ग़ाज़ियाबाद सेक्टर 23 में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य साईं पालकी निकली….

साईं बाबा की भव्य और दिव्य यात्रा का अभिनंदन किया गया जो की सेक्टर 23 संजय नगर हनुमान मंदिर से प्रारंभ किया गया, जिस के परिप्रेक्ष्य में साईं बाबा की यात्रा का मानवता संगठन के द्वारा संजय नगर चौक के जगदंबा स्टोर पर भव्य स्वागत कर बाबा की पालकी का भव्य श्रृंगार किया गया एवं बाबा की दिव्य और भव्य झाकी का पुष्प वर्षा द्वारा संगठन के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया एवं बाबा का मिठाई से भोग लगाया गया

इस मधुर एवं पावन बेला पर मानवता संगठन के संस्थापक मधुर गुप्ता, गौरव शर्मा,शोभित वर्मा, शिवम राणा,विशाल चौधरी वरुण गुप्ता,राजीव अमन,अनिता,सुनीता,संजय गुप्ता,ऋतु गुप्ता मयंक, आदि सभी बाबा के बच्चों भक्तों ने अभिनंदन किया बाबा से यहां प्रार्थना की गई की हम सब एकजुट होकर समस्त सेवक को सक्षमता दे या सशक्त करे और आपने आशीर्वाद se अभिभूत करें जिससे सभी भक्तों और सेवकों और संजय नगर निवासियों क़ो नव वर्ष शुभ हो समृद्धि और स्वास्थ्य उत्तम रहें और सभी प्यार से एक रहें नेक रहें,
