GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : शाहपुर बाजार जाते समय दबंगों ने व्यक्ति पर किया हमला, बाइक क्षतिग्रस्त

परसपुर (गोंडा): शाहपुर बाजार दवा लेने जा रहे एक व्यक्ति पर दबंगों ने रास्ते में रोककर हमला किया और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना थाना परसपुर क्षेत्र के रामपुर गन्ना तौल केंद्र के पास हुई।
पीड़ित लखन लाल मिश्रा पुत्र बृजनंदन मिश्रा, निवासी ग्राम केसरी पुरवा सरैया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 18 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे वह दवा लेने के लिए शाहपुर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर गन्ना तौल केंद्र के पास देवेश कुमार ओझा पुत्र रमेश चंद्र ओझा , संजय ओझा पुत्र राजाराम और दीपू पुत्र त्रिवेणी मिश्रा निवासी शुक्लन पुरवा बरतरा ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हॉकी से उनकी बाइक पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के बाद आरोपी जानमाल की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना देखी । उन्होंने बताया कि आरोपी क्षेत्र में दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
इस घटना के संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित लखनलाल मिश्रा पुत्र बृजनंदन मिश्रा की तहरीर पर नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button