गोंडा : प्रेमिका से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाया युवक, खुद को लगाई आग

परसपुर, गोण्डा : उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के अल्लीपुर खांडेराय निवासी शिवम् सिंह ने सोमवार को अपनी प्रेमिका से मुलाकात न होने के कारण खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर अवस्था में उसे गोण्डा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवम् सिंह का परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली उसकी बुआ के देवर की बेटी से प्रेम संबंध था। दोनों फोन पर बातचीत करते थे। जब यह बात लड़की के परिजनों को पता चली, तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया और लड़की का मोबाइल छीनकर उसे एक रिश्तेदार के घर भेज दिया। इससे दोनों का संपर्क पूरी तरह टूट गया। प्रेमिका से बातचीत और मुलाकात न हो पाने से परेशान शिवम् सिंह ने पेट्रोल और लाइटर लेकर लड़की के घर जाने का फैसला किया। वहां पहुंचकर उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। घटना से अफरातफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना के संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। युवक का इलाज गंभीर स्थिति में चल रहा है। फिलहाल, लड़की के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।