अयोध्याउत्तरप्रदेशगोंडा
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 07.01.2025

➡लखनऊ-यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले, अमित गुप्ता प्रमुख सचिव स्टाम्प बने, मनीष चौहान प्रमुख सचिव खेलकूद युवा कल्याण बने, आलोक कुमार से खेलकूद विभाग हटाया गया, मुथु कुमार स्वामी सचिव वित्त विभाग बने, के.विजयेंद्र पांडियन मंडलायुक्त कानपुर बने, बाल कृष्ण त्रिपाठी मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल , IAS विवेक मंडलायुक्त आजमगढ़ बने, अजीत कुमार मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बने, नरेंद्र प्रसाद पांडे सचिव नियोजन बने, डॉक्टर रूपेश कुमार महानिरीक्षक निबंधन के प्रभाव से अवमुक्त, लीना ज़ौहरी प्रमुख सचिव स्टॉम्प के प्रभार से मुक्त , यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले

➡लखनऊ-CM योगी का कल कानपुर दौरा प्रस्तावित, महिला विधायकों के सम्मेलन में होंगे शामिल, बिठूर में आयोजित हो रहा सम्मेलन, उत्तराखंड स्पीकर समेत कई मंत्री होंगे शामिल

➡लखनऊ-दिल्ली चुनाव को लेकर BSP अध्यक्ष मायावती की पोस्ट, दिल्ली चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होगा, BSP यह चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ेगी, उम्मीद है चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी, घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाए, मतदाता वोट का पूरी समझदारी से इस्तेमाल करें

➡लखनऊ-मिल्कीपुर उपचुनाव पर भाजपा प्रवक्ता की प्रतिक्रिया, मिल्कीपुर उपचुनाव की दूंदुभी बजी, भाजपा तैयार-त्रिपाठी , मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी- त्रिपाठी, अयोध्या जीत से पनपे सपा का अहंकार तोड़ेंगे-त्रिपाठी

➡लखनऊ-सपा की साइकिल यात्रा पर बोले राकेश त्रिपाठी, साइकिल के हैंडल पर कांग्रेस का हाथ होगा या नहीं-त्रिपाठी, विपक्ष के नेता के तौर पर अखिलेश यादव असफल-त्रिपाठी, सड़कों पर उतरकर कभी जन संघर्ष नहीं किया- त्रिपाठी, साइकिल यात्रा भी रस्म अदायगी होगी-राकेश त्रिपाठी, सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है- राकेश त्रिपाठी

➡लखनऊ-यूपी राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद की 59वीं बैठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ली बैठक, स्थायी संचालन समिति की 59वीं बैठक सम्पन्न, मंत्री रामकेश निषाद,प्रमुख सचिव अनिल गर्ग मौजूद रहे

➡लखनऊ में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, दीपक नाम के युवक ने खुद को आग लगाई, कैंटोमेन्ट गेस्ट हाउस के पास सुसाइड की कोशिश, पारिवारिक विवाद में किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने सिविल अस्पताल में युवक को कराया भर्ती

➡लखनऊ-ASUSI सर्वेक्षण के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र, PLFM,अनइनकॉरपोरेटेड सेक्टर के उद्यमों का सर्वेक्षण, सर्वेक्षणकर्ताओं के लिए मंडल स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, 16, 17,18 जनवरी को आयोजित होगा प्रशिक्षण सत्र

➡लखनऊ -आरटीओ कार्यालय में डीएम गंगवार ने मारा छापा , DM सूर्यपाल गंगवार ने अचानक RTO ऑफिस पहुंचे, RTO कार्यालय में दलालों की मिली थी शिकायतें-DM, डीएम के छापे से आरटीओ कार्यालय में मचा हड़कंप , डीएम लखनऊ के पहुंचते ही दलाल हुए फरार, ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा भी रहे मौजूद, RTO अफसरों को दलालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

➡लखनऊ -अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का उपचुनाव घोषित, यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम, 10 जनवरी से मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन, 17 जनवरी तक मिल्कीपुर सीट के लिए नामांकन, 18 जनवरी को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 20 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे नामांकन पत्र, 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को आएंगे नतीजे

➡लखनऊ -संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में मृत मिला युवक, मयंक अरोड़ा का होटल के कमरे में शव मिला, पंजाब के चंडीगढ़ का रहने वाला है मृतक मयंक, होटल सुशील लाउंज में कमरा लेकर था ठहरा, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस-फॉरेंसिक टीम, मौके से पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, थाना नाका क्षेत्र के होटल सुशील लाउंज की घटना

➡लखनऊ-यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, मिल्कीपुर में सपा का समर्थन करेगी कांग्रेस, सपा प्रत्याशी को कांग्रेस समर्थन करेगी

➡लखनऊ-महाकुंभ को देखते हुए रेलवे चलाएगा कुंभ स्पेशल ट्रेन , लंबे रूट की कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा, गुजरात,एमपी,प्रयागराज के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलेंगी , गुजरात के अहमदाबाद जंक्शन से चलेगी महाकुंभ स्पेशल, प्रयागराज होते हुए जंघई स्टेशन तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

➡लखनऊ-संदिग्ध परिस्थितियों में छोटे उर्फ छोटू की मौत मामला, मृतक की मां माया देवी ने 1 अगस्त को कराया था केस, शुभम लोधी और बऊवा लोधी पर कराया था केस दर्ज, मृतक की मां ने हत्या करने का लगाया था आरोप, पान मसाले में जहर देकर की गई हत्या-बिसरा रिपोर्ट, आरोपी शुभम लोधी और बऊवा को अरेस्ट कर भेजा जेल, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का था मामला

➡लखनऊ-यूपी सरकार और गूगल क्लाउड इंडिया में समझौता, मुख्य सचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता में MoU, किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जेमिनी-संचालित, गूगल क्लाउड इंडिया के वीसी ने किए हस्ताक्षर, किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा बड़ा कदम, यूपी ओपन नेटवर्क फॉर एग्रीकल्चर के लिए समझौता, किसानों को त्वरित,सटीक जानकारी होगी प्राप्त-मनोज

➡लखनऊ-सरोजनीनगर पुलिस टीम को मिली सफलता, पुलिस ने हैदर अली बेग को किया गिरफ्तार, आर्मी की वर्दी में लोगों से धोखाधड़ी करता था, महिला का यौन शोषण करने वाले शातिर अरेस्ट, आर्मी की वर्दी, फर्जी पहचान पत्र,कागजात बरामद

➡मुरादाबाद -नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान जमकर हंगामा, सपा MLA नासिर कुरेशी, सुरेंद्र विश्नोई के बीच झड़प, बैठक के दौरान सपा भाजपा के लोग आए आमने-सामने, हंगामे के चलते बोर्ड की मीटिंग को स्थगित किया गया, देहात क्षेत्र के विकास को लेकर शुरू हुआ था हंगामा

➡फर्रुखाबाद -थाना कादरी गेट पुलिस पर बर्बरता करने का आरोप, बुजुर्ग,उनकी 2 बेटियों को घसीटकर ले जाने का आरोप, पुलिसकर्मियों पर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का आरोप, बिना किसी जुर्म के घर पहुंचकर मारपीट करने का आरोप, फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र के मसेनी का मामला

➡रायबरेली-फिरौती के लिए युवक का अपहरण कर हत्या, युवक का अपहरण कर लखनऊ में की गई हत्या, 4 दोस्तों ने ही घटना को दिया अंजाम, मृतक मन्ना की कबाड़ की थी दुकान, मृतक के परिजानों से 4 लाख की डिमांग की थी, परिजनों ने दिए 50 हजार रुपए, युवक की हत्या की, फिरौती की रकम लेने के बाद भी युवक की हत्या, लखनऊ में शव फेंककर रायबरेली वापस आ गए आरोपी, 5 जनवरी को कार सवार 4 युवकों ने किया था अपहरण, कल लखनऊ में मृतक मन्ना का मिला था शव, आरोपी अवधेश, जितेंद्र, शहजादे व शोएब गिरफ्तार, शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की

➡बांदा -खेत गए किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत, पशुओं से बचाव के लिए खेतों में फैला रखा था करंट, तार के चपेट में आने के किसान की हुई दर्दनाक मौत, दूसरे के खेत से अपने खेतों में जा रहा था मृतक किसान, किसान के खेत में पैर रखते ही लगा करंट, मौके पर मौत, बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के कछार पुरवा का मामला

➡आगरा -वाइल्डलाइफ SOS ने 2024 में 1500 जानवरों का किया रेस्क्यू, आगरा,पड़ोसी शहरों से सफलतापूर्वक बचाए 1500 जंगली जानवर, वन्यजीवों की सुरक्षा में वाइल्डलाइफ SOS की महत्वपूर्ण भूमिका, बढ़ते शहरीकरण, और मानव अतिक्रमण से जानवरों को खतरा , जंगली जानवर प्राकृतिक आवास छोड़ने पर हो रहे मजबूर, वाइल्डलाइफ SOS ने 2024 में कुल 717 सरीसृप बचाए , इटावा से 25 अजगर के बच्चे, 9 मगरमच्छ बचाए, आगरा किले से 5 फुट लंबा रैट स्नेक को बचाया गया, 128 मोर सहित 250 से अधिक पक्षियों को भी बचाया

➡आगरा -आगरा पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान , ‘कई वेपन्स ऐसे जिनमें नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग हुआ’ , भारत अपनी सुरक्षा के प्रति हर तरह से सजग है-राजनाथ, DRDO में सीनियर वैज्ञानिकों से हुई पर्सनल मीटिंग-राजनाथ , भारत को किसी से डरने की जरूरत नहीं- राजनाथ सिंह, ‘गृहमंत्री के नेतृत्व में नक्सलवाद के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई’

➡मथुरा-दो पक्षों में पथराव का वीडियो हुआ वायरल, मामूली कहासुनी को लेकर पथराव, फैलाई दहशत, लोगों ने घरों की खिड़कियां,दरवाजे बंद कर बचाई जान, पुलिस को देख मौके भागे पथराव करने वाले लोग, पुलिस ने 8 नामजद 7 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, शहर कोतवाली इलाके के झींगुरपुरा मोहल्ले का मामला

➡रायबरेली-नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, NTPC में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से कर रहे थे ठगी, गिरफ्तार अभियुक्तों पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने का आरोप, दो युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पुलिस ने लक्ष्मीकांत, विपिन व प्रीतम को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार तीनों आरोपी ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले, डीह थाना पुलिस ने की तीनों की गिरफ्तारी

➡उन्नाव-बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान , महाकुंभ में देश- विदेश से लोग आ रहे- साक्षी महाराज, 40 से 50 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगाने आ रहे- साक्षी , दुनिया का सबसे बड़ा मेला हो रहा है- साक्षी महाराज, ‘भारत की एकता को देखकर जिहादी टाइप के लोग बौखला गए’

➡सुल्तानपुर-मंत्री आशीष पटेल द्वारा लगाए आरोप पर बोले पवन सिंह , आशीष पटेल बात का बतंगड़ बना रहे- पवन सिंह चौहान, मुद्दे कुछ होते हैं उछाल कुछ और दिए जाते है-पवन सिंह , मंत्री आशीष पटेल आवेश में बोल गए- पवन सिंह चौहान, संतुलित भाषा में पीसी कर किया डैमेज कंट्रोल- पवन सिंह, वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति के सभापति हैं पवन सिंह

➡बाराबंकी -बाराबंकी में भाई ने भाई की निर्मम हत्या की, ज़मीन बंटवारे के बाद नींव खोदते समय विवाद, सिर पर फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतारा, हत्या करने के बाद हत्यारोपी परशुराम मौके से फरार, पुलिस टीम हत्यारोपी परशुराम की तलाश करने में जुटी, सफदरगंज थाना क्षेत्र के झलिया गांव की घटना

➡हापुड़ – स्कूल में रील बनाने वाली 3 टीचरों पर गाज गिरी, BSA ने भारत समाचार की खबर का संज्ञान लिया, रील बनाने वाली तीनों टीचरों को निलंबित किया गया, स्कूल में पढ़ाई छोड़ रील बनाने में व्यस्त थी 3 टीचर, गाने पर झूम रही तीनों टीचरों का वीडियो हुआ था वायरल, नगोला प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा वायरल वीडियो

➡आगरा -आगरा में गारमेंट्स व्यवसायी पर फायरिंग, गारमेंट्स व्यवसायी पर की जमकर फायरिंग, कार में बैठकर आए युवक, ताबड़तोड़ की फायरिंग, फायरिंग करते युवकों का CCTV वीडियो वायरल, दुकान बंद कर घर जा रहा था पीड़ित व्यवसायी, राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे है युवक, व्यवसायी से युवकों की बताई जा रही रंजिश, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दबिश जारी, राजस्थान से युवकों की कार को कब्जे में लिया, थाना फतेहपुर सीकरी के मोहल्ला गोरा पाड़ा का मामला

➡संभल -प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच के बाद बावड़ी की खुदाई शुरू, दूसरे तल से गैस निकलने का मामला सामने आया था, ASI ने बावड़ी की खुदाई पर लगा दी थी रोक, जांच के बाद गैस के विषैली न होने की पुष्टि की थी, आज CRPF के कमांडेंट बावड़ी के निरीक्षण के लिए पहुंचे, सीआरपीएफ कमांडेंट ने क्षेत्र का किया निरीक्षण, चंदोसी थाना क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़ -पुलिस ने कई घटनाओं में शामिल 4 चोर किए गिरफ्तार, चोरों के कब्जे से पुलिस ने 22000 की नगदी की बरामद, चोरों के कब्जे से 10 कुंतल बजनी लोहे का माल बरामद, हरदुआगंज पुलिस ने कई घटनाओं में शामिल 4 चोर पकड़े

➡लखनऊ-सीएम योगी ने स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश, मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारियों की समीक्षा, महाकुंभ में स्वास्थ्य टीमें लगातार करें भ्रमण-सीएम, लोगों का हाल जाने,जरूरत हो तो इलाज कराए-सीएम, तेज ठंड में आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा के हों इंतजाम, जांच या दवाओं की उपलब्धता,सब चाक-चौबंद हो-सीएम

➡कानपुर-कानपुर से अत्यंत विचलित कर देने वाला दृश्य , शहीद कैप्टन सुधीर यादव का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचा , गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश में हुए थे शहीद, पत्नी ने रोते हुए चिट्ठी कैप्टन सुधीर के शव के पास रखी , शहीद की जज पत्नी ने कहा प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना, शहीद की पत्नी ने चिट्ठी में लिखा We Are Proud Of You

➡गाजीपुर-बिहार, ग़ाज़ीपुर के सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, हाईकोर्ट द्वारा रविवार को आयोजित हुई थी भर्ती परीक्षा, स्वाट, सर्विलांस और कोतवाली की टीम ने 4 को अरेस्ट किया, सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों को राय कॉलोनी से किया गिरफ्तार, पकड़े गए 4 ससदस्यों में से 3 गाजीपुर के और एक बिहार का

➡सहारनपुर -टेम्पो चालकों और बस कंडक्टर के बीच मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, सवारी बैठाए जाने को लेकर हुआ जमकर झगड़ा, कोतवाली देहात के चिलकाना बस स्टैंड का मामला

➡बागपत-भाकियू कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन, गन्ना मूल्य समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन, डीएम के नाम एसडीएम कों सौंपा ज्ञापन

➡सीतापुर -आवासी कॉलोनी में बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग, ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने से इलाके में मचा हड़कंप, रामकोट थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का पूरा मामला

➡रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नगरुमऊ गांव की घटना

➡सोनभद्र-दुष्कर्म के दोषी लालबहादुर को 20 वर्ष की कठोर कैद, दुष्कर्म के दोषी लालबहादुर पर 55 हजार रूपये अर्थदंड, अर्थदंड की धनराशि में से 40 हजार पीड़िता को मिलेगी , 9 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म का मामला

➡अम्बेडकरनगर-मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, बकरी के द्वारा पेड़ का पत्ता खाने को लेकर विवाद, विवाद के दौरान हुई मारपीट में घायल हुआ था युवक, लखनऊ के अस्पताल में हुई 20 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों पर मुकदमा किया दर्ज, टांडा कोतवाली क्षेत्र के चिंतौरा पठनहिया गांव का मामला

➡कानपुर -गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला गैंगस्टर-12 गाड़ियों के काफिले के साथ निकला गैंगस्टर, गाड़ियों का काफिला निकालकर मनाया बर्थडे , काली फिल्म,बिना नंबर की गाड़ियों की कतार लगी, हूटर बजाते DCP साउथ ऑफिस के पीछे पहुंचा काफिला, गैंगस्टर और साथियों ने हूटर बजाकर किया जमकर स्टंट, रील बनवा रहे युवक पर दो दर्जन से अधिक केस दर्ज है, आरोपी अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी अजय के घर पर दबिश दी थी, तो वह छज्जे पर लटक गया,सुसाइड की धमकी दी
, आरोपी ने खुद के सिर पर ईंट मारकर घायल किया

➡चित्रकूट -सरिया से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रैक्टर में दबकर ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत, नेशनल हाईवे 35 खोह के पास हुआ बड़ा हादसा

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान, झांसी पोस्टमार्टम हाउस के वायरल वीडियो का मामला, , अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, 2 व्यक्ति शव को घसीटते हुए दिखाए दिए थे, दोनों व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं है , दोनों दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश

➡सीतापुर -तेज रफ्तार के चलते भीषण सड़क हादसा, हादस में एक की दर्दनाक मौत, 1 घायल, पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे के बाद पिकअप रोड पर पलटी, पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, संदना थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡बरेली-जेवर ठगने वाले बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटे की मौत का डर दिखाकर जेवर ठगने वाला अरेस्ट, 4 जनवरी को बेटे की मौत का डर दिखाकर ठगी की थी, पूजा करने के बहाने वादी की मां-भाभी से की थी ठगी, 7 लाख रुपए के जेवर की बाबा विनय ने ठगी की थी, आरोपी के पास से 7 लाख के जेवर किए बरामद, हरदोई जिले से की बाबा विनय कुमार की गिरफ्तारी

➡महराजगंज -भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत बढ़ी चौकसी, सशस्त्र सीमा बल के डीजी ने लिया जायजा, बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

➡चित्रकूट -पेपर देकर घर लौट रही छात्रा से शोहदों ने छेड़छाड़ की, विरोध करने पर शोहदों ने छात्रा को रास्ते में रोककर पीटा, शोहदों का रवैया देखकर छात्रा को लगा सदमा, इलाज जारी, जिला अस्पताल सोनेपुर में छात्रा का इलाज चल रहा है, चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡झांसी-शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटने का मामला, पुलिस ने मामले में दो युवकों पर मुकदमा किया दर्ज, CMO की तहरीर पर श्याम सुंदर शर्मा सहित 2 पर केस, नाववाद पुलिस आरोपी श्याम सुंदर की तलाश में जुटी, झांसी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर का वीडियो हुआ था वायरल

➡औरैया में ट्रैक्टर से ट्रॉली निकल कर खाई में गिरी, हादसे में करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल, ट्रैक्टर से अंतिम संस्कार करने नदी पर गये थे लोग, सदर कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ घाट के पास का मामला

➡शाहजहांपुर-पिता ने बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या की, प्रेम-प्रसंग के चलते पिता ने बेटी की हत्या की, बेटी की हत्या कर आरोपी पिता मौके से फरार, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जांच की शुरू, थाना परौर के गढ़ी गांव की घटना

➡गोंडा -नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का बयान, हम लोग मिल्कीपुर चुनाव जीतेंगे- माता प्रसाद , हमको जनता चुनाव नहीं हराती है- माता प्रसाद, हमको अधिकारी चुनाव हराते हैं- माता प्रसाद, मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप -माता प्रसाद, आशीष पटेल को सरकार से निकाल देना चाहिए-माता प्रसाद

➡दिल्ली-आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP एक जैसा ही प्रचार कर रही है- संजय, BJP सीएम आवास को लेकर झूठ बोलती है-संजय, बीजेपी एक गाली गलौच पार्टी है- संजय , 27 करोड़ के राजमहल में राजा रहते है-संजय, हम लोग राजा का राजमहल देखने चलेंगे-संजय, कल राजा का राजमहल देखने चलेंगे- संजय

➡दिल्ली-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, दिल्ली चुनाव की घोषणा का स्वागत, चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, BJP दिल्ली के समग्र विकास को कटिबद्ध

Related Articles

Back to top button