उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 20.01.2025

➡गोरखपुर-गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नया प्राणी इस प्राणी उद्यान में आया है-सीएम, बाघ का नाम केसरी है- सीएम योगी, हाथी का नाम गंगा प्रसाद है- सीएम योगी, भेड़ियों के नाम भैरव और भैरवी है- सीएम, 121 एकड़ में प्राणी उद्यान बना है- सीएम
100 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण हुआ- सीएम, 350 से अधिक प्राणी इस उद्यान में मौजूद-CM, पर्यावरण के अनुकूल काम हो रहा है- सीएम, प्रकृति के साथ संतुलन जरूरी है- सीएम योगी

➡प्रयागराज-महाकुंभ में योगी सरकार का सराहनीय कदम, अपनों को परिजनों से मिल रहा खोया-पाया केंद्र, सेक्टर 4 में 2 बच्चों को परिजनों से मिलाया, पुलिस ने दोनों बच्चों को खोया-पाया केंद्र पहुंचाया, टीवी स्क्रीन पर देखने पर परिवारों को हुई जानकारी, निर्धारित प्रक्रिया के बाद दोनों बच्चे परिवार के सुपुर्द

➡गोरखपुर-CM योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर की पूजा अर्चना, गोरखनाथ मंदिर में CM योगी करेंगे रात्रि विश्राम, कल दौरे दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना,गौ सेवा, गोरखनाथ मंदिर में सुबह लगाएंगे जनता दर्शन

➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, संविधान ही हमारा गौरव है- सीएम योगी, लोकतंत्र ही भारत की पहचान- सीएम योगी, दुनिया में कई देशों ने संविधान अपनाया-CM, बाबा साहब एक महान मानव थे- सीएम , बिना भेदभाव के सरकार चुनने का अधिकार-CM, राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित रहे- सीएम, गरीबों,महिलाओं के न्याय के लिए लड़े- सीएम, संविधान देश के नागरिकों की पहचान- सीएम, कांग्रेस ने उनके खिलाफ साजिश रची थी-सीएम, लोक कल्याण,राष्ट्र विकास ही उनका मकसद-CM, 1954 में बाबा साहब के खिलाफ साजिश हुई-सीएम, बाबा साहब को कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया-CM, कांग्रेस ने सिर्फ अपने नेताओं का स्मारक बनाया-CM, कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित किया- सीएम, कांग्रेस ने SC-ST के लिए कुछ नहीं किया- सीएम, कांग्रेस और सपा में कोई फर्क नहीं है- सीएम, कांग्रेस सपा ने SC-ST का हक मारा- सीएम योगी, महापुरुषों का सम्मान करना हमारा दायित्व-CM

➡वॉशिंगटन-डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, आज का दिन इतिहास में दर्ज होने जा रहा है, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा में आयोजित हो रहा, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत, गायक कैरी अंडरवुड, क्रिस्टोफर मैक्चियो प्रस्तुतियां देंगे, रात 10.30 बजे डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, रात 11 बजे ट्रंप अपनी नीतियों, विजन पर बात करेंगे, रात 12 बजे सैन्य परेड और पारंपरिक लंच होगा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, हजारों अधिकारी तैनात

➡अमेठी-जिले में फूड विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप, लाखों रुपए के विनेगर पर सास को करवाया नष्ट, फूड विभाग की टीम को मिली सूचना पर की कार्रवाई, चेकिंग के दौरान पिकअप पर लदी विनेगर, सास को पकड़ा, जांच के दौरान टीम को नहीं मिले कोई कागजात, लाखों रुपए कीमत के सामान को टीम ने कराया नष्ट, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-CHC काकोरी का डीएम विशाख ने किया निरीक्षण, समाधान दिवस के बाद काकोरी CHC पहुंचे थे DM

➡महराजगंज-शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, घर में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हुआ, नौतनवां थाना क्षेत्र स्थित गांधी चौक का मामला

➡कन्नौज में अधिवक्ता पर कार्यालय में घुसकर हमला, एक मामले में पैरवी करने पर विपक्षियों पर हमले का आरोप, वकील ने कोतवाली में महिला सहित 4 के खिलाफ दी तहरीर, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के निकोमिन पुरवा गांव का मामला

➡श्रीनगर-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, उत्तराखंड में इसी माह लागू करेंगे UCC, मंत्रीमंडल ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया, हम व्यक्ति के सिए एक समान कानून होगा, राज्य को मिलने जा रही है UCC की सौगात-CM, 2022 के चुनाव में हमने वादा किया था

➡सोनभद्र-कार और बाइक की आमने सामने हुई टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, एक गंभीर घायल, घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, जुगैल क्षेत्र के गुलिरहवा नदी के पास की घटना

➡सोनभद्र-पुलिस ने 4 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज, नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर किया था वायरल, आरोपी, परिवार के लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-साइबर क्राइम सेल को मिली बड़ी सफलता, धोखाधड़ी से गई लाखों की रकम वापस कराई, तीन लाख 25 हज़ार की रक़म वापस करवाई, फर्जी ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर धोखाधड़ी, दोगुना मुनाफे का झांसा देकर की थी जालसाज़ी, 4 लाख रुपए की पीड़ित महिला से हुई थी ठगी, महिला के पैसे साइबर क्राइम सेल ने वापस कराए

➡बस्ती में प्रेमिका के लिए मुस्लिम युवक बना हिंदू, युवक ने हिंदू रीति रिवाज से की प्रेमिका अनु से शादी, हिंदू वादी नेता ने दोनों से करवाया घाट पर स्नान, शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने लिए 7 फेरे, नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है प्रेमी सद्दाम

➡वाराणसी-बिरयानी खाने के दौरान जमकर मारपीट, दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे, युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का लगा आरोप, मारपीट में एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना, सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया का मामला

➡मेरठ -बीजेपी सांसद अरुण गोविल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘सामाजिक विकृतियों से पारिवारिक अपराध हो रहे’ , ‘वेस्ट यूपी में सबसे कम रामायण पढ़ने का प्रचलन’, क्यों ना हम “घर-घर रामायण” को पहुंचाए- गोविल, मैं संसद के ऑफिस में PM मोदी से मिला- गोविल, ‘इस अभियान से पारिवारिक कल्याण का संदेश जायेगा’, 15 जनवरी को पीएम का संदेश हमे मिला- अरुण गोविल, रामायण की 11 लाख प्रतियां निःशुल्क देंगे- अरुण गोविल

➡बदायूं -दबंगों ने मकान की बुनियाद उखाड़ कर फेंकी, पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस में की शिकायत, पीड़ित का आरोप लाठी डंडे लेकर धमकाते दबंग, दबंगों द्वारा बुनियाद उखाड़कर फेंकने का वीडियो वायरल, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के हमूपुर चमरपुरा का मामला

➡अयोध्या -बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, कार एक्सीडेंट में टूटे बिजली के खंभों की नहीं सुध , 15 दिन पहले टूटे 2 विद्युत पोल अबतक सही नहीं, विद्युत पोल सही न होने से कई घरों की बत्ती गुल, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं, ग्रामीण परेशान, मिल्कीपुर तहसील के झबरा मठिया गांव का मामला

➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, संविधान ही हमारा गौरव है, लोकतंत्र ही भारत की पहचान

➡जालौन-BJP नेता के द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने मामला, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल, मौके से साक्ष्य संकलन कर दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश, BJP नेता ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर का मामला

➡लखनऊ-रेलवे का नगर निगम पर 60 करोड़ का सर्विस चार्ज बकाया, नगर निगम के 1 करोड़ से अधिक के 86 टैक्स बकाएदार हैं, बड़े बकाएदारों में सरकारी विभाग भी शामिल,भेजा गया नोटिस, अवैध रूप से पोस्टर,होर्डिंग लगाने वालों पर कार्रवाई होगी तेज, पोस्टर चिपकाने,पेंटिंग कर प्रचार करने वालों पर लगेगा जुर्माना

➡दिल्ली -बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ली बैठक, बीजेपी उम्मीदवारों और सांसदों की साथ की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,चुनाव प्रभारी भी मौजूद, बैठक में चुनाव जीतने के लिए बनाई गई रणनीति, कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने के दिए निर्देश, संकल्प पत्र को जनता के बीच जाकर बताने को कहा

➡दिल्ली-उत्तराखंड CM पुष्कर धामी दिल्ली में करेंगे प्रचार, 2 दर्जन से ज्यादा चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, 22 जनवरी से दिल्ली में करेंगे प्रचार की शुरुआत, लक्ष्मी नगर और पटपड़गंज में करेंगे चुनाव प्रचार, कई सीटों पर भी प्रचार कार्यक्रम किए जा रहे तय, 22 विधानसभाओं में बड़ी संख्या में है उत्तराखंड के वोटर

➡दिल्ली-विदेशी मीडिया ने जानी प्रयागराज महाकुंभ की भव्यता, नई दिल्ली में विदेशी पत्रकारों को दी गई जानकारी, दुनिया भर में महाकुम्भ 2025 का व्यापक प्रचार-प्रसार, विदेश मंत्रालय,यूपी सरकार द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम, 1.5 मिलियन विदेशी पर्यटकों के शामिल होने का अनुमान, आर्थिक और विकास की दिशा में योगदान देगा महाकुम्भ, महाकुम्भ 2025 में 13 अखाड़ों की हो रही भागीदारी

Related Articles

Back to top button