा गया लिंग परीक्षण का खेल, हॉस्पिटल मालकिन निधि शर्मा, दलाल राजबीर, कपिल अरेस्ट, हरियाणा, बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई, 30 हज़ार में हो रहा था गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण, अल्ट्रासाउंड मशीन, नोट, दस्तावेज, दवाइयों को किया सील, 10 हज़ार डॉक्टर, 10-10 हज़ार दलाल ने महिला से किए थे, महिला से लिंग परीक्षण की एवज में वसूले से रुपए, चम्पा देवी हॉस्पिटल की लगातार मिल रही थी शिकायत

➡मिर्जापुर-शराबी बेटे ने पिता, भाई को चाकू मारकर किया घायल, घायल पिता,भाई को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, एक की हालत गंभीर डॉक्टरों ने वाराणसी किया रेफर, कटरा कोतवाली इलाके के रुक्खड़ घाट की घटना

➡सहारनपुर -प्लॉट में पड़ा मिला व्यक्ति का पुराना शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, घटनास्थल से एविडेंस कलेक्ट कर पुलिस जांच में जुटी, सहारनपुर में RPF थाने के सामने का मामला

➡आगरा -मेटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर में लापरवाही, डॉ. सुनील अग्रवाल ने बच्चे को लगाई एक्सपायर वैक्सीन, तीमारदारों ने हॉस्पिटल में काटा हंगामा वीडियो वायरल, वैक्सीन लगाने के नाम पर वसूले गए हजारों रुपए, वैक्सीन का कवर देखने पर परिजनों को हुई जानकारी, दो माह पहले एक्सपायर हुई थी वैक्सीन, एक्सपायर वैक्सीन लगाने की बात डॉक्टर ने स्वीकारी, कमला नगर आगरा में संचालित है हॉस्पिटल

➡लखीमपुर-नसबंदी कराने आई महिलाओं का सामान ले उड़े चोर, CHC मितौली में लगे नसबंदी कैंप में हुई चोरी, 4 महिलाओं के सोने, चांदी के जेवर चोरी होने से हड़कम्प, पुलिस को दी गई चोरी की सूचना

➡सहारनपुर -खबर का बड़ा असर, कब्रिस्तान की भूमि से सैकड़ों पेड़ कटवाए जाने मामला, दतौली मुगल ग्राम प्रधान द्वारा कटवाए गए थे पेड़, बिना किसी अनुमति के सैकड़ों पेड़ों को कटवाया गया था, खबर दिखाए जाने के बाद वन विभाग ने लिया संज्ञान, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया सत्यापन, खबर चलने के बाद बौखलाया ग्राम प्रधान दतौली मुगल, ग्राम प्रधान के गुंडे समर्थक दे रहे जान से मारने की धमकीं, थाना फतेहपुर के गांव दतौली मुगल का मामला

➡चित्रकूट-अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर बरसाई गोलियां, घात लगाए बैठे हमलावरों ने युवक पर की फायरिंग, युवक पर की गई कई राउंड फायरिंग, फायरिंग करने के बाद हमलावर हुए फरार, युवक को CHC राजापुर से प्रयागराज रेफर किया गया, घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, राजापुर CO सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, सरधुआ थाना क्षेत्र के सरधुआ कस्बे का मामला

➡गोंडा -मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर संजय निषाद का बयान, सपा, बसपा, कांग्रेस के विभीषणों को हम देंगे करारा जवाब, मिल्कीपुर में अकेले निषाद समाज के 50000 वोट, निषाद राज किले में बनी मस्जिद का उठाया मामला, श्रृंगवेरपुर में निषादराज की प्रतिमा की उठाई मांग

➡जालौन-सिंध नदी में अवैध खनन की सूचना पर हुई छापेमारी, SDM, सीओ, खान निरीक्षक की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, छापेमारी की सूचना मिलते ही मौके से भागे खनन माफिया, भारी मात्रा में अवैध खनन कर खोदी गई मौरंग हुई बरामद, टीम ने मौरंग जब्त कर अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस, रामपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरा गांव का मामला

➡आगरा -भूटान की महारानी यांगडोन वांगचुक चिलाम पहुंची आगरा, कड़ी सुरक्षा में मुगलिया स्मारक का किया दीदार, 9 सदस्य दल के साथ फतेहपुर सीकरी स्मारक को देखा, लाल पत्थर से बनी स्मारक को निहारती दिखी महारानी, प्राचीन स्मारक जोधाबाई महल,दीवाने खास की ली जानकारी, तानसेन प्लेटफार्म, मरियम पैलेस, बीरबल पैलेस की ली जानकारी, प्रशासनिक, पर्यटन अधिकारियों ने किया महारानी का स्वागत, फतेहपुर सीकरी स्मारक दीदार के बाद आगरा हुई रवाना

➡महोबा -अवैध संबंधों के चलते भाई ने बड़े भाई को दिया जहर, मौत, भाई के अपने बड़े भाई की पत्नी से थे अवैध सम्बन्ध, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के इन्दौरा गांव की घटना

➡प्रयागराज-पंचदशनाम जूना अखाड़े ने शुरू की पंचकोसीय परिक्रमा, जूना अखाड़ा अध्यक्ष हरि गिरी के नेतृत्व में परिक्रमा शुरू , गंगा पूजन कर शुरू हुई पंचदिवसीय पंचकोसीय परिक्रमा, प्रमुख तीर्थों और ऋषियों की तपोस्थली का करेंगे दर्शन, 5वें दिन भारद्वाज मुनि के जलाभिषेक से होगा समापन

➡दिल्ली-LG वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को लेकर पत्र, अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश

➡संभल -शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी पर पथराव, चंदौसी रेलवे स्टेशन पर कार पर हुआ पथराव, युवक ने कार पर पथराव कर कार का शीशा तोड़ा, GRP पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, आरोपी युवक से पू50000😀छताछ कर रही है GRP पुलिस, घटना से पहले ट्रेन पर बैठ चुकी थी मंत्री गुलाबो देवी, स्टेशन पर ट्रेन में बैठ चुकी थीं मंत्री गुलाबो देवी, नशे में धुत बताया जा रहा है आरोपी युवक, चंदौसी रेलवे स्टेशन का मामला

Related Articles

Back to top button