उत्तरप्रदेशदिल्लीराष्ट्रीयलखनऊ

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, छह लोगों की मौत की खबर; 40 घायल।

आंध प्रदेश।
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगदड़ वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण केंद्र के पास मची, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना में 40 लोग घायल हुए हैं। घायलों को श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह से करीब 4000 श्रद्धालु तिरुपति में विभिन्न टिकट केंद्रों पर वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट के लिए कतार में खड़े थे। यह घटना तब हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टी पार्क में टोकन वितरण के लिए कतार में लगने के लिए कहा गया था।घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह इससे बेहद दुखी हैं और उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए उचित राहत उपाय सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा, मुख्यमंत्री ने घायलों को दिए जा रहे उपचार को लेकर अधिकारियों से फोन पर बात की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके। मुख्यमंत्री कल घायलों से मुलाकात करने के लिए तिरुपति का दौरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button