अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 31.12.2024

➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान, राहुल गांधी के वियतनाम दौरे पर बोले नरेंद्र कश्यप, कांग्रेस ने मनमोहन सिंह का अपमान किया है- नरेंद्र कश्यप, बाहर जाने की इतनी जल्दी क्यों राहुल गांधी- नरेंद्र कश्यप , न्यू ईयर मनाने थोड़ा बाद में चले जाते- नरेंद्र कश्यप, कांग्रेस को सिर्फ राजनीति से मतलब है- नरेंद्र कश्यप, अखिलेश यादव को सनातनियों से नफरत है- नरेंद्र कश्यप, धर्म के विरोध में सपा खड़ी है- नरेंद्र कश्यप , केजरीवाल द्वारा शुरू की गई योजना पर बोले, अरविंद केजरीवाल चुनावी हिंदू हैं- नरेंद्र कश्यप, चुनाव के समय ही इस योजना की याद क्यों- नरेंद्र कश्यप, पंजाब में इस योजना को क्यों नहीं लागू किया?- नरेंद्र कश्यप

➡लखनऊ – नव वर्ष को लेकर चला होटलों पर चेकिंग अभियान, बम स्क्वायड दस्ता के साथ लखनऊ पुलिस कर रही जांच, ताज होटल, रेनेसां समेत अन्य जगहों पर अभियान , गोमती नगर पुलिस ने सुबह से अभियान शुरू किया है

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, ठंड को लेकर अस्पतालों में व्यवस्था की गई है-पाठक, दवाइयां की किसी तरह की कोई कमी नहीं है-ब्रजेश पाठक, ठंड से होने वाली बीमारियों को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद है, सर्दी जुकाम बुखार लेकर व्यवस्था चाक चौबंद है-ब्रजेश पाठक, भव्य और दिव्य कुंभ बनाने के प्रयास किये गए हैं-पाठक, महाकुंभ को लेकर सारी व्यवस्थाएं वहां चाक चौबंद हैं-पाठक, आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोग आएंगे-पाठक, पिछले वर्ष राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी-ब्रजेश पाठक, इस बार 13 जनवरी को उसका वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा, नए वर्ष की सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं-ब्रजेश पाठक, नया वर्ष लोगों के लिए मंगलमय हो-ब्रजेश पाठक

➡लखनऊ – डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी यू-ट्यूब चैनल, फर्जी इंस्टाग्राम ID से मांगी जा रही है आर्थिक मदद, DGP की तरफ से SI ने साइबर थाने में FIR दर्ज कराई, जयपुर हादसे में मदद के नाम पर पैसे मांगे जा रहे थे, डीजीपी प्रशांत की फोटो लगाकर चलाया जा रहा एकाउंट, सब इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन ने दर्ज कराई है एफआईआर

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘काऊ मिल्क प्लांट’ नहीं खोल रही भाजपा- अखिलेश, भाजपा अपनी नकारात्मक सियासत को दर्शा रही- अखिलेश, कम से कम बच्चों के मुंह से दूध तो न छीनो – अखिलेश, किसान कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा – अखिलेश

➡लखनऊ – महाकुंभ को लेकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मैं सनातन धर्म के अनुयायियों से कहाना चाहता हूं-पाठक, ‘महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए कहना चाहता हूं’, रामलला के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी-पाठक, ‘13 जनवरी 2025 को अयोध्या में वर्षगांठ मनाई जाएगी’, यह तय किया गया है कि हर साल हम इसे मनाएंगे-पाठक, हम इस सालगिरह को चंद्र कैलेंडर के अनुसार मनाएंगे-पाठक, मैं सभी को इस उत्सव में आमंत्रित करना चाहता हूं-पाठक

➡लखनऊ – यूपी कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, कुंभ की सभी तैयारी पूरी हैं- जयवीर सिंह, निमंत्रण पत्र देने का काम चल रहा है- जयवीर सिंह, कुंभ में मल्टी लेवल की सुरक्षा का इस्तेमाल होगा, अखिलेश के निमंत्रण के सवाल खड़े करने पर बोले, अखिलेश के बयान से लगता है कि वो खुश नहीं हैं-जयवीर, अखिलेश के सीएम आवास की खुदाई पर बोले जयवीर, अखिलेश के घर के नीचे भी शिवलिंग है-जयवीर सिंह, अखिलेश यादव को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए-जयवीर सिंह, विपक्ष के लोगों को मैं कुंभ में आमंत्रित करता हूं-जयवीर सिंह, विपक्ष के लोगों को वहां आकर अपने पापों को धोना चाहिए-जयवीर , नये साल की मैं सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं-जयवीर

➡मुरादाबाद- गोकशी करने वाले आरोपी की भीड़ द्वारा की गई पिटाई, अस्पताल में इलाज के दौरान घायल आरोपी की हुई मौत, आरोपी को लोगों ने गोकशी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा था, पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल भेजा था, थाना मझोला इलाक़े के मंडी समिति परिसर का मामला.

➡चित्रकूट – रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल पर वूसली कराने का आरोप, एसपी ने रूट डाइवर्जन का प्रेस नोट जारी कर दिया था आदेश, SP अरुण कुमार सिंह ने भारी वाहनों के रूट में किया था बदलाव, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर लाखों की अवैध वसूली का लगाया आरोप, प्रत्येक वाहन से 100 और 200 रूपये की वसूली कराने का आऱोप, थाना प्रभारी पर सिपाही से प्रत्येक वाहनों से वूसली कराने का आरोप.

➡प्रयागराज – प्रयागराज में बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने किया शुभारंभ, नैनी में बायो CNG प्लांट का शुभारंभ किया , सीएम बायो CNG प्लांट का कर रहे निरीक्षण

➡रायबरेली- डीएम कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन, गांव के ही 1 दर्जन से अधिक लोगों के विरोध में प्रदर्शन, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई न करने का आरोप, स्थानीय पुलिस दबंगों को दे रही संरक्षण- ग्रामीण, दबंगों पर कार्रवाई न होने से ग्रामीण नाराज, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के बथुवाखास गांव की घटना

➡बरेली – 2024 में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान, अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को SSP ने किया सम्मानित, 87 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित, हत्या,लूट की घटनाओं का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित, एसपी दक्षिणी मुकेश मिश्रा,सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव सम्मानित

➡संभल-मस्जिद के सामने पुलिस चौकी पर विवाद, पुलिस चौकी पर सपा ने उठाए सवाल, मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण गलत-बर्क, किसी की पर्सनल जमीन पर बनाई जा रही चौकी-बर्क

➡कौशाम्बी – बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में लापरवाही, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार कार्यमुक्त, डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यमुक्त किया, चार दिन पहले ही उन्हें चेतावनी दी गई थी , जिला बचत अधिकारी मंतशा बानो को मिला चार्ज,जिला प्रोबेशन अधिकारी का चार्ज मिला, डीएम के सख्त एक्शन से विकास भवन में हड़कंप

➡बदायूं – बदायूं में दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई की, पुरानी रंजिश के चलते युवक को जमकर पीटा, लाठी-डंडों से दबंगों ने युवक को जमकर पीटा , दबंगों की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल, पीड़ित के भाई ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की, बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के कोठा गांव का मामला

➡वाराणसी – हनुमान जी पर ओपी राजभर के बयान का मामला, राजभर के दिए बयान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, दर्जनों की संख्या में जिला मुख्यालय पर एकजुट हुए सपा कार्यकर्ता, हनुमान जी का जाति प्रणाम पत्र बनवाने पहुंचे सपा कार्यकर्ता, हाथों में हनुमान जी का पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सपा कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ की नारेबाजी, हनुमान जी का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए करेंगे अप्लाई

➡गोरखपुर- 11वीं छात्रा की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, छात्रा के पिता ने शोहदों पर धक्का देने का आरोप लगाया, पिता को देख छात्रा के भागने के कारण हुआ हादसा-पुलिस, घटना के समय पिता साइकिल से ओवरब्रिज के नीचे से जा रहे थे, घटना के समय दो और छात्राएं थी पुलिस उनका पता लगाने में जुटी, ओवरब्रिज के नीचे एक संदिग्ध बाइक पुलिस को मिली, चौरी चौरा क्षेत्र के करमहा ओवरब्रिज का मामला.

➡मेरठ – भूमाफिया ने कब्जा ली स्वास्थ्य विभाग की सरकारी भूमि, 2022 में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए दी थी जमीन, सरकार से उपकेंद्र के लिए 30 करोड़ का बजट भी आवंटित है, कोर्ट में याचिका दायर करके माफिया ने खड़ा कर दिया है मकान, स्वास्थ्य विभाग ने केस दर्ज भी कराया, नहीं रुका अवैध निर्माण, ग्रामीण ने DM, CMO से की शिकायत, एक मंजिला घर का पटान जारी, मेरठ के अब्दुल्लापुर में प्रस्तावित है सरकारी जमीन पर केंद्र

➡हाथरस – गूगल मैप के भरोसे फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई एक और कार, गूगल मैप और NHAI की गलती की वजह से हुआ हादसा, 3 दिन में दुर्घटनाग्रस्त हुई तीन कार, जिम्मेदार बेखबर , भंडारा कार्यक्रम में कार सवार मथुरा के बरसाना जा रहा था , गूगल मैप के भरोसे भटके रास्ता,चढ़ गए निर्माणाधीन हाईवे पर , कुछ ही दूरी के बाद कार टकराई मिट्टी के बने अवरोधक से , कार हुई छतिग्रस्त, बरेली निवासी अरविंद कुमार हुए घायल, हादसों से NHAI अथॉरिटी के अधिकारी नहीं ले रहे सबक

➡हमीरपुर – भीषण ठंड में किसानों को खाद के लिए लगना पड़ रहा लाइन, किसान खाद के लिए लगाए हुए हैं देर रात से लंबी-लंबी कतार, खाद की किल्लत को लेकर लगातार किसान हो रहे परेशान, सुबह 5 बजे से किसान खाद के लिए खाद केंद्रों के बाहर, महिलाएं और छात्राएं भी खाद लेने के लिए लाइनों में लगी है , मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सहकारी खाद केंद्र का मामला.

➡नोएडा – जिला अस्पताल के बेसमेंट में बुजुर्ग महिला का मिला शव, रास्ता भटकने पर मां के साथ हॉस्पिटल के बेसमेंट में पहुंचा था बेटा, बेटा मां को छोड़कर अपनी पत्नी और बहन को बुलाने गया था, बेटा वापस आया तो बेसमेंट में मृत मिली बुजुर्ग मां, इलाज के लिए बेटे, बहु,बेटी के साथ हॉस्पिटल आई थी मृतका , शव को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं पर जांच में जुटी पुलिस, थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡देहरादून- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों की बैठक ली, देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्य सचिव ने बैठक ली, वाटर रिसाइकलिंग को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं, जलापूर्ति योजनाओं में वाटर रिसाइकलिंग अनिवार्य, मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य को भी निर्देश दिये हैं , नर्सिंग कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को लेकर निर्देश दिये, छात्र-छात्राओं को विदेशी भाषाओं का विकल्प देने के निर्देश दिये, उन्हें विदेशी भाषाएं सिखाने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे यूपी के BJP नेता, बीजेपी ने यूपी के नेताओं को दिल्ली में सौंपी जिम्मेदारी, यूपी के एक दर्जन से अधिक नेता दिल्ली में लगाए गए हैं, MP सतीश गौतम को मयूर विहार में प्रचार की जिम्मेदारी, MLC मोहित बेनीवाल को आउटर दिल्ली का जिम्मा मिला, मंत्री कपिल देव अग्रवाल को चांदनी चौक की जिम्मेदारी, सतीश शर्मा, भोला सिंह, संगम लाल गुप्ता की ड्यूटी लगी, OBC वर्ग को साथ लाने में लगे BJP ओबीसी मोर्चा के नेता

➡दिल्ली- पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को लेकर एक्स पर लिखा , दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को प्रतिमाह पैसे मिलेंगे, 18,000 रुपये प्रति महीने की सम्मान राशि दी जाएगी, अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद आशीर्वाद मिल रहा, दिल्ली के पुजारियों का जमकर आशीर्वाद मिल रहा है, 21 मंदिरों के पुजारी प्रार्थना, हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, किलोकरी गांव के शिव मंदिर में सभी पुजारी इकट्ठा होंगे, केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रार्थना करेंगे, जंगपुरा विधानसभा के 21 मंदिरों के पुजारी प्रार्थना करेंगे.

➡दिल्ली- AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं-केजरीवाल, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है-केजरीवाल, क्या मुझे गाली देने से देश का फ़ायदा होगा?-केजरीवाल, आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं-अरविंद केजरीवाल, गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है-केजरीवाल, आपने वहां पुजारियों,ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया?-केजरीवाल, चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है, आप अपने 20 राज्यों में इसे लागू करो-केजरीवाल, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?-केजरीवाल.

➡दिल्ली – पुजारी,ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर वार पलटवार जारी, अब आम आदमी पार्टी का पोस्टर चैलेंज जारी हुआ, अपने 20 राज्यों में ये लागू करके दिखाओ-केजरीवाल, पुजारी,ग्रंथी सम्मान योजना लागू कर के दिखाओ-केजरीवाल , केजरीवाल ने बीजेपी से कहा मेरी चुनौती स्वीकार करो

➡दिल्ली – दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट, आज पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन करूंगी-सीएम, करोलबाग स्थित गुरुद्वारा साहिब से रजिस्ट्रेशन करूंगी-CM, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करूंगी-सीएम

Related Articles

Back to top button