उत्तरप्रदेश
Trending

ब्रेकिंग न्यूज़.. 18.01.2025

5 लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम फरार….

गुड्डू मुस्लिम, जो कि विधायक हत्याकांड के गवाह की हत्या में शामिल था, एजेंसियों को चकमा देकर 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई चला गया।

उसे पुलिस ने फरार घोषित किया था और उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

गुड्डू मुस्लिम, माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी सहयोगी था।

इस बारे में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यूपी पुलिस को सूचना साझा की है, जिसके बाद उसकी तलाश तेज़ कर दी गई है।
🚨 ऋषिकेश की राजनीति में नया मोड़! 🚨

ऋषिकेश निकाय चुनाव में प्रत्याशी अब जीत के लिए अपना हथकंडा अपनाने लगे हैं।

जनता को रिझाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोक गायकों को बुलाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। 🎤

हाल ही में, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में एक बड़ा कार्यक्रम हुआ।

इस कार्यक्रम में गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी भी पहुंचे।
▶️….आगरा

➡हरिपर्वत पुलिस का बड़ा कारनामा
➡पकड़े गए बदमाश पर कार्रवाई की जगह चौकी से छोड़ा
➡पर्स छिनतई का लाइव सीसीटीवी फुटेज वायरल
➡दिनदहाड़े युवती से पर्स छीनने का सीसीटीवी वायरल
➡युवती ने नहीं छोड़ा पर्स तो खींचता ले गया बदमाश
➡लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा, युवती ने चप्पल से पीटा
➡भीड़ ने किया था पुलिस के हवाले, तहरीर न मिलने पर छोड़ा
➡पकड़े गए बदमाश को पीटते हुए चौकी ले गए थे लोग
➡पीटने का कारण न बताने,तहरीर न मिलने पर छोड़ा-पुलिस
➡दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए अब दोबारा पुलिस टीमें रवाना
➡सीसीटीवी के बाद दोनों की गिरफ्तारी की बात कह रही पुलिस
➡थाना हरिपर्वत विजय नगर कॉलोनी का मामला.

▶️...झांसी 

जिले के मोठ थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में एक कच्चा मकान गिरने से करीब 5 लोग मलबे में दब गए।

चीखपुकार सुनकर पड़ोसी और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े।

ग्रामीणों ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला।

घायलों को मोठ सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

इस हादसे में एक मासूम बच्चा, जो केवल एक माह का था, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल अस्पताल रिफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button