अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडालखनऊसीतापुर
Trending

दोपहर 2.00 बजे की बड़ी खबरें……….* 04.01.2025

➡लखनऊ- लखनऊ-अयोध्या रोड पर रोजाना 8 वजहों से जाम, यातायात विभाग के सर्वे में जाम को लेकर खुलासा, अंडरपास के डिजाइन में गड़बड़ी, बिजली पोल जाम की वजह, 3 से 4 लाख वाहन लखनऊ-अयोध्या रोड पर रोज चलते हैं, कमता तिराहा, चिनहट तिराहा, BBD कट पर लगता है जाम, मटियारी कट, तिवारीगंज कट, मर्सिडीज कट पर लगता है जाम, कमता चौराहे का आईलैंड छोटा कर हाईवे चौड़ा किया जाएगा

➡लखीमपुर- PWD CD वन में JE महेंद्र यादव का कारनामा, बिना मरम्मत कार्य कराए लाखों का बिल बना दिया, AE के भी फर्जी दस्तखत करने का JE पर गंभीर आरोप, बिल जब अकाउंटेंट के पास पहुंचा तब मामला पकड़ा गया, XEN की जांच में मरम्मत कार्य के नाम पर 5 लाख का फर्जीवाड़ा, JE महेंद्र यादव को डिवीजन कार्यालय में सम्बद्ध किया गया, फर्जी बिल लगाने वाले JE महेंद्र डिवीजन कार्यालय से सम्बद्ध

➡आगरा- लखनऊ में 5 लोगों की निर्मम हत्या का मामला, पुलिस को बेटियों के नाम मिली बदर की वसीयत, 24 फरवरी को एत्मादपुर तहसील में की थी वसीयत, बेटे ने की थी पिटाई तब बदर ने उठाया था कदम, 50 गज जमीन का मकान बदर ने बेटियों के नाम किया था, इस बात से नाराज अरशद पिता बदर को पीटता था, एत्मादपुर इलाके के इस्लामनगर में है बदर का मकान.

➡मुरादाबाद – एसटीएफ और हाथरस पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अपहरणकर्ताओं से पुलिस की हुई मुठभेड़, अपहरणकर्ता विशाल गोली लगने से घायल, जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर को सकुशल बरामद किया, अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद किया गया, घायल बदमाश को हायर सेंटर रेफर किया गया, सिविल लाइन क्षेत्र के नंदन स्वीट्स के पास हुई मुठभेड़, मुरादाबाद फिरौती की रकम लेने आए थे बदमाश.

➡मेरठ- साइबर अपराधियों को कमीशन पर दिया बैंक खाता, कमीशन पर बैंक खाता देने वाला आरोपी अरेस्ट, आरोपी के खाते में 4.50 लाख की रकम आई थी, साइबर अपराधियों ने पीड़ित से 28 लाख ठगे थे, रिटायर्ड सुरेश पाल को डिजिटल अरेस्ट कर की थी ठगी, पीड़ित से कई खातों में ट्रांसफर कराए गए थे पैसे, साइबर सेल की टीम ने आरोपी को हरियाणा से दबोचा, कंकरखेडा निवासी एयर फोर्स से रिटायर्ड सुरेश से हुई थी ठगी.

➡हमीरपुर – हमीरपुर में युवक ने की आत्महत्या, आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो वायरल की, मेरी पत्नी और सास को कड़ी से कड़ी सजा मिले-युवक, आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाकर वायरल की, पत्नी युवक से झगड़ा कर चली गई थी मायके, घरेलू कलह से युवक मानसिक रूप से था परेशान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा जांच की शुरू
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव का मामला.

➡पीलीभीत- एसडीएम ने रेत में राख मिलाने वालों का किया भंडाफोड़, स्टोन क्रेशर पर रेत में राख मिलाने का चल रहा था खेल, ग्रामीणों की शिकायत पर SDM ने छापामार मारकर पकडी राख, बड़े स्तर पर स्टोन क्रेशर पर की जा रही थी राख की मिलावटखोरी, एसडीएम ने रेत का नमूना जांच के लिए लैब में भेजा, रात के अंधेरे में रेत में मशीनों से की जा रही थी मिलावटखोरी, अमरिया क्षेत्र के मुंडलिया गौसू एवरेस्ट स्टोन क्रेशर का मामला

➡नोएडा – नोएडा प्राधिकरण ने स्थापित किया वाटर एटीएम, नोएडा के सेक्टर 45 में स्थापित किया वाटर एटीएम , मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने किया उद्घाटन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड से कराया गया निर्माण, रोजाना मिलेगा 20 लीटर शुद्ध पानी,नहीं लिया जाएगा पैसे का चार्ज, अबतक नोएडा प्राधिकरण ने 6 वाटर एटीएम मशीन का निर्माण कराया , नोएडा प्राधिकरण ने सीएसआर फंड से कराया वाटर एटीएम का निर्माण

➡फर्रुखाबाद – सेवानिवृत्ति डॉक्टर जितेंद्र कुमार को दिखाया मृत , पेंशन को लेकर CMO ऑफिस के सामने लेटकर किया दंडवत, महीनों से डॉक्टर लगा रहा सीएमओ कार्यालय के चक्कर, पेंशन पोर्टल पर डॉक्टर को दिखाया गया मृत, पीएचसी जहानगंज में तैनात थे डॉक्टर जितेंद्र कुमार, जमीन पर लेटकर हाथ जोडने की फ़ोटो हो रही वायरल, फतेहगढ़ सीएमओ कार्यालय का मामला.

➡मेरठ- 24 साल से फरार गैंगस्टर ई-रिक्शा चलाता मिला, फोटो से मिलान कर गैंगस्टर को अरेस्ट किया गया, गैंगस्टर जेल से छूटने के बाद तारीखों पर नहीं हुआ था पेश, आरोपी पर 2001 में गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी, गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद फरार हुआ था आरोपी, कंकरखेड़ा पुलिस ने गैंगस्टर को गंगानगर क्षेत्र से किया अरेस्ट

➡संभल- सपा के असमोली विधानसभा अध्यक्ष ताहिर उल्लाह पर केस, ताहिर उल्लाह समेत तीन लोगों पर पुलिस ने लिखा मुकदमा, सपा नेता ने ही पार्टी के नेता समेत 3 लोगों पर लिखाई FIR, मारपीट और जान से मारने की धमकी मामले में मुकदमा दर्ज, मीटिंग में मारपीट, रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी, संभल में बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡मेरठ – मेरठ में बीटेक पानी पूरी वाली की पिटाई, पानी पूरी वाली तापसी, उसके भाई को पीटा, डंडों से पिटाई के बाद तापसी की चेन लूटी, 3 हमलावरों ने पिटाई की, मोबाइल भी लूटा, केवल मारपीट हुई, लूट की वारदात नहीं -पुलिस, दिल्ली-दून हाईवे पर रिसोर्ट के पास वारदात

Related Articles

Back to top button