
➡लखनऊ- नववर्ष 2025 को लेकर लखनऊ में भव्य तैयारियां, नए साल को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह, लखनऊ में नए साल के मौके पर पार्कों में बढ़ेगी रौनक , आज और कल लखनऊ में रहेगा पुलिस का सख्त पहरा, नए साल के जश्न को लेकर देश की सीमा पर गश्त बढ़ेगी, नववर्ष को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 1 जनवरी को भी सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी , संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी, नए वर्ष के आयोजन स्थलों पर भी पुलिस पैनी नजर, आज की शाम से ऑपरेशन आल आउट चलेगा, सभी एसीपी,एडीसीपी और डीसीपी सड़कों पर दिखेंगे, ड्रोन कैमरों से भी रखी जाएगी आयोजन स्थलों पर नजर, लखनऊ में आज दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा , लखनऊ में 15 मार्गों पर लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों की नो एंट्री,जरूरी वाहनों को जाने की अनुमति.
➡लखनऊ- यूपी पुलिस ने सोमवार को वार्षिक रिपोर्ट जारी की, यूपी पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 217 अपराधी हुए ढेर, 7799 को लगड़ा कर पकड़ा, वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक के कई आंकड़े पेश किए गए , यूपी पुलिस ने गैंगस्टर के तहत अरबों की संपत्ति जब्त की, अपराधियों की 140 अरब से अधिक की सम्पत्ति जब्त की, 7546 अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर सजा भी दिलाई, 20 मार्च 2017 से 28 दिसम्बर 2024 तक 217 अपराधी ढेर, 20 मार्च 2017 से 28 दिसम्बर 2024 तक 217 अपराधी मुठभेड़ में ढेर किए गए, पुलिस ने 7799 बदमाश को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार किया, 17 पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान गवांनी पड़ी,1644 पुलिसकर्मी घायल हुए.
➡लखनऊ – मौसम विभाग ने कोल्ड डे की जारी की चेतावनी, उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आया, आज लखनऊ समेत 50 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी, अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी , अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट रहेगी,. अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट की जाएगी दर्ज, यूपी में दिन में कोहरा और रात में बढ़ेगी ठिठुरन.
➡लखनऊ- बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया शैक्षिक कैलेंडर , बेसिक शिक्षा के स्कूलों में करवा चौथ का अवकाश मिलेगा, सभी शिक्षकों को मिलेगा करवा चौथ का अवकाश, माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षिकाओं को अवकाश, स्कूलों में विवाहित शिक्षिकाओं को ही करवा चौथ का अवकाश , माध्यमिक स्कूलों में साल भर में मिलेंगे 119 छुट्टियां, माध्यमिक स्कूलों में शीत, ग्रीष्मकालीन कालीन अवकाश छोड़कर 30 छुट्टियां.
➡लखनऊ- अपना दल एस की 2 जनवरी को होगी बड़ी बैठक , पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल बैठक करेंगी, पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे महत्वपूर्ण बैठक, 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक, पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर घोषणा भी होगी , नए पदाधिकारी की घोषणा भी बैठक में होगी, पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर उस पर चर्चा होगी, बैठक में राष्ट्रीय और राज्य कमेटी के पदाधिकारी रहेंगे,. जिला और विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों को भी बुलाया गया, कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री आशीष पटेल भी रहेंगे मौजूद.
➡प्रतापगढ़- मांधाता में बीच बाजार हुए शमीम हत्याकांड का मामला, चेकिंग के दौरान पुलिस व हत्यारोपी के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस के रोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक आरोपी सुहैल के लगी गोली, एक अन्य आरोपी दिलशाद को भी पुलिस टीम ने पकड़ा, एक पिस्टल, एक तमंचा, दो कारतूस, खोखे व बाइक बरामद, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे, गोली से घायल आरोपी को चिकित्सकों ने किया प्रयागराज रेफर, शमीम की हत्या के बाद से फरार चल रहे थे हत्यारोपी, मांधाता थाना के निरंकारी भवन शिवरा के पास मुठभेड़.
➡रायबरेली- दबंगों के द्वारा युवक पर फायरिंग करने का मामला, पुलिस ने 3 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, फायरिंग से युवक के पैर में लगी थी गोली, उधारी का पैसा मांगने को लेकर हुआ था विवाद, पीड़ित घायल की तहरीर पर दर्ज हुई थी एफआईआर, शहर स्थित मस्तान नगर के पास की थी घटना , शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.
➡हापुड़- एसपी के आदेश पर चला ऑपरेशन पटाखा अभियान, पुलिस ने पटाखा बुलेट बाइक के खिलाफ चलाया अभियान, पटाखा फोड़ने वाली बुलेट बाइकों को पुलिस ने सीज किया, चेकिंग के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस ने काटे चालान, पुलिस ने 49 बाइकों को सीज किया,220 बाइकों के काटे चालान, एसपी की कार्रवाई से पटाखा बुलेट बाइक सवारों में मचा हड़कंप.
➡आगरा – बिल्डर प्रखर गर्ग पर एक और एफआईआर दर्ज, 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, पत्नी राखी नामजद, थाना लोहामंडी में धोखाधड़ी कूटरचित दस्तावेज की धारा में केस, बिल्डर प्रखर गर्ग ने जमीन में निवेश के नाम पर ली थी रकम, फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद बंद खाते के दे दिए चेक, साहित्य कुंज, एमजी रोड निवासी मुकेश जैन से हुई धोखाधड़ी, पत्नी के नाम से बनाई थी सारांश इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सिकंदरा में खाली जमीन को दिखा फोर्टिस हॉस्पिटल के साथ निर्माण , लंबे समय तक काम चालू न होने पर हुई फर्जीवाड़े की जानकारी, बिल्डर प्रखर गर्ग का फोर्टिस हॉस्पिटल से अनुबंध हो चुका था खत्म, प्रखर गर्ग के खिलाफ थाना कमला नगर, हरीपर्वत में भी केस है दर्ज, साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करने की कही बात, थाना लोहामंडी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.
➡संभल – फर्जी जमीन दिखाकर दारोगा की पत्नी से ठगी, दारोगा की पत्नी से 13 लाख रूपये की ठगी, फर्जी जमीन दिखा कर करा दिया था बैनामा, दरोगा की पत्नी की तहरीर पर 8 लोगों पर केस, थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी, संभल के बहजोई थाना क्षेत्र का मामला.
➡मथुरा- मंडी दुकान पर अवैध निर्माण करने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं, 6 नम्बर दुकान पर हुआ अवैध निर्माण अभी तक ध्वस्त नहीं, मंडी सचिव,सिटी मजिस्ट्रेट अवैध निर्माण पर साधे हुए हैं चुप्पी, अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभी तक कोई FIR नहीं, मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है अवैध निर्माण, सिटी मजिस्ट्रेट, मंडी सचिव की भूमिका सवालों के घेरे में.
➡आगरा – अतिक्रमण के खिलाफ फैक्ट्री ओनर एसोसिएशन ने की शिकायत , नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भी नहीं हटाया गया अतिक्रमण , औद्योगिक इकाई संख्या 53 से 57 तक फैला है अवैध अतिक्रमण, दर-दर भटकने को मजबूर फैक्ट्री मालिक, नहीं हो रही कोई कार्रवाई, नगर निगम से पूर्व पार्षद भी रह चुकी हैं फैक्ट्री मालिक प्रेमा वर्मा, नगर आयुक्त व महापौर के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई.
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर किया पोस्ट, चले आइए देवभूमि उत्तराखण्ड की शीतकालीन यात्रा पर-धामी, अगर आप किसी रमणीय स्थल की तलाश में हैं तो-धामी, इस सर्दी में किसी रमणीय स्थल की तलाश में हैं तो-धामी, तो लैंसडाउन आपका स्वागत करता है-सीएम धामी, यहां की हरी-भरी वादियां, शांत वातावरण से सुकून मिलेगा, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य मानसिक शांति का अनुभव कराएंगी, आपके दिल को सुकून और अविस्मरणीय अनुभव मिलेगा