सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर अंतर्गत केशरी गंज में एस पी ने फीता काट कर नवीन चौकी केशरी गंज का शुभारंभ किया इस अवसर पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी लहरपुर सहित कोतवाली लहरपुर प्रभारी विजयेंद्र सिंह , तालगांव से एस एच ओ राय जी चौकी इंचार्ज लहरपुर सहित लहरपुर कोतवाली का पूरा स्टाफ लगभग उपस्थित था इस अवसर पर मीडिया कर्मी एवम् संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे ग्रामीणों ने हर्ष जताया एवम् शेखर सूत्रों से बात करते हुए कहा कि उक्त चौकी की स्थापना से न्याय विधा को मजबूत होने के साथ साथ हम सभी को जल्द न्याय मिलेगा सीतापुर से सत्य कुमार पांडेय की रिपोर्ट
हमारे साथ बने रहे www.shekhar News