उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें……….* 12.01.2025

➡प्रयागराज महाकुंभ 2025 का 13 जनवरी से आगाज, 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान होगा, पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह 5.03 बजे से होगी, पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के अवसर पर होगा, शाही स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.27 से शुरू होगा, सुबह 5.27 बजे से 6.21 बजे तक रहेगा ब्रह्म मुहूर्त, विजय मुहूर्त दोपहर 2.15 बजे से 2.57 बजे तक होगा, गोधूलि मुहूर्त शाम 5.42 बजे से 6.09 बजे तक होगा, महाकुंभ में 144 साल बाद बनेगा दुर्लभ शुभ संयोग

➡लखनऊ-लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, इनकी जो समस्या है सरकार निस्तारित करेगी, ‘लघु उद्योग का प्रदेश की GDP बढ़ाने में बड़ा योगदान’, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर भी बोले ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी, सपा,कांग्रेस सब स्वार्थ के लिए इकट्ठा होते हैं, इनको देश, प्रदेश की सुव्यवस्था से मतलब नहीं, केवल स्वार्थ के लिए कुर्सी पाने को लड़ रहे हैं

➡लखनऊ-बिजली पोल से तार काटकर चोरी करने वाले अरेस्ट, ट्यूबवेल की एलटी लाइन चोरी करने का आरोप, आरोपियों के पास से ट्यूबवेल का तार,वाहन बरामद, साहिल और इनामुल चोरी के आरोप में हुए गिरफ्तार, आरोपियों पर पहले से भी दर्ज है आपराधिक मुकदमे, लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज -महाकुंभ में कल्पवास करेंगी लॉरेंस पॉवेल जॉब्स, एप्पल सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी हैं लॉरेंस, 13 जनवरी से 29 जनवरी तक कल्पवास करेंगी , महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में ठहरेंगी, मकर संक्रांति पर संगम में स्नान करेंगी लॉरेंस पॉवेल

➡मिर्जापुर-दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत, चार लोग घायल, सभी घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल, ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरा गांव की घटना

➡बदायूं -गाड़ी के अंदर रखा मिला कटा हुआ सियार का मामला, वन विभाग की रेंज में मिला सिर, पैर कटा हुआ सियार, 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया मृत सियार का पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी लिए नमूने, दारोगा की गाड़ी में मृत सियार मिलने के बाद पहुंचे DFO, डीएफओ और रेंजर ने किया वन दारोगा का बचाव, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की कही बात

➡मेरठ-एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या का मामला, फरार हत्यारोपी नईम को कई राज्यों में तलाश रही पुलिस, दिल्ली,उत्तराखंड,महाराष्ट्र और राजस्थान में टीमें तलाश रहीं, सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देकर अपने भाई के घर पहुंचा था, संपत्ति के विवाद में सौतेले भाई मोईन के परिवार की हत्या की, पति-पत्नी और 3 बच्चियों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, शातिर हत्यारे नईम पर महाराष्ट्र में भी दर्ज हैं कई मुकदमे, 25 हज़ार के इनामी नईम को तलाश रही पुलिस की 4 टीमें, नामजद भाभी नज़राना, भाई तसलीम को पुलिस ने किया अरेस्ट, थाना लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में हुई था सामूहिक हत्याकांड

➡बांदा -संदिग्ध हालत में युवक ने की आत्महत्या, युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, घरेलू कलह बताई जा रही आत्महत्या की वजह, युवक घर में बने क्लीनिक में करता था दांतों का इलाज, कोतवाली नगर क्षेत्र के इंदिरा नगर का मामला

➡अमरोहा -आवारा सांड के हमले किसान की मौत, किसान अपनी बेटी के साथ खेत से घर लौट रहा था, किसान को आवारा सांड ने पटक-पटक मार डाला, किसान की बेटी ने भाग कर बचाई अपनी जान, ग्रामीणों ने प्रशासन से की आवारा सांड पकड़ने की मांग, कोतवाली गजरौला क्षेत्र के शिशोवली का मामला

➡बुलंदशहर-रेलवे ट्रैक का ट्रैक चेंजर की मोटर चोरी का मामला, पुलिस ने मोटर चोरी करने वाले 3 चोरों को पकड़ा, कब्जे से ट्रैक चेंजर मोटर का सामान बरामद, पैसे कमाने की मंशा से चोरी किया गया था मोटर, डीएफसीसी के अफसरों ने दर्ज कराया था मुकदमा, पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद किया गिरफ्तार , गुलावठी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡फतेहपुर -जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को पीटा, मारपीट में महिलाओं को भी आई गभीर चोटें, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जमकर पीटा, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, हथगांव क्षेत्र के धानी का पुरवा गांव का मामला

➡बुलंदशहर-लहसुन लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी अरेस्ट, 11 क्विंटल लहसुन बरामद, कैंटर, स्विफ्ट कार, तमंचे, कारतूस भी बरामद, 11 क्विंटल लहसुन की कीमत 44 लाख रुपये, ट्रक ड्राइवर नईम ने रची थी लूट की साजिश, कर्ज चुकाने के लिए रची थी लहसुन की लूट

➡मथुरा में मर्डर, सुसाइड की सनसनीखेज वारदात, पहले पति ने पत्नी की गला घोंटककर हत्या की, पत्नी की हत्या के बाद फंदे से लटककर दी जान, पुलिस-फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी,सुसाइड नोट मिला, प्राइवेट विद्यालय में अध्यापक था मृतक दीपक, सिलाई और ब्यूटी पार्लर का काम करती थी पत्नी, राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं पति-पत्नी, थाना हाईवे इलाके के कन्हैया कुंज का मामला

➡सहारनपुर -पुलिस ने एक दुकानदार को किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहा था दुकानदार, एसएसपी के निर्देशन में पुलिस ने की कार्रवाई, कब्जे से 4 गटटू, 15 गुच्छी चाइनीज मांझा बरामद, अभियुक्त मनीष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡लखनऊ -हिंदू समाज पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद का पुतला फूंका, महाकुंभ पर दिए गए बयान पर जताई नाराजगी, हजरतगंज थाने में तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की, गिरफ्तारी न होने पर महाआंदोलन की चेतावनी दी

➡लखनऊ-ई रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या कांड में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, 12 दिन पूर्व हुई ई रिक्शा चालक रिजवान की हत्या, शिया कॉलेज के पास गोली मारकर की गई थी हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलर ने 2 लाख में ली थी हत्या की फिरौती, प्रेमी ने प्रेमिका के पिता की हत्या का दिया था कॉन्ट्रैक्ट, मुख्य आरोपी आफताब ने दी थी कॉन्ट्रैक्ट किलर को फिरौती, कॉन्ट्रैक्ट किलर ने अनजान व्यक्ति की कर दी थी हत्या, प्रेमिका के पिता की जगह ई रिक्शा चालक की हत्या की, फोटो गलत मिलने के कारण रिजवान की हत्या कर दी थी

➡बदायूं -निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से गिरा लोहे का एंगल, रेलवे की ओएचई लाइन पर गिरा लोहे का एंगल, टला हादसा, ओएचई लाइन पर लोहे का एंगल गिरने से रूट हुआ प्रभावित, बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी का मामला

➡गोंडा-फर्जी लूट कांड का वजीरगंज पुलिस ने किया खुलासा, षड्यंत्रकारी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विवाद के चलते पत्नी के सिर पर किया था वार, पति ने परिजनों को फर्जी लूट की जानकारी दी थी, घायल पत्नी सोनी देवी का अस्पताल में चल रहा इलाज, वजीरगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का मामला

➡बाराबंकी -तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मसौली थाना क्षेत्र के पिपरौली मोड का मामला

➡कानपुर-पानी की किल्लत पर भड़के विधायक सुरेंद्र मैथानी, पाइनपाइन न जुड़ने पर अधिकारी से बोले विधायक, तुम्हारे घर की लाइन कटवा दूंगा-सुरेंद्र मैथानी, MLA मैथानी और एक अधिकारी के बीच का संवाद, घर की लाइन कटवा दूंगा समझ में आ जाएगा- मैथानी, ज्यादा दिमाग खराब हो गया है बदतमीज कहीं का-मैथानी, 8 दिन बाद भी नहीं जोड़ी गई थी टूटी पाइपलाइन

➡पौड़ी-अनियंत्रित बस 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, पौड़ी शहर से सटे केंद्रीय विद्यालय के पास हादसा

➡हरिद्वार-वाहन चेकिंग में पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, कोतवाली नगर ने सप्तऋषि बैरियर से गिरफ्तारी, कार से पुलिस ने अवैध शराब की पेटी बरामद की

➡रायबरेली-चाइनीज मांझे से सिपाही की मौत का मामला, सिपाही की मौत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर चलाया अभियान, कोतवाली प्रभारी ने पतंगों की दुकानों पर की चेकिंग, दुकानदारों को चाइनीज मांझे न बेचने की दी सलाह, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में चलाया अभियान

➡उत्तराखंड में रविवार को मौसम काफी खुशनुमा हुआ, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी से ठंड बढ़ी,तापमान गिरा, उत्‍तराखंड में नैनीताल, औली, चकराता में बर्फबारी, मसूरी और आसपास के इलाकों में जबरदस्‍त बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटे पहाड़ स्‍वर्ग से कम नहीं लग रहे, इसके साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा, नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी देखने को मिली

➡बाराबंकी -रामसनेहीघाट पुलिस ने 2 सगे भाई चोरों को पकड़ा, 2 सगे भाई चोरों को ग्राम बनी के पास से पकड़ा, कब्जे से चोरी की बैटरी, 600/-रुपये नकद, तमंचा बरामद

➡हमीरपुर -पुलिस द्वारा घूस मांगने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, राठ पॉलीटेक्निक के छात्रों ने घूस लेने का आरोप लगाया, छात्रों के विवाद में समझौते के बाद पुलिस ने मांगे रुपए, पुलिस ने कोतवाली बुलाकर छात्रों की करी थी पिटाई, आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की कर रहे मांग, राठ थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान का मामला

➡संभल -पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर किया हमला, घायल बुजुर्ग को कराया निजी अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने महिला सहित 3 लोगों पर दर्ज किया केस, थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव गंगा हटा का मामला

➡एटा-गणेश टैंट हाउस की दुकान पर चोरों ने बोला धाबा, दुकान से रात में चोरों ने टेंट का सामान किया चोरी, गेट का ताला तोड़ने के बाद बाउंड्री तोड़कर की चोरी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सकरौली थाना क्षेत्र के गांव इसौली का मामला

➡आगरा -बिल जमा न करने पर DVVNL ने गांवों की काट दी बिजली, कई गांवों की बिजली काटने से भड़के सांसद राजकुमार चाहर, DVVNL ग्रामीणों को धमका कर वसूली कर रहा, ‘DVVNL में कई ऐसे अधिकारी जो सरकार को बदनाम कर रहे’, ‘सरकार को बदनाम करने वाले अधिकारी किए जाएंगे चिन्हित’, ‘DVVNL द्वारा ग्रामीणों का शोषण नहीं रुका तो होगी कार्रवाई’

➡सीतापुर -तेज रफ्तार ट्रैक्टर, बाइक में जोरदार भिडंत, हादसे में दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत, लोगों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खैराबाद थाने के क्षेत्र के बेनीपुर का पूरा मामला

➡पौड़ी में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, अनियंत्रित बस डेढ़ मीटर गहरी खाई में गिरी , कई यात्री घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सत्याखाल मोटरमार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया

➡शाहजहांपुर-गांजे की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार, तस्वीरों के पास से 4 किलो 718 ग्राम गांजा बरामद, तस्करों के पास से 52,410 रुपए नकद बरामद, पुलिस को लंबे समय से थी तस्करों की तलाश, थाना सदर बाजार पुलिस ने की कार्रवाई

➡आगरा -विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, करंट लगने से युवक की हुई मौके पर दर्दनाक मौत, शटडाउन लेकर लाइन पर कार्य कर रहा था युवक, अचानक हाईटेंशन लाइन हुई चालू, हुआ हादसा, हादसे के बाद सब स्टेशन से अधिकारी, कर्मचारी फरार, परिजनों, ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम, इरादतनगर क्षेत्र के इनायतपुर विद्युत फीडर का मामला

➡लखनऊ-यूपी आदर्श व्यापार मंडल में प्री-बजट चर्चा का आयोजन, व्यापारियों ने आयकर व्यवस्था के सरलीकरण की मांग, व्यापारी,उद्योगपति,चार्टर्ड एकाउंटेंट,कर विशेषज्ञ शामिल, आयकर दाताओं को स्वास्थ्य बीमा,जीवन बीमा मिले, रिटेल सेक्टर के लिए रिटेल ट्रेड पॉलिसी लाए सरकार, ई-कॉमर्स की पॉलिसी देश में बहुत जरूरी, देश के नागरिकों की क्रय क्षमता बढ़ाना आवश्यक-गुप्ता

➡सहारनपुर -बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, बुजुर्ग को बंधक बनाकर हाथ पैर बांध की गई थी हत्या, बुजुर्ग व्यक्ति सेवा राम की हत्या कर की गई थी लूट, करोड़ों का सोना चांदी बदमाशों के कब्जे से हुआ बरामद, मृतक व्यक्ति को देहरादून से आई महिला मिलने आई थी, मिलवाने के बहाने महिला सहित 4 व्यक्ति घर में घुसे थे, बुजुर्ग की हत्या कर घर का सामान लूट कर हुए थे फरार, पुलिस ने हत्या करने वाले 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, लूट, हत्या की घटना में शामिल महिला अभी भी है फरार, थाना मंडी क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर की थी लूट

➡बुलंदशहर में गंगनहर में मिला अज्ञात शव, लापता 2 युवकों की तलाश के दौरान मिला शव, गंगनहर में कार गिरने से बहे थे कार सवार 2 युवक, रेस्क्यू के दौरान अब तक मिल चुके 2 अज्ञात शव, कोतवाली देहात क्षेत्र के वलीपुरा नहर का मामला

➡हमीरपुर -पुलिस द्वारा घूस मांगने के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, राठ पॉलीटेक्निक के छात्रों ने घूस लेने का आरोप लगाया, छात्रों के विवाद में समझौते के बाद पुलिस ने मांगे रुपए, पुलिस ने कोतवाली बुलाकर छात्रों की करी थी पिटाई, आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की कर रहे मांग, राठ थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान का मामला

➡अलीगढ़-ई बस चालकों ने विरोध में की काम बंद हड़ताल, 6 माह से मानदेय नहीं मिलने के विरोध में की हड़ताल, सारसोल स्थित डिपो में बसों को किया खड़ा, चालकों ने मानदेय नहीं मिलने तक हड़ताल की चेतावनी दी

➡बुलंदशहर में सर्दी में अकड़ गया बंदर, पुलिस ने अलाव जलाकर बचाई बंदर की जान, दारोगा, दीवान का बंदर की खिदमत करते वीडियो वायरल, छतारी क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो

➡बस्ती-छावनी पुलिस ने की छापेमारी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, 500 लीटर लहन समेत 3 भट्ठियों को किया नष्ट, छावनी थाना क्षेत्र नदी किनारे माझा का मामला

➡आगरा -पैर फिसलने से नदी में गिरा युवक हुई मौत, फसल की रखवाली के लिए गया था खेत , मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बसई अरेला क्षेत्र के गुर्जा रामजस का पूरा मामला

➡चित्रकूट-महिला, युवती का हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल, नशे में धुत महिला, युवती, युवक अश्लील हालत में पकड़े गए, नशे में धुत युवक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, गाड़ी पर लिखा “एडवोकेट,” जांच में जुटी पुलिस, महिला और युवती, युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, कर्वी कोतवाली थाना क्षेत्र देवांगना घाटी का मामला

➡लखनऊ-बिजली पोल से तार काटकर चोरी करने वाले अरेस्ट, ट्यूबवेल की एलटी लाइन चोरी करने का आरोप, आरोपियों के पास से ट्यूबवेल का तार,वाहन बरामद, साहिल और इनामुल चोरी के आरोप में हुए गिरफ्तार, आरोपियों पर पहले से भी दर्ज है आपराधिक मुकदमे, लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली-समोसे में कीड़ा निकलने से मचा हड़कंप, ग्राहक ने दुकान में पहुंचकर लगाया आरोप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, घटिया खाद्य पदार्थ बनाने का भी आरोप, वीडियो होने से फूड विभाग में मचा हड़कंप, शहर कोतवाली क्षेत्र के श्री राजस्थान स्वीट्स का मामला

➡संभल में एक दर्जन दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, अकर्म मोचन कूप,मस्जिद के पास की दुकानें होंगी ध्वस्त, SDM वंदना मिश्रा ने दुकानों को तोड़ने के निर्देश दिए, दुकान से संबंधित कागजात न होने पर होगी कार्रवाई, मस्जिद कमेटी अवैध दुकानों का ले रहीं थी किराया

➡फिरोजाबाद-सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला, फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा करने पर FIR दर्ज, रश्मि सिकेरा, मीना कुमारी पर मुकदमा हुआ दर्ज, राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार ने कराया मुकदमा दर्ज, तहसीलदार की जांच के बाद कई धाराओं में केस दर्ज, नेशनल हाईवे किनारे राष्ट्रीय विद्यालय के पास है जमीन

➡बाराबंकी -बिजली विभाग की टीम, पुलिस पर लगा अभद्रता का आरोप, रात में दूसरे के घर का पता पूछने के बहाने से घर में घुसे, गृह स्वामी अभिषेक ने घुसने का विरोध किया तो की अभद्रता, पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद, पीड़ित ने शिकायत ट्विटर के माध्यम से बाराबंकी पुलिस से की, नगर कोतवाली क्षेत्र के शहर मोहल्ले सिद्धार्थनगर का मामला

➡संभल -ट्रेन की चपेट में आया ग्रामीण हुआ घायल, पुलिस ने कराया सरकारी अस्पताल में भर्ती, हालात गंभीर देख किया हायर सेंटर रेफर, थाना धनारी क्षेत्र के गांव उधरनपुर का मामला

➡पौड़ी में 150 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, बस में सवार 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, बस हादसे में 18 घायल अस्पताल में भर्ती, CM धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों को मदद का दिया आश्वासन, पौड़ी शहर से देहलचौरी की ओर जा रही थी बस, सत्याखाल के पास अनियंत्रित बस खाई में गिरी

➡रूड़की-पशु चोरी मामले में वांछित गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में दबोचे आरोपी ने किया खुलासा, पुलिस ने आरोपी से एक वाहन भी किया बरामद, रुड़की के पिरान कलियर इलाके का मामला

➡ललितपुर-युवक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन, डंपर से कुचलकर हुई थी युवक की मौत, पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण, पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का किया प्रयास, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रजवारा गांव का मामला

➡बुलंदशहर-खेत में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, मां के डांटने पर घर से निकला था युवक विकुल, सिकंदराबाद कोतवाली में दर्ज हुई थी गुमशुदगी, आज गांव में क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव, नशे का आदि बताया जा रहा है मृतक विकुल, सिकंदराबाद के बिलसुरी का मामला

➡सहारनपुर -सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला कोबरा सांप, राहगीरों की मदद से घायल सांप को जंगल में छोड़ा गया, चिलकाना-गंदेवड मार्ग पर स्थित गंदेवड चौराहे का मामला

➡कौशाम्बी -ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती , शराब के नशे में बताए जा रहे बाइक सवार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेहपुर जनपद के निवासी है बाइक सवार, सैनी थाना के पथरावा NH2 की घटना

➡फ़िरोज़ाबाद-सड़क पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाहन से टकराने से मौत की आशंका, शिकोहाबाद नगर के प्रतापपुर चौराहे की घटना

➡कौशाम्बी -रिटायर्ड फौजी जय जनार्दन का हुआ अंतिम संस्कार, फौजी का नम आंखों से परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, आर्मी के जवानों ने ओढ़ाया तिरंगा, अर्पित की श्रद्धांजलि, गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के 4 लोग डूबे थे, हादसे मे 1 को बचाया गया था, दो की मौत हो चुकी है, एक की तलाश अभी भी जारी है, कड़ा धाम थाना के बाजार घाट मे हुआ था हादसा

➡बदायूं -बिल्सी क्षेत्र में नहीं रुक रहा मिट्टी का अवैध खनन, दीननगर शेखपुर जंगल में हो रहा मिट्टी का खनन , पुलिस ने 3 ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में लेकर जांच शुरू की, बिल्सी क्षेत्र के दीननगर शेखपुर, बादशाहपुर का मामला

➡वाराणसी-पहली बार UP फुटबॉल प्रीमियर लीग का होगा आयोजन, IPL के तर्ज पर UP फुटबॉल प्रीमियर लीग का होगा आयोजन, 19-26 जनवरी तक होगा फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन, ऑक्शन में आज 6 फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों पर लगाई बोली, ऑक्शन में कुल 114 खिलाड़ी थे मौजूद

➡ललितपुर-अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी आग, आबादी क्षेत्र में आग लगने से मोहल्ले में हड़कंप, लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को दी सूचना, फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने का कर रही प्रयास, ललितपुर सिविल लाइन के नर्सिंग होम के पास का मामला

➡बदायूं-बिल्सी सब्जी बाजार में गंदगी का अंबार, लोग दुखी, प्रशासन की उदासीनता के चलते लग रहा गंदगी का अंबार , दुखी लोगों ने अधिकारियों से शिकायत कर लगाई गुहार, नगर पालिका परिषद निकट सब्जी बाजार का मामला

➡लखनऊ-तथाकथित बांग्लादेशियों को लेकर प्रदर्शन, राजाजीपुरम E ब्लॉक टैक्सी स्टैंड पर प्रदर्शन, कॉलोनी में बांग्लादेशियों के रहने का आरोप, सरकारी जमीनों पर झोपड़ी बनाकर रहने का आरोप, अशांति अराजकता गंदगी फैलाने का आरोप, CM- DM और नगर आयुक्त से करी गई मांग, बांग्लादेशियों से राजाजीपुरम मुक्त कराने की मांग, शैलेश बाजपेई और जन सेवा समिति ने करी मांग

Related Articles

Back to top button